तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021 के दूसरे क्वालिफायर में हार के बावजूद दिल्ली ने बनाये कई रिकॉर्ड, धवन-आवेश खान के नाम हुए कई आंकड़े

IPL 2021
Photo Credit: BCCI/IPL

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का दूसरा क्वालिफायर मैच शारजाह के मैदान पर खेला गया, जहां पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आखिरी ओवर के रोमांच में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। रविचंद्रन अश्विन के आखिरी ओवर में केकेआर की टीम को जीत के लिये 7 रन की दरकार थी और उन्होंने पहली 4 गेंदों में एक रन देकर 2 विकेट हासिल किये और दिल्ली के लिये लगभग जीत हासिल कर ली थी, तभी राहुल त्रिपाठी ने 5वीं गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी और तीसरी बार फाइनल में पहुंचा दिया। केकेआर की टीम ने इस अहम मैच में पहले टॉस अपने नाम किया और पहले गेंदबाजी का फैसला कर दिल्ली के बल्लेबाजों के लिये मुश्किलें खड़ी की, जिसके चलते दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी।

और पढ़ें: IPL 2021 के दूसरे क्वालिफायर में चमके वेंकटेश अय्यर, दिल्ली को हराकर तीसरी बार फाइनल में कोलकाता

वहीं जवाब में केकेआर के लिये शुबमन गिल (46) और वेंकटेश अय्यर (55) ने शानदार आगाज करते हुए पहले विकेट के लिये 96 रनों की साझेदारी कर ली और इस लक्ष्य को आसान कर दिया। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम के गेंदबाजों ने वापसी की 17वें, 18वें और 19वें ओवर में वापसी कराकर दिल्ली को जीत का मौका दिया। दिल्ली के गेंदबाजों ने शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन और दिनेश कार्तिक का विकेट लेकर लय को दिल्ली की तरफ कर दिया। हालांकि केकेआर के लिये राहुल त्रिपाठी ने जीत की लाइन पार कराने में अहम भूमिक निभाई। इस बीच मैदान पर कई रिकॉर्ड और आंकड़े भी बने, आइये एक नजर उस पर डालते हैं-

और पढ़ें: T20 World Cup 2021 के लिये BCCI ने हार्दिक पांड्या को नहीं किया बाहर, फाइनल टीम में हुए यह बदलाव

केकेआर की टीम के नाम हुआ खास आंकड़ा

केकेआर की टीम के नाम हुआ खास आंकड़ा

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल के इतिहास में तीसरी बार फाइनल में पहुंचने का कारनामा किया है। उल्लेखनीय है कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जब कभी भी फाइनल में पहुंची है हर बार उसने खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले केकेआर की टीम ने साल 2012 में सीएसके को फाइनल में हराकर खिताब जीता था तो वहीं पर साल 2014 में पंजाब किंग्स को फाइनल में हराकर दूसरा खिताब अपने नाम किया था। केकेआर के लिये यह सीजन जिस तरह का रहा है ठीक वैसा ही सीजन 2014 में भी था। जहां पर केकेआर की टीम ने पहले 7 मैचों में सिर्फ 2 में जीत हासिल की थी और बाकी के सभी मैचों में जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया था तो वहीं पर इस सीजन भी उसने सिर्फ 2 ही मैचों में जीत हासिल की और अब फाइनल में सीएसके का सामना करेगी।

धवन ने पूरा किया छक्कों का दोहरा शतक

धवन ने पूरा किया छक्कों का दोहरा शतक

शिखर धवन ने केकेआर के खिलाफ इस मैच में 2 छक्के और एक चौका लगाकर 39 रनों की पारी खेली, जिसके चलते उन्होंने अपना सीजन 587 रन के साथ समाप्त किया। यह उनका किसी भी आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2020 में 618 रन बनाये थे। शिखर धवन ने अपनी इस पारी में 2 छक्के लगाये थे जिसके चलते उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपना छक्कों का दोहरा शतक भी पूरा कर लिया। शिखर धवन ने पृथ्वी शॉ के साथ 14वें सीजन में पहले विकेट के लिये 744 रनों की साझेदारी की है जो कि इस साल टी20 प्रारूप में बनाये गये सबसे ज्यादा रन हैं, इसके लिये उन्होंने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी को पीछे छोड़ा है जिन्होंने इस साल 736 रन बनाये हैं।

आवेश खान ने तोड़ा युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड

आवेश खान ने तोड़ा युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स के युवा गेंदबाज आवेश खान ने इस मैच में शुबमन गिल का विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गये हैं और युजवेंद्र चहल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आवेश खान ने अपने आईपीएल 2021 का कैंपेन 24 विकेटों के साथ समाप्त किया और युजवेंद्र चहल (23) को पीछे छोड़ दिया है। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनकैप्ड प्लेयर्स की लिस्ट में हर्षल पटेल टॉप पर काबिज हैं, जिन्होंने इसी सीजन 32 विकेट चटकाये हैं। दिल्ली के लिये कगिसो रबाडा ने 4 मैच में विकेटलेस रहने के बाद 2 विकेट चटकाये। इसके साथ ही रबाडा दिल्ली कैपिटल्स के लिये 50 आईपीएल मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बने। वहीं इस मैच में आखिरी ओवर फेंकने वाले रविचंद्रन अश्विन के लिये यह दूसरा मौका रहा जब उन्होंने आईपीएल के एक सीजन में 10 से कम विकेट चटकाये। अश्विन ने आईपीएल के पहले सीजन में 2 मैच खेलकर 2 विकेट चटकाये थे। वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल सीजन में तीसरी बार अर्धशतक लगाया है।

Story first published: Thursday, October 14, 2021, 16:27 [IST]
Other articles published on Oct 14, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X