तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021 KKR vs MI: मुंबई की जबरदस्त वापसी, 10 रनों से जीता हारा हुआ मुकाबला

 IPL 2021 KKR vs MI, Match 5, LIVE Cricket Score, Match Updates, Live commentary

चेन्नईः इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सीजन में आज मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जबरदस्त वापसी करते हुए 10 रनों से यह मैच जीत लिया है। यह मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 152 रनों पर सिमट गई जिसके जवाब में केकेआर की टीम 142 रन ही बना पाई।

एक समय केकेआर आसान जीत की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा था लेकिन डेथ ओवरों में जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या और ट्रेंट बोल्ट ने कमाल करते हुए मुंबई इंडियंस को अविश्वसनीय जीत दिला दी। राहुल चाहर ने महत्वपूर्ण चार विकेट लिए जिसके चलते उनको मैन ऑफ द मैच दिया गया।

इस मुकाबले में भी नितीश राणा ने फिर से अर्धशतक लगाया लेकिन वह अहम मौके पर आउट हो गए। दूसरी और मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 56 रन बनाए और केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने 15 गेंदों पर पांच विकेट लिए।

IPL 2021: सूर्यकुमार ने पैट कमिंस पर लगाया 99m का छक्का, हार्दिक का रह गया मुंह खुलाIPL 2021: सूर्यकुमार ने पैट कमिंस पर लगाया 99m का छक्का, हार्दिक का रह गया मुंह खुला

इस मैच में केकेआर की टीम वही थी जो पिछले मैच में खेलने के लिए उतरी थी तो वहीं मुंबई ने एक अहम बदलाव किया है। उन्होंने क्रिस लिन की जगह पर क्वारेंटाइन पूरा कर चुके क्विंटन डिकॉक को उतारा।

इस मैदान पर खेलते हुए मुंबई इंडियंस को अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हराने में कामयाबी हासिल की थी।

IPL 2021 प्वाइंट टेबल अपडेट, पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में कौन कितना आगेIPL 2021 प्वाइंट टेबल अपडेट, पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में कौन कितना आगे

रिकॉर्ड की बात करें तो केकेआर की टीम मुंबई इंडियंस के सामने कहीं भी नहीं ठहरती है क्योंकि पिछले 4 सालों में कोलकाता की टीम ने मुंबई आधारित फ्रेंचाइजी के खिलाफ केवल एक ही गेम जीता है और 10 हारे हैं। ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो केकेआर, मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह मुकाबले ही जीत पाई है जबकि 21 में रोहित शर्मा एंड कंपनी को जीत मिली है।

दोनों प्लेइंग इस प्रकार हैं-

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (w), शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्ण, वरुण चक्रवर्ती

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), क्विंटन डी कॉक (W), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, मार्को जानसेन, राहुल चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रीत बुमराह

मैच से जुड़ी सभी हाईलाइट्स आप नीचे पढ़ सकते हैं-

11:50 PM

मैच का अंत: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास का एक बेहतरीन कमबैक किया. उन्होंने अपने छोटे टारगेट का बखूबी बचाव किया. दूसरी और केकेआर खेमों को कई सवालों के जवाब देने होंगे. टॉप ऑर्डर के बाद एक बार फिर से उनका मध्यक्रम बिखर गया. इयोन मोर्गन, शाकिब अल हसन और आंद्रे रसेल का ना चलना बैटिंग में टीम की मुख्य समस्या है.

11:47 PM

राहुल चाहर को मैन ऑफ द मैच दिया गया है.

11:41 PM

मुंबई इंडियंस ने साबित कर दिया कि वे पांच बार के चैम्पियन क्यों हैं.

11:17 PM

मुंबई की जबरदस्त वापसी, 10 रनों से जीता हारा हुआ मुकाबला.

11:14 PM

बोल्ट ने पैट कमिंस को भी बोल्ड कर दिया है. दो गेंदों में दो विकेट.

11:13 PM

तीसरी गेंद पर आंद्रे रसेल आउट हो गए. यहां से मुंबई जीत की दावेदार हो चुकी है. बोल्ट ने अपनी गेंद पर कैच लपका. रसेल ने बहुत ही खराब बैटिंग करते हुए 15 गेंदों पर 9 रन बनाए.

11:12 PM

दूसरी गेंद पर भी सिंगल!

11:11 PM

ट्रेंट बोल्ट अंतिम ओवर फेंकने आए हैं. पहली गेंद पर केवल एक सिंगल

11:09 PM

अंतिम गेंद भी डॉट-बॉल. अंतिम ओवर में 15 रनों की दरकार.

11:08 PM

5वी गेंद डॉट-बॉल. मुंबई मैच को आसानी से जाने नहीं देती.

11:07 PM

पहली चार गेंदों पर चार सिंगल आए हैं.

11:05 PM

19वां ओवर जसप्रीत बुमराह फेंकने के लिए आएं हैं

11:03 PM

इस ओवर से केवल 3 रन आए.

11:02 PM

क्रुणाल पांड्या की गेंद पर बुमराह ने ऊंचा कैच छोड़ दिया. रसेल को दूसरा जीवनदान मिला.

10:59 PM

ओवर समाप्त हुआ. 17 ओवर में 131 रनों पर 5 विकेट स्कोर

10:57 PM

फ्री हिट पर रसेल ने चौका जड़ दिया.

10:57 PM

बुमराह का क्लास ओवर. लेकिन नो-बॉल दे दी है. बुमराह ने गलत समय पर नो-बॉल दी.

10:54 PM

दिनेश कार्तिक अब बुमराह का सामना करते हुए.

10:52 PM

क्रुणाल पांड्या ने अपनी ही गेंद पर आंद्रे रसेल का कैच छोड़ दिया. लगता है जैसा मैच छोड़ दिया हो.

10:47 PM

कहानी में फिर से बदलाव आता हुआ. क्रुणाल पांड्या की गेंद को उड़ाने के फेर में शाकिब अल हसन आउट

10:45 PM

आज रसेल के बाद राहुल चाहर का दिन है. राहुल को चार ओवर में चार विकेट. चौथा विकेट नितीश राणा का है जिन्होंने 47 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. राणा आगे बढ़कर खेलने में चूके और स्टंप हो गए. 31 गेंदों पर 31 रन चाहिए.

10:43 PM

कुछ महत्वपूर्ण विकेट गंवाने के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम नीतीश राणा की सूज-बूझ के साथ की गई बैटिंग के दम पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है और उनको अंतिम 6 ओवरों में जीत के लिए केवल 40 रनों की दरकार है. यहां से शाकिब अल हसन जैसा अनुभवी खिलाड़ी राणा का साथ दे रहा है. अब ऐसा नहीं लगता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स से जीत दूर जा पाएगी क्योंकि इस टीम की बल्लेबाजी में अभी भी काफी गहराई बाकी है.

10:32 PM

राहुल चाहर को एक और सफलता. इयोन मोर्गन गलत समय पर आउट हुए.

10:31 PM

नितीश राणा का लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा हुआ.

10:27 PM

मुंबई इंडियंस की टीम के लिए यहां से मैच बचाना बहुत ही मुश्किल काम है लेकिन उनके पास इस काम को सफल बनाने के लिए अच्छी गेंदबाजी जरूर मौजूद है. दूसरी और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चाहेगी कि यहां से चीजों को ज्यादा मुश्किल ना बनाएं और आराम से खेलते हुए यह लक्ष्य प्राप्त कर ले. यहां पर नीतीश राणा अपनी पारी को नाबाद खींचना चाहेंगे जबकि इयोन मोर्गन जैसे सुलझे हुए बल्लेबाज दूसरे छोर पर उनका साथ देते रहना चाहेंगे। फिलहाल 2 विकेट जल्दी गिरने के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स ही इस मैच की दावेदार के तौर पर दिख रही है.

10:24 PM

11 ओवर के बाद स्कोर 85 रन हो चुका है.

10:21 PM

इसी बीच पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले राहुल त्रिपाठी राहुल चाहर की खूबसूरत लेग स्पिन गेंद पर आउट हो गए हैं.

10:13 PM

शुबमन गिल- कैच पोलार्ड बॉल राहुल चाहर 33 (24) - 8.5 ओवर में 72/1

10:11 PM

72 रनों की साझेदारी के बाद गिल आउट हुए. राहुल को आखिर विकेट मिला.

10:10 PM

स्पिनर राहुल चाहर की 9वे ओवर में जिस तरह से पिटाई हो रही है उसके बाद मुंबई इंडियंस के लिए यह मैच भी हाथ से जाता हुआ लग रहा है. गिल ने एक चौका और फिर शानदार छक्का लगा दिया है.

10:06 PM

नितीश राणा का एक और छक्का! फिर चौका! पोलार्ड फेंक रहे हैं यह 8वां ओवर.

10:01 PM

गिल-राणा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी, बढ़िया शुरुआत हुई है यहां पर केकेआर की.

09:58 PM

6 ओवर के बाद शुभमन गिल- 20 रन 16 गेंद 4 चौके 0 छक्के 125.00 स्ट्राइक रेट

09:57 PM

6 ओवर के बाद- नितीश राणा 23 रन 20 गेंद 3 चौके 1 छक्का 115.00 स्ट्राइट रेट

09:56 PM

आखिरी गेंद पर भी चौका आया. पॉवरप्ले समाप्त हुआ और 45 रन स्कोर बना.

09:55 PM

शुभमन गिल ने मार्को पर बैक टू बैक चौके लगाकर अपने इरादे दिखा दिए हैं. मुंबई के लिए बहुत ही मुश्किल समय मैच में आता हुए लग रहा है.

09:50 PM

क्रुणाल ने एक कसा हुआ ओवर फेंका. 5 ओवर के बाद स्कोर 32 रन.

09:46 PM

गिल ने बुमराह की आखिरी गेंद पर चौका लगाया. सीधा शॉट बड़ा ही दर्शनीय था. 4 ओवर की समाप्ति के बाद स्कोर 28 रन.

09:44 PM

जसप्रीत बुमराह अपना पहला ओवर फेंक रहे हैं.

09:39 PM

एक और चौका!

09:39 PM

राणा ने पहला छक्का लगा दिया है. उनसे पिछले मैच जैसी उम्मीदें.

09:37 PM

मार्को जेंसन दूसरा ओवर अच्छा कर गए हैं. 2 ओवर के बाद 8 रन स्कोर.

09:32 PM

कोलकाता की पारी शुरू. नितीश राणा ने चौके के साथ खाता खोला. गेंदबाज हैं ट्रेंट बोल्ट

09:14 PM

केकेआर ने मुंबई की ताकतवर टीम को 152 रनों पर रोकने में कामयाबी हासिल की है। आंद्रे रसेल ने 12 गेंदों पर 5 विकेट लेकर अंतिम ओवरों में कमाल किया।

09:12 PM

रसेल ने एक और विकेट ले लिया. यह 9 गेंदों में उनका चौथा विकेट है.

09:11 PM

तीसरी गेंद पर क्रुणाल आउट

09:10 PM

क्रुणाल पांड्या ने एक और चौका लगाया. मुंबई 150 पार

09:09 PM

अंतिम ओवर आंद्रे रसेल फेंकने के लिए आए हैं. पहली ही गेंद पर चौका

09:07 PM

क्रुणाल पांड्या ने दो लगातार चौके लगाए. यह बहुत अहम रन हैं. कृष्णा का अंतिम ओवर चल रहा है.

09:01 PM

रसेल को मिला एक और विकेट. मुंबई की पारी पूरी तरह लड़खड़ा चुकी है. यहां मैच भी हाथ से फिसल सकता है. मार्को जेंसन खाता भी नहीं खोल पाए.

08:58 PM

एक और बड़ा झटका लगा. रसेल ने राउंड द विकेट आकर पोलार्ड को विकेट के पीछे चलता कर दिया.

08:56 PM

केवल तीन ओवर का खेल बाकी है और मुंबई ने 5 विकेट पर 125 रन बनाए हैं.

08:52 PM

मुंबई इंडियंस की पारी लड़खड़ाती हुई दिख रही है. हार्दिक पांड्या कृष्णा की गेंद को उड़ाने के फेर में 15 रन बनाकर आउट हो गए.

08:48 PM

कीरोन पोलार्ड बैटिंग पर आए हैं.

08:46 PM

कमिंस को बहुत बड़ा विकेट मिल गया है. रोहित बोल्ड हो गए है. 43 रन बनाकर आउट हुए रोहित, मुंबई को चौथा झटका

08:44 PM

वरुण चक्रवर्ती के 4 ओवर समाप्त हुए. उन्होंने केवल 27 रन देकर 1 विकेट लिया.

08:37 PM

प्रसिद्ध पर रोहित ने छक्का मारकर ओवर खत्म किया.

08:35 PM

कृष्णा बॉलिंग करने आए हैं जिनको हार्दिक ने शानदार तरीके से चौके लिए भेज दिया.

08:33 PM

चक्रवर्ती का प्रभावशाली प्रदर्शन जारी. वरुण चक्रवर्ती- 3-0-19-1 इकॉनमी रेट 6.33

08:30 PM

हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं, रोहित इस समय 28 रन बनाकर खेल रहे हैं और वरुण चक्रवर्ती अपना तीसरा ओवर फेंक रहे हैं.

08:24 PM

पैट कमिंस 2.1-0-16-1 इकॉनमी रेट 7.38

08:23 PM

पैट कमिंस ने अगले ही ओवर में ईशान की कहानी भी समाप्त कर दी है. यह बड़ा विकेट है. 2 ओवर में दो बड़े विकेट. किशन ने 1 रन बनाया.

08:21 PM

ईशान किशन बैटिंग के लिए आ गए हैं.

08:20 PM

सूर्यकुमार यादव की बैटिंग- 56 रन 36 गेंद 7 चौके 2 छक्का, 155.56 स्ट्राइक रेट

08:19 PM

सूर्यकुमार की पारी का अंत हुआ. अच्छी बॉलिंग कर रहे शाकिब पर छक्का उड़ाने में वे गिल के हाथों लपके गए.

08:16 PM

सूर्यकुमार यादव एक खतरा बनकर उभर चुके हैं. उन्होंने 33 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया है.

08:13 PM

पैट कमिंस कृष्णा की जगह पर वापस आ गए हैं.

08:12 PM

शाकिब अल हसन ने 3 ओवर में 16 रन देकर अभी तक कोई विकेट नहीं लिया है लेकिन उनका इकोनामी रेट 5.33 का है।

08:12 PM

शाकिब अल हसन अच्छी लेंथ पर एक छोर से लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं. 9 ओवर पूरे हुए और 70 रन स्कोर बना.

08:07 PM

सूर्यकुमार यादव की अभी तक बैटिंग- 40 रन 27 गेंद 6 चौके 1 छक्का, 148.15 स्ट्राइक रेट

08:06 PM

सूर्यकुमार यादव एक अलग ही स्तर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने पिछले मैच में बढ़िया बॉलिंग करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा की बखिया उधेड़ दी है और इस ओवर में 1 छक्का एक चौका और फिर दोबारा एक चौका जड़ा है. इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव तेजी से अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. सूर्यकुमार यादव को सही में ही 360-degree का बल्लेबाज बताया जाता है क्योंकि उन्होंने न केवल छक्का लगाया बल्कि विकेट के पीछे नजाकत से 4 रनों के लिए भी बोल को खेल दिया।.

08:02 PM

प्रसिद्ध कृष्णा ने पैट कमिंस को रिप्लेस किया है.

08:01 PM

सूर्यकुमार यादव की अभी तक बैटिंग- 24 रन 21 गेंद 4 चौके 0 छक्का, 114.29 स्ट्राइक रेट

08:00 PM

दूसरे छोर से स्पिनर जारी है. शाकिब 7वां ओवर कर रहे हैं.

07:57 PM

वरुण चक्रवर्ती का अब तक का आंकड़ा- 2-0-16-1 इकॉनमी रेट- 8.00

07:56 PM

कमिंस का ओवर शानदार रहा. सूर्यकुमार चौके के बावजूद ज्यादा नहीं कर पाए. 5 रन ओवर से आए.

07:55 PM

सूर्यकुमार को हालांकि कोई फर्कन हीं पड़ा. कमिंस पर चौका जड़ा.

07:53 PM

आखिरी मैच में पहली बार तेज गेंदबाज का आगमन किया. पैट कमिंस छठा ओवर डालने आए हैं.

07:51 PM

रोहित ने 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका बटोरा. 37 रनों पर 1 विकेट स्कोर हो गया है.

07:49 PM

वरुण चक्रवर्ती अपना दूसरा ओवर डालते हुए.

07:46 PM

शाकिब अल हसन को गेंदबाजी के लिए लगाया गया है.

07:44 PM

सूर्यकुमार यादव ने आते ही हरभजन के ओवर में तीन चौके लगाए. 3 ओवर के बाद स्कोर 24 रन.

07:38 PM

मोर्गन का अंदाजा काम कर गया. चक्रवर्ती ने डिकॉक की पारी को समाप्त कर दिया है. आक्रामक अंदाज में आगे बढ़कर बल्लेबाज ने गेंद को हवा में उड़ा दिया और यह सीधे फील्डर के हाथ में जा गिरी. डिकॉक ने 2 रन बनाए.

07:35 PM

रोहित ने मैच का पहला चौका लगाकर बाउंड्री का खाता खोला.

07:35 PM

दूसरा छोर पर मार्गन ने स्पिनर को थमा दिया है. वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी करने आए हैं.

07:33 PM

भज्जी का टाइट ओवर 3 रन देकर समाप्त हुआ.

07:31 PM

रोहित और डिकॉक की जोड़ी के साथ मैच शुरू हुआ. गेंदबाजी का पहला ओवर फिर से हरभजन सिंह फेंक रहे हैं.

07:12 PM

क्रिस लिन ने मुंबई इंडियंस के पिछले मुकाबले में 49 रनों की बढ़िया पारी खेली थी लेकिन आईपीएल की प्लेइंग इलेवन में काफी कंपटीशन है.

07:09 PM

मुंबई इंडियंस में क्विंटन डिकॉक की वापसी हो चुकी है लेकिन क्रिस लिन को बाहर बैठना पड़ा है.

07:08 PM

KKR की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

07:05 PM

प्लेइंग इलेवन की जानकारी

07:02 PM

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.

04:59 PM

वहीं क्रिस लिन ने भी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए डि कॉक जैसे धुरंधर की कमी महसूस नहीं होने दी और आरसीबी के खिलाफ 49 रनों की बढ़िया पारी खेली.

04:58 PM

दोनों टीमों के ओपनिंग बल्लेबाज दमदार फॉर्म में नजर आए हैं. नितीश राणा की 80 रनों की पारी अभी तक केकेआर के प्रशंसकों के जेहन में होगी.

04:55 PM

आईपीएल में सभी टीमों ने अपना एक-एक मुकाबला खेल लिया है और अब एक तरह से दूसरा राउंड शुरू हो गया है जहां पर मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेलने उतरेगी.

Story first published: Tuesday, April 13, 2021, 23:50 [IST]
Other articles published on Apr 13, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X