तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'घायल महसूस करना चाहिये हमें', CSK से मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम में जानें क्या बोले कोहली

IPL 2021
Photo Credit: Twitter/ Screenshot

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के पहले संस्करण में बेहद शानदार प्रदर्शन करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिये दूसरे लेग का आगाज कुछ खास नहीं रहा है और उसे अब तक खेले गये दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम ने पहले लेग के दौरान 7 में से 5 मैचों में जीत हासिल कर अंकतालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया था लेकिन कोरोना ब्रेक के बाद दोबारा शुरू हुई इस लीग में वह अब तक जीत हासिल नहीं कर सके हैं। आरसीबी की टीम को पहले केकेआर की टीम ने हराया तो वहीं शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शारजाह में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आरसीबी का टीम मैनेजमेंट इस हार को लेकर घबरायेगा नहीं पर इसे वेकअप कॉल जरूर मानेगा कि जल्द ही उसकी टीम को फिर से जीत की राह पर लौटना होगा, नहीं तो उसके लिये मुश्किलें हो सकती हैं।

और पढ़ें: SRH vs PBKS: शारजाह में होगी रिकॉर्ड की बरसात, छक्कों का खास शतक लगायेंगे केएल राहुल

शारजाह के मैदान पर खेले गये आखिरी मैच में विराट कोहली की आरसीबी ने शानदार शुरुआत की और विराट कोहली, देवदत्त पाड्डिकल के दम पर 111 रनों की साझेदारी की और ऐसा लग रहा था कि वह एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है, हालांकि मध्यक्रम कुछ खास नहीं कर सका और सीएसके की टीम ने उन्हें 156 पर रोक दिया। इस स्कोर को सीएसके की टीम ने 11 गेंद पहले हासिल कर लिया।

और पढ़ें: MI vs RCB: संजय मांजरेकर ने मुंबई को दिया जीत का मंत्र, बताया- कैसे पाकिस्तान से सीखे बुमराह का इस्तेमाल

आरसीबी की हार से निराश हैं कोहली

आरसीबी की हार से निराश हैं कोहली

आरसीबी की इस हार से जितना निराश उसके फैन्स हुए हैं उतने ही निराश कप्तान विराट कोहली भी हुए हैं। आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें उनकी झल्लाहट साफ नजर आ रही है। कोहली इसमें हार के बाद टीम को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि इस हार के बाद हमें चोटिल महसूस करना चाहिये और अगर अपने नाम के लिये खेलना है तो बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

वीडियो पोस्ट करते हुए आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा,' सीएसके के खिलाफ मुश्किल हार के बाद कोच माइक हेसन और कप्तान विराट कोहली टीम को संबोधित करते हुए। इस दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अहम मैच से पहले उन चीजों की पहचान की गई जिनमें सुधार करने की जरूरत है।'

हार के बाद चोटिल महसूस करना चाहिये

हार के बाद चोटिल महसूस करना चाहिये

इस वीडियो में कप्तान विराट कोहली कहते नजर आ रहे हैं,'एक आसान से मैच को गंवा देना जिसमें हम जानते हैं कि अगर हम दबाव बनाते तो हम सामने वाली टीम को नुकसान पहुंचा सकते थे और जीत हासिल कर सकते थे निराशाजनक है। जब आप टूर्नामेंट जीतने की ओर देख रहे हों तो वहां पर आपको ऐसी हार दर्द देनी चाहिये। हमारे पास बेहतरीन मौका था नतीजा अपने पक्ष में लाने का लेकिन हमसे गलती हुई, जो कि तब तक मंजूर है जब तक हम इससे सीखने की इच्छा रखते हैं।'

गौरतलब है कि आरसीबी की टीम को अब अपने अगले मुकाबले में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस से भिड़ना है जिसका आयोजन दुबई के मैदान पर रविवार को शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा।

हेसन ने बताया कहां हुई गलती

इस दौरान आरसीबी के कोच माइक हेसन ने टीम से क्या गलती हुई उस पर बात करते हुए कहा कि अगर हम 170 का स्कोर हासिल कर लेते तो पिच बाद में बल्लेबाजी के लिये काफी मुश्किल हो गई थी और हम इसे जीत सकते थे।

उन्होंने कहा,'हमारे लिये 170 का स्कोर अच्छा साबित हो सकता था, हम सबने देखा कि बाद में यहां पर बल्लेबाजी करना कितना मुश्किल हो गया था, इस पिच पर शुरुआत करना हमेशा मुश्किल रहने वाला था। आखिरी 10 ओवर्स में हमने सिर्फ 66 रन बनाये और 6 विकेट खोये। हम 10-15 रन पीछे रह गये। आप भी कुछ और रन टोटल में जुड़ते हुए देखना चाह रहे होंगे।'

Story first published: Saturday, September 25, 2021, 18:48 [IST]
Other articles published on Sep 25, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X