तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

MI vs CSK: ऋतुराज गायकवाड़ ने बचाई लाज, यूएई में CSK को फिर दिखा IPL 2020 का भूत

IPL 2021
Photo Credit: BCCI/IPL

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग आईपीएल के 14वें सीजन को कोरोना वायरस के चलते बीच में ही रोकना पड़ा था, जिसके 4 महीने बाद एक बार फिर से टूर्नामेंट का आगाज हो गया है। आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का आगाज यूएई में किया जा रहा है जिसका पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच खेला जा रहा है। जहां दुबई से मुंबई इंडियंस की टीम के लिये कई अच्छे यादें जुड़ी हैं तो वहीं पर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इतिहास का सबसे खराब सीजन यहीं पर खेला है।

और पढ़ें: MI vs CSK: जानें कौन हैं डेब्यू कर रहे अनमोल प्रीत, क्यों रोहित-हार्दिक को नहीं मिला पहले मैच में मौका

आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में ही किया गया था जहां पर मुंबई इंडियंस की टीम ने 5वीं बार खिताब अपने नाम किया था तो वहीं पर सीएसके की टीम पहली बार प्लेऑफ तक पहुंच पाने में नाकाम रही। इतना ही नहीं सीएसके की टीम ने पहली बार 7वें पायदान पर टूर्नामेंट खत्म किया। इसके बाद जब 14वें सीजन का आगाज हुआ तो ऐसा लगा जैसे सीएसके की टीम उस बुरे सपने को भुला कर आगे बढ़ गई है।

और पढ़ें: धवन-चहल नहीं बल्कि यह खिलाड़ी बना सकता है भारत की विश्वकप टीम में जगह, सहवाग ने किया खुलासा

सीएसके ने की खराब शुरुआत

सीएसके ने की खराब शुरुआत

सीएसके की टीम ने भारत में खेले गये 7 मैचों में से 5 में जीत हासिल की और 10 अंक बटोरकर दूसरे पायदान पर कब्जा बरकरार रखा। वहीं मुंबई के लिये सीजन की शुरुआत खराब रही और उसने 7 में से सिर्फ 4 ही मैचों में जीत हासिल की। ऐसे में जब आईपीएल 2021 का बचा हुई सीजन दुबई में शिफ्ट हुआ तो सबसे बड़ा सवाल यह था कि क्या सीएसके की टीम अपनी लय को यूएई में बरकरार रखने में कामयाब रहेगी या फिर पिछले सीजन के डरावने भूत उसे परेशान करेंगे।

इसी सवाल के जवाब के लिये फैन्स बेसब्री से मुंबई और चेन्नई के बीच खेले जाने वाले ओपनिंग मैच का इंतजार कर रहे थे। हालांकि रविवार को जब यह मैच शुरू हुआ तो सीएसके के फैन्स के हाथों निराशा लगी और ऐसा लगा मानों सीएसके की टीम आईपीएल 2020 के ही सीजन को आगे बढ़ा रही है।

पावरप्ले में सीएसके की आधी टीम लौटी

पावरप्ले में सीएसके की आधी टीम लौटी

सीएसके की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, हालांकि कप्तान धोनी के लिये यह फैसला बहुत निराशाजनक साबित हुआ और उसने महज 7 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट खो दिये और पावरप्ले खत्म होने तक उसने सिर्फ 24 रन बनाकर अपने 4 विकेट खो दिये। हालांकि पवेलियन वापस जाने वाले बल्लेबाजों की संख्या इस दौरान 5 हो चुकी थी। मुंबई इंडियंस के लिये ट्रेंट बोल्ट ने फाफ डुप्लेसिस को पहले ओवर में आउट कर पहला झटका दिया तो वहीं पर एडम मिल्ने ने अगले ही ओवर में मोइन अली का विकेट लिया।

दोनों बल्लेबाज बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौटे। दूसरे ही ओवर में अंबति रायडु के हाथ में चोट लगी और वो रिटायर हर्ट होकर वापस लौटे तो वहीं पर तीसरे ओवर में सुरेश रैना भी कैच थमाकर वापस पवेलियन लौटे। धोनी ने गायकवाड़ के साथ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन पावरप्ले की आखिरी गेंद पर वो भी बोल्ट के हाथों में कैच थमाकर वापस पवेलियन लौटे। पावरप्ले में जिस तरह से सीएसके की टीम ने बल्लेबाजी उसे देखकर लगा कि दुबई में खेला गये खराब सीजन के भूत ने सीएसके का पीछा अभी भी नहीं छोड़ा है।

ऋतुराज-जडेजा ने सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

ऋतुराज-जडेजा ने सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

गौरतलब है कि जिस तरह से सीएसके की टीम ने पारी का आगाज किया उसे देखकर लगा मानों आज यह टीम 100 रन के स्कोर को भी नहीं पार कर पायेगी, हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा ने पारी को संभालने का काम किया और टीम के स्कोर को सम्मानजनक तक पहुंचा दिया। ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में लगातार चौथा अर्धशतक लगाया और 58 गेंदों में 9 चौके 4 छक्के लगाकर नाबाद 88 रनों की पारी खेलकर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला।

गायकवाड़ के दम पर सीएसके ने बनाये 156 रन

गायकवाड़ के दम पर सीएसके ने बनाये 156 रन

ऋतुराज गायकवाड़ ने सीएसके के लिये अर्धशतकीय पारी खेलते हुए रविंद्र जडेजा के साथ 5वें विकेट के लिये 81 रनों की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया। ड्वेन ब्रावो ने 7 गेंदों में 3 छक्के जड़कर 21 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, तो वहीं पर ऋतुराज गायकवाड़ की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर सीएसके की टीम 150 के स्कोर को पार कर सकी। गायकवाड़ ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 156 पर पहुंचा दिया। अब मुंबई की टीम को जीत के लिये 157 रनों की दरकार है।

Story first published: Sunday, September 19, 2021, 22:25 [IST]
Other articles published on Sep 19, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X