तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

PBKS vs SRH Match 14: 9 विकेट की एकतरफा जीत के साथ हैदराबाद ने खोला सीजन में अपना खाता

IPL 2021: PBKS vs SRH Match 14 highlights, Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad

चेन्नईः सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हराकर अपनी जीत का खाता खोल दिया है। आज दूसरा डबल हैडर मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदरादाबाद के बीच दोपहर में खेला गया जिसमें पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया जो पूरी तरह उनके बल्लेबाजों ने खराब कर दिया। पंजाब की टीम 20 ओवर में इस सीजन के सबसे कम स्कोर 120 रनों पर सिमट गई है और सनराइजर्स ने यह लक्ष्य 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्नर-बेयस्टों ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। वार्नर 37 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए जबकि बेयस्टो ने अंत तक नाबाद रहते हुए 56 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली। जबकि सीजन का पहला मैच खेल रहे केन विलियमसन ने नाबाद 16 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच दिया गया है।

मयंक अग्रवाल और शाहरुख खान 22-22 रन बनाकर टॉप स्कोरर साबित हुए। इसे ही टीम की खस्ता हालत समझी जा सकती है। हैदराबाद की ओर से खलील अहमद को 3 विकेट मिले जबकि अभिषेक शर्मा ने 2 विकेट लिये। एक ओवर फेंकने आए विजय शंकर को छोड़कर बाकी सब गेंदबाजों को विकेट मिला।

IPL 2021: क्रिस गेल कहा, मेरे अंदर काफी क्रिकेट बाकी, राशिद खान के खिलाफ पॉजिटिव रहना जरूरीIPL 2021: क्रिस गेल कहा, मेरे अंदर काफी क्रिकेट बाकी, राशिद खान के खिलाफ पॉजिटिव रहना जरूरी

यह मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडिमय में खेला गया। हैदराबाद की टीम में केन विलियमसन की वापसी हुई है जिन्होंने मुजीब उर रहमान की जगह ली। अब्दुल समद चोट के चलते बाहर हैं और केदार जाधव उनकी जगह आए। मनीष पांडे की जगह पर सिद्धार्थ कौल को लिया गया है।

पंजाब ने दो बदलाव किए हैं रिले मेरिडिथ और जे रिचर्डसन को बाहर किया गया है और फेबिएन एलन व मोइजस हेनरिक्स को जगह दी गई है।

IPL 2021: बटलर के छक्के ने कैसे दी CSK को जीत, समझें वानखेड़े का ओस फैक्टरIPL 2021: बटलर के छक्के ने कैसे दी CSK को जीत, समझें वानखेड़े का ओस फैक्टर

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-

पंजाब किंग्स- केएल राहुल (w / c), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वार्नर (सी), जॉनी बेयरस्टो (डब्ल्यू), केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल

मैच से जुड़ी सभी लाइव अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए हमारा लाइव ब्लॉग-

07:24 PM

मैच का अंतः हैदराबाद का क्लास प्रदर्शन और उसने चैम्पियन टीमों की तरह खेलते हुए पंजाब किंग्स को कहीं भी टिकने नहीं दिया. वॉर्नर-बेयरस्टो की जोड़ी फॉर्म पकड़ चुकी है. वार्नर समझबूझ के साथ पारी को आगे बढ़ाते हैं तो बेयरस्टो पॉवरप्ले में धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं. सनराइजर्स इस विनिंग ओपनिंग जोड़ी के साथ ही सीजन में आगे उतरेगी. केन विलियसमन की वेलकम वापसी हुई है और टीम के टॉप ऑर्डर में काफी स्थिरता दिखाई दे रही है. गेंदबाजी में भुवी का फॉर्म पकड़ना महत्वपूर्ण है तो वहीं खलील का आत्मविश्वास 3 विकेटों से जरूर बढ़ा होगा. पंजाब किंग्स केएल राहुल और क्रिस गेल पर बुरी तरह निर्भर है. पूरन लगातार असफल हो रहे हैं तो दीपक हुड्डा में निरंतरता नहीं है. गेंदबाजी में टॉप स्पिनर मौजूद नहीं होना टीम के लिए दिक्कत.

07:18 PM

लगातार तीन हार के बाद हैदराबाद को 9 विकेट से मिली एकतरफा जीत

06:56 PM

बेयस्टो ने अंत तक नाबाद रहते हुए 56 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली जबकि सीजन का पहला मैच खेल रहे केन विलियमसन ने नाबाद 16 रन बनाए.

06:56 PM

9 विकेट की एकतरफा जीत के साथ हैदराबाद ने खोला सीजन में अपना खाता

06:52 PM

जॉनी बेयरस्टो का शानदार अर्धशतक पूरा हुआ. उन्होंने 3 छक्के लगा दिए हैं.

06:46 PM

18 गेंदों का खेल बचा है. हैदराबाद को 17 रन चाहिए.

06:40 PM

हैदराबाद का स्कोर 100 रन हुआ. टीम जीत से केवल 21 रन दूर. ये एकतरफा मुकाबला साबित हुआ है.

06:29 PM

14 ओवर में स्कोर 91 रन हो गया है. सनराइजर्स बड़ी जीत की ओर बढ़ते हुए.

06:21 PM

12 ओवर के बाद स्कोर- 80/1

06:15 PM

फैबिएन एलन ने उनको चलता किया. अब बैटिंग पर सीजन का पहला मुकाबला खेल रहे केन विलियमसन आए हैं.

06:15 PM

आखिर पहला विकेट गिरा. 37 गेंदों पर 37 रनों की अच्छी पारी खेलकर वार्नर आउट हुए.

06:12 PM

10 ओवर के बाद स्कोर- 73/0

06:07 PM

सनराइजर्स धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ते हुए. वे जल्दी नहीं कर रहे हैं. 9 ओवर के बाद 64-0

06:01 PM

7 ओवर के बाद स्कोर- 56/0

05:57 PM

मुरुगन अश्विन गेंदबाजी पर.

05:55 PM

6 ओवर के बाद स्कोर 50-0. हैदराबाद की जबरदस्त शुरुआत. अब पॉवरप्ले के बाद असली परीक्षा की घड़ी शुरू होगी.

05:47 PM

5 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 40 रन.

05:46 PM

बेयरस्टो ने पारी का दूसरा छक्का लगाया. पिछले मुकाबले में जॉनी ने ऐसे ही तूफानी अंदाज में शुरुआत दी थी.

05:45 PM

हेनरिक्स गेंदबाजी के लिए आए हैं.

05:44 PM

4 ओवर के बाद स्कोर 33-0. हैदराबाद की बहुत अच्छी शुरुआत

05:39 PM

अर्शदीप सिंह पहले बदलाव के तौर पर आए हैं.

05:38 PM

इस ओवर से 10 रन आए.

05:36 PM

बेयस्टो ने फिर चौका जड़ दिया. उनको पॉवरप्ले में रोकना बहुत मुश्किल है.

05:35 PM

दूसरे छोर पर बॉलिंग के लिए शमी मौजूद हैं.

05:34 PM

2 ओवर के बाद स्कोर- 17 रन

05:34 PM

जॉनी बेयस्टो ने फैबियन एलन को लॉन्ग ऑन पर छक्के के लिए उड़ा दिया है.

05:33 PM

दोनों ही बल्लेबाजों ने एक-एक चौके के साथ अपना खाता खोल दिया है.

05:28 PM

डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो के साथ हैदराबाद की पारी शुरू.

05:17 PM

मयंक अग्रवाल और शाहरुख खान 22-22 रन बनाकर टॉप स्कोरर साबित हुए. इसे ही टीम की खस्ता हालत समझी जा सकती है. हैदराबाद की ओर से खलील अहमद को 3 विकेट मिले जबकि अभिषेक शर्मा ने 2 विकेट लिये. एक ओवर फेंकने आए विजय शंकर को छोड़कर बाकी सब गेंदबाजों को विकेट मिला.

05:11 PM

हैदराबाद की शानदार बॉलिंग, 120 रनों पर सिमटी पंजाब की पारी

05:08 PM

दूसरी गेंद पर बेयरस्टों ने बेहद ही घटिया कीपिंग करते हुए चार रन बाई के दे दिए.

05:07 PM

20वें ओवर की पहली ही गेंद पर मुरुगन आउट हुए. यह धीमी गति से फेंकी गई गेंद थी जिस पर मोटा एज लगा और बेयरस्टो ने विकेट के पीछे कोई गलती नहीं की.

05:06 PM

19 ओवर के बाद स्कोर- 114/8

05:03 PM

मोहम्मद शमी बैटिंग में आए हैं. वे छक्के लगा लेते हैं.

05:02 PM

शाहरुख ने 22 रन 17 गेंदों पर बनाए.

05:02 PM

शाहरुख खान भी खलील अहमद की गेंद पर चलते बने. पंजाब पूरी तरह पस्त हो चुकी है.

04:58 PM

मुरुगन अश्विन बैटिंग के लिए आए हैं. यहां पर शाहरुख खान से ही सबको उम्मीदें

04:55 PM

इसी बीच फेबियन एलन साथ छोड़ गए और उन्होंने केवल 6 रन बनाए. यह विकेट खलील अहमद को मिला. 17 ओवर के बाद स्कोर 102-7

04:51 PM

पंजाब के 100 रन पूरे हुए. यहां से अधिक से अधिक रन बनाकर चेज करने वाली टीम की परीक्षा लेने की कोशिश होगी.

04:47 PM

इस ओवर से केवल चार रन आए.

04:44 PM

15 ओवर के बाद स्कोर 94-6

04:42 PM

तूफानी हिटर शाहरुख खान ने फ्री हिट को बड़े छक्के के लिए भेज दिया. खान पंजाब की पारी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज साबित होते हुए.

04:41 PM

सिद्धार्थ कॉल ने इसी बीच नो-बॉल फेंक दी है.

04:40 PM

फेबिएन एलन बैटिंग के लिए आए हैं.

04:38 PM

14 ओवर के बाद स्कोर 86-6

04:36 PM

इस बार अभिषेक ने हेनरिक्स को स्टंप करा दिया. आगे बढ़कर खेलने में यह बल्लेबाज पूरी तरह चूका और 14 रन बनाकर आउट हो गया.

04:35 PM

शाहरुख खान ने बाए हाथ के स्पिनर अभिषेक शर्मा पर स्वीप करके छक्का लगाया.

04:34 PM

13 ओवर के बाद 75-5

04:29 PM

शाहरुख खान बैटिंग करने के लिए आए हैं. पंजाब की हालत वाकई में खराब लग रही है.

04:29 PM

आखिर एक और विकेट गया. दीपक हुड्डा को अभिषेक शर्मा ने 13 रनों के स्कोर पर चलता कर दिया.

04:23 PM

10 ओवर के बाद स्कोर 53-4. पंजाब के खिलाफ हैदराबाद इस समय किंग है.

04:20 PM

9 ओवर के बाद स्कोर 47 पर 4 हो गया है. मोइजेस हेनरिक्स मौजूद हैं. उनको आज के मैच में टीम में लिया गया है.

04:16 PM

गेल को राशिद खान ने चलता किया.

04:15 PM

पंजाब की हालत खस्ता हो गई है क्योंकि क्रिस गेल भी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.

04:12 PM

8 ओवर के बाद स्कोर 45-3

04:10 PM

दीपक हुड्डा बैटिंग करने के लिए आए हैं

04:09 PM

पंजाब की खराब शुरुआत, सस्ते में गंवाए टॉप के 3 विकेट

04:09 PM

एक और बड़ा विकेट निकोलस पूरन के रूप में आउट हो चुका है. वे रन आउट होकर लौट गए और बिना कोई गेंद खेले जीरो रन बनाकर आउट हो गए.

04:06 PM

निकोलस पूरन बैटिंग पर आए हैं. दो कैरेबियाई बल्लेबाज विकेट पर मौजूद

04:05 PM

मयंक 25 गेंदों पर 22 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर राशिद खान के हाथों लपके गए.

04:04 PM

इसी बीच जमे हुए बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करके हैदराबाद ने एक और विकेट ले लिया है. 7 ओवर में स्कोर 39-2

04:03 PM

गेल और राहुल की जोड़ी धीरे-धीरे हाथ खोलती हुई.

03:59 PM

6 ओवर के बाद स्कोर 32 रन हो गया है. मयंक 23 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.

03:54 PM

5 ओवर के बाद स्कोर 26-1

03:53 PM

दोनों टीमों का पूरा ब्यौरा-

03:49 PM

4 ओवर के बाद स्कोर 19-1

03:46 PM

बैटिंग के लिए क्रिस गेल आए हैं.

03:45 PM

आखिर भुवनेश्वर ने विकेट निकालकर दिया. राहुल केवल 4 रन बनाकर आउट हुए.

03:38 PM

भुवी की फॉर्म अभी तक आईपीएल के इस सीजन में टॉप की नहीं रही है. उनसे टीम को काफी उम्मीदें होंगी.

03:37 PM

भुवनेश्वर कुमार दूसरा ओवर फेंक रहे हैं.

03:34 PM

1 ओवर के बाद स्कोर 3-0

03:32 PM

मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के साथ पंजाब की पारी शुरू हुई. गेंदबाजी कर रहे हैं अभिषेक शर्मा.

03:13 PM

पंजाब ने दो बदलाव किए हैं रिले मेरिडिथ और जे रिचर्डसन को बाहर किया गया है और फेबिएन एलन व मोइजस हेनरिक्स को जगह दी गई है.

03:13 PM

हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-

03:11 PM

हैदराबाद की टीम में केन विलियमसन की वापसी हुई है जिन्होंने मुजीब उर रहमान की जगह ली है- अब्दुल समद चोट के चलते बाहर हैं और केदार जाधव उनकी जगह लेंगे. मनीष पांडे की जगह पर सिद्धार्थ कौल को लिया गया है.

03:02 PM

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया

02:26 PM

कौन सी टीम जीतेगी- क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं?

01:32 PM

यह मैच चेन्नई के एम चिंदरबरम स्टेडियम में होगा. यहां पर कल के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हराया था.

01:31 PM

आईपीएल 2021 सीजन का आज दूसरा डबल हेडर है जहां पर पंजाब किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होने जा रहा है.

Story first published: Wednesday, April 21, 2021, 19:26 [IST]
Other articles published on Apr 21, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X