तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021: क्या हार की हैट्रिक के बावजूद प्लेऑफ में पहुंचेगी मुंबई, जानें क्या है क्वालिफिकेशन के समीकरण

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का दूसरा चरण यूएई में खेला जा रहा है जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम खिताबी हैट्रिक लगाने की अपनी राह से भटकती नजर आ रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने पिछले 2 सीजन में खिताब जीतकर अपनी ट्रॉफियों की संख्या 5 कर ली है और इस साल खिताब की हैट्रिक लगाने की ओर देख रही थी। इसके तहत कोरोना ब्रेक से पहले मुंबई की टीम ने अच्छी शुरुआत की और 7 मैचों में से 4 में जीत हासिल कर चौथे पायदान पर कब्जा बरकरार रखा। हालांकि जब यूएई में आईपीएल का दूसरा चरण शुरु हुआ तो मुंबई की टीम लय में नजर नहीं आयी और लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

और पढ़ें: अबुधाबी में लास्ट बॉल थ्रिलर के बीच हुई रिकॉर्ड की बरसात, जडेजा-नरेन के नाम हुए खास आंकड़े

मुंबई की टीम को पहले सीएसके, फिर केकेआर और रविवार को आरसीबी की टीम ने मात दी। इतना ही नहीं मुंबई की टीम को केकेआर और आरसीबी के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है जिसके बाद उसके नेट रन रेट पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। ऐसे में फैन्स के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या अब भी 5 बार की खिताबी चैम्पियन मुंबई की टीम प्लेऑफ में जगह बना पाने में कामयाब रहेगी।

और पढ़ें: CSK vs KKR: अबुधाबी में धोनी ने रचा इतिहास, दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ नाम किया बड़ा IPL रिकॉर्ड

प्लेऑफ में पहले ही क्वॉलिफाई कर चुकी है दिल्ली-चेन्नई

प्लेऑफ में पहले ही क्वॉलिफाई कर चुकी है दिल्ली-चेन्नई

उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम को इस सीजन खेले गये 10 मैचों में से सिर्फ 4 में ही जीत मिली है और उसका नेट रन रेट भी -0.551 पहुंच गया है, और 2018 के बाद पहली बार यह चैम्पियन टीम अंकतालिका में 7वें पायदान पर पहुंच गई है। 2018 में जह यह हुआ था तो मुंबई की टीम क्वालिफाई नहीं कर सकी थी। गौरतलब है कि आईपीएल 2021 के प्लेऑफ की रेस में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम क्वालिफाई कर चुकी है और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में प्लेऑफ के लिये बचे हुए 2 स्थान के लिये 5 टीमें रेस में नजर आ रही हैं। ऐसे में आइये प्लेऑफ के उन समीकरण पर बात करते हैं जिसके तहत मुंबई इंडियंस अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है।

अगर बचे हुए चारों मैच में जीत हासिल कर ले मुंबई

अगर बचे हुए चारों मैच में जीत हासिल कर ले मुंबई

मुंबई इंडियंस की टीम को लीग स्टेज पर अभी भी 4 मैच खेलने बाकी हैं, जिसमें उन्हें पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का सामना करना है। ऐसे में अगर मुंबई इंडियंस की टीम बचे हुए चारों मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब रहती है तो वो बिना किसी गणित के प्लेऑफ के लिये क्वालिफाई कर जायेगी। हालांकि यह करना आसान नहीं होगा क्योंकि आईपीएल के पहले हाफ में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम उसे मात दे चुकी है।

अगर एक और मैच में मिली हार तो मुश्किल हो जायेगी राह

अगर एक और मैच में मिली हार तो मुश्किल हो जायेगी राह

वहीं मुंबई इंडियंस की टीम को बचे हुए मैचों में अगर एक में भी हार का सामना करना पड़ता है तो नेट रन रेट खेल में आ जायेगा। एक हाल का मतलब है कि मुंबई इंडियंस की टीम अधिकतम 14 अंक हासिल कर सकती है और फिलहाल उसका नेट रन रेट इतना कम है कि वो 7वें पायदान पर खिसकी हुई है। ऐसे में मुंबई की टीम को बचे हुए मैचों में सिर्फ जीत नहीं हासिल करनी होगी बल्कि बड़ी जीत हासिल करनी होगी, ताकि नेट रन रेट में सुधार हो सके और जब नेट रन रेट खेल में आये तो उनकी टीम क्वालिफाई कर सके। हालांकि अगर मुंबई की टीम एक से ज्यादा मैच में हार जाती है तो उसके प्लेऑफ तक पहुंचने के रास्ते बंद हो जायेंगे क्योंकि वह तब सिर्फ 12 अंक ही हासिल कर सकेगी और अंकतालिका में 2 टीमों के 16 अंक होने के चलते 12 अंक के साथ क्वालिफाई कर पाना नामुमकिन है।

Story first published: Monday, September 27, 2021, 16:17 [IST]
Other articles published on Sep 27, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X