तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

माइकल हसी की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव, भारत में ही हैं आइसोलेट

CSK Batting Coach Michael Hussey again tested positve of Covid 19 | Oneindia Sports

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी लगातार दूसरी बार कोविड टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं। शुक्रवार को माइकल हसी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था और वह कोरोना से काफी तेजी से ठीक हो रहे थे। लेकिन दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भारत में ही रहना होगा। बता दें कि आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए थे। माइकल हसी के अलावा टीम के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार टीम के बस ड्राइवर को भी कोरोना है और माइकल हसी उसी के करीब बस में बैठे थे, जिसके चलते वह संक्रमित पाए गए हैं।

इससे पहले हसी में कोरोना के लक्षण बहुत ज्यादा नहीं थे और वह आइसोलेशन में रह रहे थे। वह पहले विदेशी सदस्य हैं जोकि आईपीएल में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के सदस्य जब वापस मालदीव जा रहे थे तो वह उनके साथ नहीं गए और फिलहाल चेन्नई में ही हैं। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स असोसिएशन के चीफ एग्जेक्युटिव टॉड ग्रीनबर्ग ने बताया कि हमने आज माइक से बातकी है। वह फिलहाल अच्छे माहौल में हैं, उनके अंदर लक्षण बहुत हल्के हैं, वह होटल के कमरे में ही आसोलेशन में हैं। उन्हें अच्छे सपोर्ट सिस्टम के बीच रखा गया है।

इसे भी पढ़ें- कप्तान विराट कोहली समेत इन 6 क्रिकेटर ने लगवाई कोरोना की वैक्सीनइसे भी पढ़ें- कप्तान विराट कोहली समेत इन 6 क्रिकेटर ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

बता दें कि 4 मई को बीसीसीआई ने आईपीएल के इस सीजन को अनिश्चकाल के लिए सस्पेंड कर दिया था। केकेआर के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, प्रसिद्ध कृष्णा, टिम सिफर्ट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल बीसीसीआई आईपीएल के बचे हुए मैचों के आयोजन को लेकर योजना बना रहा है कि आखिर इन मैचों का आयोजन कब कराया जा सकता है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने के सामने यह बहुत ही मुश्किल चुनौती है। उन्होंने पहले ही यह साफ कर दिया है कि आईपीएल के बचे हुए मैच भारत में नहीं कराए जाएंगे।

Story first published: Tuesday, May 11, 2021, 10:51 [IST]
Other articles published on May 11, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X