तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021: 'सिर्फ नाम के कप्तान थे स्मिथ, धोनी की वजह से खेला फाइनल', जानें ऐसा क्यों बोले रजत भाटिया

IPL 2021 Rajat Bhatia on 2017 Finals Says We reached their due to MS dhoni not Cause of Steve Smith: नई दिल्ली। भारतीय घरेलू क्रिकेट के स्टार गेंदबाज रजत भाटिया ने आईपीएल के इतिहास में कई कप्तानों के अंडर कई सारी फ्रैंचाइजियों के साथ अपने खेल का दमदार प्रदर्शन किया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले रजत भाटिया ने अपने आईपीएल करियर के दौरान 95 मैचों में शिरकत की और इस दौरान 71 विकेट हासिल करने का काम किया। भाटिया अपनी धीमी गेंदों के लिये काफी मशहूर थे जो कि 2017 के फाइनल में पहुंची राइजिंग पुणे सुपरजाएंट टीम का हिस्सा भी थे। वह आईपीएल के इतिहास के कुछ अच्छे हरफनमौला खिलाड़ियों में से थे जो कि ट्रेड के जरिये कई टीमों के साथ खेलते नजर आये।

और पढ़ें: IPL 2021 को लेकर BCCI से डरी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, खिलाड़ियों से टकराव रोकने के लिये निकाला यह तरीका

क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने रजत भाटिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि सभी फ्रैंचाइजियों का अपना अलग नजरिया होता है जब उन्हें टीम का कप्तान चुनना होता है। इस दौरान भाटिया ने अपने आईपीएल करियर के दौरान अलग-अलग टीमों से खेलने के अनुभव के बारे में बात करते हुए गौतम गंभीर, वीरेंदर सहवाग और एमएस धोनी की कप्तानी में खेलने के अनुभव के बारे में बात की।

और पढ़ें: IPL 2021: अमित मिश्रा ने किया खुलासा, दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन मिली यह नई जिम्मेदारी

सिर्फ नाम के कप्तान थे स्टीव स्मिथ

सिर्फ नाम के कप्तान थे स्टीव स्मिथ

गौरतलब है कि राइजिंग पुणे सुपरजायेंटस की टीम को 2 साल के लिये आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने बनाने की अनुमति दी थी। उन्होंने यह फैसला सीएसके, राजस्थान रॉयल्स के मैच फिक्सिंग मामले में नाम आने के बाद निलंबित होने के चलते लिया था। इस दौरान 2017 में आरपीएस की टीम ने फाइनल का सफर तय किया था, हालांकि इस दौरान टीम की कमान स्मिथ के हाथों में थी जबकि धोनी टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल थे।

इसके साथ ही रजत भाटिया ने सभी आईपीएल फ्रैंचाइजियों के कप्तान चुनने की प्रक्रिया पर बात करते हुए कहा कि कैसे वो टैलेंट से ज्यादा नाम के पीछे भागते हैं और किसी स्थानीय खिलाड़ी से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर पर भरोसा जताते हैं। भाटिया ने धोनी और स्मिथ की कप्तानी पर बात करते हुए कहा कि आप उनकी तुलना सपने में भी नहीं कर सकते।

इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा,' मैं कभी भी इस आइडिया का समर्थक नहीं रहा हूं। मुझे लगता है कि वो घरेलू क्रिकेटर्स के बारे में उतना नहीं जानते जिसकी जरूरत है। आप स्टीव स्मिथ की तुलना एमएस धोनी से नहीं कर सकते। अगर आप सभी 10 फ्रैंचाइजी टीमों के कप्तानों पर नजर डालें तो वो टॉप 10 कप्तान में शामिल नहीं हो सकते। मुझे तो इस बात से हैरानी है कि राजस्थान रॉयल्स ने कैसे उनकी कप्तानी पर भरोसा जताने का काम किया। हम आईपीएल 2017 के फाइनल में एमएस धोनी की वजह से पहुंचे थे न कि स्टीव स्मिथ की।'

केकेआर में बतौर कप्तान परिपक्व हुए गौतम गंभीर

केकेआर में बतौर कप्तान परिपक्व हुए गौतम गंभीर

उन्होंने कहा,'मैंने गौतम गंभीर की कप्तानी में खेलने का काफी लुत्फ उठाया, हालांकि जब वो दिल्ली कैपिटल्स की तीसरे सीजन कप्तानी कर रहे थे तो बतौर कप्तान उनमें परिपक्वता की कमी नजर आ रही थी, हो सकता है इसके पीछे का कारण यह रहा हो कि वो पहली बार आईपीएल में इस रोल को निभा रहे थे और उस दौरान काफी बदलाव देखने को मिले थे। लेकिन जब वो केकेआर के लिये खेलने पहुंचे और कप्तानी संभाली तो मुझे शक था कि क्या वो कप्तानी संभाल पायेंगे या नहीं, मैं उनके अंदर खेल का आनंद ले सकूंगा या नहीं लेकिन उनकी कप्तानी से बहुत फायदा हुआ। अगर आपके पास ऐसा कप्तान हो जो आप ही की तरह सोचता हो तो टीम को बहुत फायदा होता है और केकेआर के साथ यही देखने को मिला।'

गंभीर की तरह सहवाग भी जानते थे खिलाड़ियों को बैक करना

गंभीर की तरह सहवाग भी जानते थे खिलाड़ियों को बैक करना

वहीं वीरेंदर सहवाग की कप्तानी पर बात करते हुए उन्होंने कहा,'जिस तरह से गौतम गंभीर को इस बात का पता था ठीक वैसे ही सहवाग को भी यह चीज पता थी। मैंने उनकी कप्तानी में भी दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेला जब उनके हाथ में 2 साल तक टीम की कप्तान थी। जब गौतम के हाथों में कोलकाता की कमान थी तो वो मुझे लगातार प्लेइंग 11 में शामिल करते थे। वह मुझे यह बताते थे कि उन्हें मुझमें विश्वास है और वो जानते थे कि उनका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, इस वजह से मुझे उनके अंडर खेलने में मजा आता था।'

Story first published: Wednesday, March 31, 2021, 21:02 [IST]
Other articles published on Mar 31, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X