तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने दी हार को मात, इस रोमांचक मैच में बने ये बड़े-बड़े रिकॉर्ड

IPL 2021 MI vs KKR: Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders full match interesting records
Photo Credit: BCCI/IPL

चेन्नईः मुंबई इंडियंस की टीम ने दांतों तले उंगली दबाने वाले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दे दी। यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मजबूर होने के बाद 152 रन बोर्ड पर बनाए थे। केकेआर जब बल्लेबाजी के लिए आई तो जीत के लिए मिला 153 रनों का लक्ष्य छोटा ही लग रहा था लेकिन यह टीम एक बार फिर से अपने मध्यक्रम की बेवफाई का शिकार हो गई और 20 ओवर में केवल 7 विकेट पर 142 रन बना सकी।

यह मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल इतिहास का एक शानदार कमबैक भी रहा है जिसमें उन्होंने लगभग हारा हुआ मैच अपनी झोली में डाल दिया। एक समय मुंबई इंडियंस की टीम मैच से पूरी तरह बाहर थी क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स के पास आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज मौजूद थे और उनको 31 गेंदों पर 31 रन चाहिए थे। मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा योगदान सूर्यकुमार यादव का रहा जिन्होंने 36 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली। आंद्रे रसेल ने अपने 2 ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट लिए।

बॉलिंग में रसेल के नाम रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड-

बॉलिंग में रसेल के नाम रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड-

आंद्रे रसेल ने अपने पांच विकेटों के लिए केवल 2 ओवर ही फेंके जो कि आईपीएल की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले किसी गेंदबाज द्वारा फेंके गए सबसे कम ओवर हैं। आंद्रे रसेल ऐसे तीसरे गेंदबाज और पहले पेसर बने हैं जिसने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से विकेटों का पंजा लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा भी दर्ज किया। आंद्रे रसेल ऐसे छठे बॉलर बन गए हैं जिसने 5 विकेट लेने के बावजूद भी आईपीएल में अपनी टीम की हार झेली है। रसेल का यह आंकड़ा किसी भी हार झेलने वाली टीम के गेंदबाजों में तीसरा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है।

IPL 2021 KKR vs MI: मुंबई की जबरदस्त वापसी, 10 रनों से जीता हारा हुआ मुकाबला

नितीश राणा- एक होनहार अनकैप्ड बल्लेबाज का रिकॉर्ड

नितीश राणा- एक होनहार अनकैप्ड बल्लेबाज का रिकॉर्ड

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम को शुभमन गिल और नीतीश राणा ने 72 रनों की साझेदारी करके जबरदस्त शुरुआत दी थी। नितीश राणा ने 47 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके व दो छक्के शामिल थे जबकि लेकिन राहुल चाहर ने अपनी करामाती लेग स्पिन से बीच के ओवरों में मुंबई इंडियंस के लिए गेम बदल दिया। राहुल चाहर ने 4 ओवर में 27 रन देकर चार ही विकेट लिए। नितीश ने सीजन में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया है और यह उनकी ओवरऑल 13वीं आईपीएल हाफ सेंचुरी थी। जितने भी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं उसमें नितीश राणा अभी तक सबसे ज्यादा अर्धशतक लगा चुके हैं जिसके बाद राहुल त्रिपाठी का नंबर आता है और उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं।

MI की KKR पर बादशाहत कायम-

MI की KKR पर बादशाहत कायम-

एक समय केकेआर को अंतिम ओवर में 15 रनों की जरूरत थी लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में लगातार गेंदों पर आंद्रे रसेल और पैटकमिंस जैसे बल्लेबाजों को आउट करते हुए केवल चार ही रन दिए। यह मुंबई इंडियंस की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगातार शानदार जीत है। मुंबई इंडियंस ने पिछले 13 मुकाबलों में 12 बार केकेआर को मात दी है। इसके अलावा आंद्रे रसेल दुनिया के ऐसे एकमात्र ऐसे दूसरे गेंदबाज बने हैं जिसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा किया है। मजेदार बात यह है कि इस सीजन के पहले मुकाबले में हर्षल पटेल ने भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच ही विकेट चटकाए थे और वह रोहित शर्मा एंड कंपनी के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने थे।

IPL 2021: चेतन सकारिया से 10 दिनों तक छुपाई गई भाई के दुनिया में ना रहने की बात

राहुल चाहर का बेस्ट आईपीएल आंकड़ा-

राहुल चाहर का बेस्ट आईपीएल आंकड़ा-

रोहित शर्मा ने भी इस मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए केवल 1 ओवर किया और 9 रन दिए। रोहित ने सात सालों के लंबे अंतराल के बाद आईपीएल में गेंदबाजी की है। इससे पहले उन्होंने 2014 में बॉलिंग की थी। वहीं, राहुल चाहर तुरुप का इक्का साबित हुए जिन्होंने मध्यक्रम की रीढ़ तोड़ दी और केकेआर के खिलाफ 27 रन देकर चार विकेट चटकाए। यह राहुल चाहर का अभी तक का आईपीएल में बेस्ट आंकड़ा है। यह ऐसा केवल दूसरी बार हुआ है जब किसी आईपीएल मुकाबले में 2 गेंदबाजों ने 4 या उससे ज्यादा विकेट दोनों टीमों की ओर से खेलते हुए लिए हैं।

Story first published: Wednesday, April 14, 2021, 6:41 [IST]
Other articles published on Apr 14, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X