तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

RCB vs CSK: धोनी के सामने फिर फिसड्डी साबित हुई विराट सेना, इन 5 खिलाड़ियों के दम पर शारजाह में जीती चेन्नई

IPL 2021
Photo Credit: BCCI/IPL

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का दूसरा संस्करण यूएई में खेला जा रहा है जिसका 35वां मैच शारजाह के मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। सीएसके की टीम ने आईपीएल 2021 में अपनी विजयी लय को बरकरार रखते हुए आरसीबी को इस मैच में 6 विकेट से मात दी और 9 मैचों में 7वीं जीत हासिल कर अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है। अंकतालिका में सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के अंक बराबर हैं लेकिन बेहतर रन रेट होने के चलते वह पहले पायदान पर पहुंच गई है।

और पढ़ें: DC vs RR: प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान के सामने वापसी की चुनौती

शारजाह में खेले गये इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (53) और देवदत्त पाड्डिकल (70) की ओपनिंग जोड़ी के दम पर 111 रनों की शतकीय साझेदारी की और टीम को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन सीएसके के गेंदबाजों ने टीम की जबरदस्त तरीके से वापसी कराई और आरसीबी को महज 155 रन के स्कोर पर रोक दिया। रनों की पीछा करते हुए सीएसके की टीम ने 18.1 ओवर्स में आसान जीत हासिल कर ली। आइये एक नजर डालें टीम के उन नायकों पर जिन्होंने जीत में अहम भूमिका निभाई है।

और पढ़ें: T20 WC की सालगिरह पर फैन ने हरभजन पर लगाया धोनी को फोटो से क्रॉप करने का आरोप, मिला मुंहतोड़ जवाब

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)

इस फेहरिस्त में पहला नाम वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का है जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ इस मैच में न सिर्फ शतकीय साझेदारी को तोड़ने का काम किया बल्कि 4 ओवर की गेंदबाजी के स्पेल में सिर्फ 24 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल किये। ड्वेन ब्रावो ने सबसे पहले अर्धशतक लगा चुके विराट कोहली को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराया, तो वहीं पर टीम के लिये घातक साबित हो सकने वाले ग्लेन मैक्सवेल (11) और हर्षल पटेल (3) का विकेट हासिल किया।

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

सीएसके की जीत पक्की करने में दूसरा हाथ तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का रहा जिन्होंने लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट हासिल कर आरसीबी को बड़े स्कोर की ओर बढ़ने से रोक दिया। शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर गेंदबाजी की जिसमें सिर्फ 29 रन दिये और 2 विकेट हासिल किये। शार्दुल ठाकुर ने 17वें ओवर की 5वीं गेंद पर पहले एबी डिविलियर्स को रैना के हाथों कैच कराया तो वहीं अगली ही गेंद पर अर्धशतक लगा चुके सलामी बल्लेबाज देवदत्त पाड्डिकल को रायडु के हाथों कैच आउट कराया।

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

सीएसके के लिये इस सीजन जीत के सबसे बड़े सूत्रधार रहे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर से इस मैच की जीत में अहम भूमिका निभाई। ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 गेंदों का सामना किया और 4 चौके एक छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली। गायकवाड़ ने फाफ डुप्लेसिस के साथ मिलकर टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिये 71 रनों की साझेदारी की और पावरप्ले में भी तेजी से रन बनाकर 56 रन जोड़े।

फाफ डुप्लेसिस (Faf Du plessis)

फाफ डुप्लेसिस (Faf Du plessis)

पिछले मैच में खाता खोल पाने में नाकाम रहे फाफ डुप्लेसिस ने इस मैच में संभल कर पारी की शुरुआत की और 26 गेंदों में 2 चौके 2 छक्के लगाकर 31 रनों की पारी खेली। डुप्लेसिस भले अभी वो पारी नहीं खेल सके हैं, जैसी पारियां आईपीएल के पहले चरण में उनके बल्ले से निकल रही थी लेकिन इस मैच में उन्होंने संभल कर शुरुआत की और पहले विकेट के लिये अहम साझेदारी कर टीम को बेहतरीन शुरुआत दी, जिससे टीम को जीत की नींव मिली।

अंबति रायडु (Ambati Rayudu)

अंबति रायडु (Ambati Rayudu)

सीएसके की टीम ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन 71 रन के स्कोर पर पहले ऋतुराज गायकवाड़ और फिर फाफ डुप्लेसिस का विकेट गिरा। आरसीबी ने यहां पर थोड़ी सी वापसी कर ली लेकिन अंबति रायडु ने तभी तेजी से रन बनाकर टीम पर बन रहे दबाव को दूर किया और फिर से सीएसके की मैच में वापसी करा दी। अंबति रायडु ने 22 गेंदों में 3 चौके एक छक्का लगाकर 32 रनों की पारी खेली।

Story first published: Saturday, September 25, 2021, 2:38 [IST]
Other articles published on Sep 25, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X