तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021: कोरोना से उबर कर फिट हुए किरण मोरे, मुंबई के बायोबबल में प्रवेश करने को तैयार

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के टीम पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के लिये टैलेंट स्काउट की भूमिका निभाने वाले किरण मोरे कोरोना वायरस से उबरकर फिट हो गये हैं और आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के बायोयबबल में प्रवेश करने को तैयार हैं। बुधवार को मुंबई इंडियंस ने इस दिग्गज खिलाड़ी के हेल्थ को लेकर फ्रैंचाइजी ने जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि 6 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के लिये टैलेंट स्काउट और विकेटकीपिंग कंसल्टेंट की भूमिका निभाने वाले 58 वर्षीय किरण मोरे कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये थे, जिसके बाद उन्हें 10 दिन के लिये क्वारंटीन कर दिया गया था।

बुधवार को मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से उनकी हेल्थ को लेकर ट्वीट किया है और लिखा,' किरण मोरे कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं और आइसोलेशन में हमारी मेडकल टीम की देख रेख में आइसोलेशन पूरा कर लिया है। वह 3 बार आरटी पीसीआर टेस्ट में नेगेटिव आ चुके हैं।'

और पढ़ें: IPL 2021: 'अब भी आते हैं उस हार के बुरे सपने', 2019 विश्व कप सेमीफाइनल की हार पर जडेजा ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई इंडियंस ने अपने अगले ट्वीट में बताया कि उनकी मेडिकल कंसल्टेशन टीम बीसीसीआई के साथ लगातार बात कर रही है और किरण मोरे को मुंबई इंडियंस के बायोबबल में प्रवेश करने को लेकर तैयार है। हमने बीसीसीआई की ओर से जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन किया है।

गौरतलब है कि बीसीसीआई की ओर से आयोजित किये जा रहे आईपीएल के 14वें सीजन का आयोजन बंद दरवाजों के पीछे अलग-अलग टीमों के बायोबबल के साथ किया जा रहा है। मुंबई इंडियंस की टीम फिलहाल चेन्नई में है और अभी यहां पर इसे एक मैच और खेलना है। सीएसके की टीम ने अब तक 4 मुकाबले खेल लिये हैं जिसमें से उसे 2 मैचों में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है।

और पढ़ें: PBKS vs SRH: चेन्नई में इतिहास रचने के करीब हैदराबाद, पंजाब का खराब फॉर्म जारी

आपको बता दें कि मंगलवार को दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

Story first published: Wednesday, April 21, 2021, 21:09 [IST]
Other articles published on Apr 21, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X