तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021: 14वें सीजन से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, इस तेज गेंदबाज ने वापस लिया नाम

IPL 2021 Dale Steyn pulls out his name from season 14: नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई (BCCI)) ने हाल ही में दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट टी20 लीग आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन का सफल आयोजन यूएई में कराया। आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन में भले ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने 5वीं बार खिताब जीतने का काम किया हो, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने पिछले प्रदर्शन में सुधार करते हुए शानदार खेल दिखाया।

और पढ़ें: सुरेश रैना ने IPL 2020 से नाम वापस लेने पर तोड़ी चुप्पी, बताया- क्यों नहीं खेला सीजन

जहां आरसीबी की टीम ने 4 साल बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई तो वहीं पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी अपने 13 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल तक का सफर तय किया। आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन के सफल आयोजन के बाद बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल (IPL) 2021 को उसके तय समय पर कराने की योजना बना रहा है और इसको लेकर वह फरवरी में खिलाड़ियों की नीलामी का भी आयोजन करने वाला है।

और पढ़ें: बड़ी खबर: सौरव गांगुली को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में कराया गया भर्ती

IPL 2021 में नहीं खेलेंगे डेल स्टेन

IPL 2021 में नहीं खेलेंगे डेल स्टेन

इस बीच आईपीएल (IPL) में आरसीबी की टीम के लिये पिछले कुछ सीजन से गेंदबाजी का अभिन्न अंग रहे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने अपने फैन्स को निराश करने वाली खबर दी है।

डेल स्टेन (Dale Steyn) ने शनिवार को ट्विटर के जरिये अपने फैन्स को जानकारी दी कि वो आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन से अपना नाम वापस ले रहे हैं और इस साल वो क्रिकेट के इस महासमर में भाग नहीं लेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि वो सिर्फ ब्रेक ले रहे हैं, यह उनका क्रिकेट से संन्यास नहीं है।

संन्यास नहीं छोटा सा ब्रेक है

संन्यास नहीं छोटा सा ब्रेक है

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,'इस छोटे से संदेश के जरिये मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मैंने आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन से खुद को अनुपलब्ध कर लिया है। मैं इस साल आईपीएल (IPL) में आरसीबी के लिये नहीं खेलता नजर आउंगा और न ही किसी और टीम के साथ। मैं बस इस टाइम के दौरान थोड़ा सा ब्रेक लूंगा, मेरी बात को समझने के लिये आरसीबी का धन्यवाद।'

वहीं डेल स्टेन (Dale Steyn) ने अपने अगले ट्वीट में यह साफ कर दिया कि इस ब्रेक का मतलब यह नहीं है कि वह क्रिकेट से दूरी बना रहे हैं ताकि वह संन्यास का ऐलान कर सकें।

उन्होंने लिखा,'मैं आने वाले समय में कई और लीग में खेलता नजर आउंगा। मैंने अपने आपको यह मौका दिया है कि मैं थोड़ा सा समय लेकर वो कर सकूं जिसको लेकर मैं हमेशा उत्साहित रहता हूं। मैं संन्यास नहीं ले रहा हूं और अभी मैं उस खेल को खेलना जारी रखूंगा जिसे मैं इतना प्यार करता हूं।'

लंका प्रीमियर लीग में खेला है आखिरी टी20 मैच

लंका प्रीमियर लीग में खेला है आखिरी टी20 मैच

गौरतलब है कि डेल स्टेन (Dale Steyn) ने आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन में आरसीबी के लिये सिर्फ 3 ही मैचों में शिरकत की थी और एक विकेट ही हासिल कर सके थे। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच लंका प्रीमियर लीग में कैंडी टस्कर्स की ओर से खेला था।

आपको बता दें कि डेल स्टेन (Dale Steyn) ने अगस्त 2019 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहते हुए क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिये सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने।

Story first published: Saturday, January 2, 2021, 15:34 [IST]
Other articles published on Jan 2, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X