तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, 38 रनों से जीता मुकाबला

IPL 2021 RCB vs KKR, Match 10, Live Score, Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders
RCB vs KKR Match Highlights: Maxwell, AB de Villiers Stars as RCB beat KKR | वनइंडिया हिंदी

चेन्नईः आईपीएल 2021 के पहले डबल हेडर में आज विराट कोहली की टीम ने मोर्गन की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर सीजन में जीत की हैट्रिक लगा ली है। विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और ग्लेन मैक्सवेल व एबी डिविलियर्स जैसे धुआंधार सुपरस्टार खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट का पूरा मनोरंजन प्रदान करते हुए केकेआर की बखिया उधेड़ दी और आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए।

डिविलियर्स 34 गेंदों में 76 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें उन्होंने 9 चौके व 3 छक्के लगाए जबकि मैक्सवेल ने भी इतने ही चौके-छक्के लगाते हुए 49 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली। डिविलियर्स अंत तक नाबाद रहे।

IPL में पहली बार RCB ने जीते पहले तीन मुकाबले, KKR के खिलाफ जीत रही बहुत खासIPL में पहली बार RCB ने जीते पहले तीन मुकाबले, KKR के खिलाफ जीत रही बहुत खास

जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवरों में केवल 168 रनों पर ही सिमट गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज इतने बड़े लक्ष्य को पाने के लिए लंबी पारी खेलता हुआ दिखाई नहीं दिया। गिल 9 गेंदों पर 21 रन बनाकर जैमिसन का शिकार हो गए। राहुल त्रिपाठी ने 20 गेंदों पर 25 रन का योगदान दिया और नितीश राणा 18 ही रन बना सके। दिनेश कार्तिक केवल 2 रन बनाकर आउट हुए। शाकिब अल हसन और आंद्रे रसेल ने एक साझेदारी करने की कोशिश की लेकिन वह नाकाफी साबित हुई।

इस मुकाबले में केकेआर की टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया और आरसीबी की टीम तीन ही ओवरसीज खिलाड़ियों के साथ खेल रही है। डेन क्रिश्चियन की जगह पर रजत पाटीदार को टीम में जगह दी गई है।

एम ए चिदंबरम स्टेडियम की बात करें तो यहां पर शुरुआती चार में से तीन मैचों में वह टीम जीती है जिन्होंने पहले बैटिंग की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम रनों का पीछा करते हुए भी जीती थी लेकिन यह किसी तरह से अंतिम गेंद पर मिली जीत थी।

मोर्गन को क्यों देनी पड़ी कप्तानी, क्या था टीम का माहौल, दिनेश कार्तिक ने किया खुलासामोर्गन को क्यों देनी पड़ी कप्तानी, क्या था टीम का माहौल, दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा

1
50818

रिकॉर्ड की बात करें तो केकेआर का पलड़ा भारी है हालांकि पिछले सीजन में विराट कोहली की टीम ने मोर्गन की टीम को दोनों ही मुकाबलों में हराया था। एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए आरसीबी की टीम 12 मुकाबले जीत चुकी है और 14 मैच केकेआर की टीम को मिले हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस तरह की धीमी पिच पर बल्लेबाजी करने के लिए संघर्ष करती दिखाई दी है।

दूसरी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की समस्या मिडिल ओवर में उनकी रन गति है जो ग्लेन मैक्सवेल को टीम में लेने के बावजूद बहुत ज्यादा नहीं सुधरी है। इसके अलावा टॉप ऑर्डर में विराट कोहली आक्रामक बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं जबकि उनको हर तरीके से सक्षम बल्लेबाज माना जाता है। इस मुकाबले में भी विराट कोहली ओपनिंग में उतरेंगे और टीम को उनसे कुछ हार्ड हिटिंग की दरकार होगी।

मैच से जुड़ी सभी हाईलाइट्स आप यहां पर देख सकते हैं-

07:35 PM

मैच का अंत- आरसीबी के नाम हुई शानदार जीत. मैक्सवेल और डिविलियर्स का तोड़ विपक्षी टीमों के पास फिलहाल नजर नहीं आ रहा. गेंदबाजी में हर्षल पटेल बहुत भरोसा दे रहे हैं. केवल विराट कोहली से टीम को अभी और योगदान की उम्मीद होगी. दूसरी और केकेआर की टीम को कई सवालों के जवाब देने होंगे. मोर्गन और कार्तिक एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में कामयाब साबित नहीं हो पाए. शुभमन गिल बेहतर शुरुआत को भुनाने में फिर सफल नहीं हो पाए. शाकिब अल हसन मैच फिनिशर नहीं साबित हो पा रहे हैं.

07:12 PM

आरसीबी ने लगाई जीत ही हैट्रिक, 38 रनों से जीता मुकाबला.

07:09 PM

रसेल का 2019 सीजन का जादू शायद खत्म हो चुका है. 20 गेंदों में उन्होंने 31 रन बनाए.

07:08 PM

सुपर फ्लॉप बल्लेबाज साबित हुए रसेल को हर्षल पटेल ने 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया.

07:07 PM

आंद्रे रसेल पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. 19वे ओवर में वे कुछ नहीं कर सके और 6 गेंद खेलकर 1 ही रन बनाया. ये ओवर सिराज का था.

07:03 PM

जैमिसन ने कमिंस को भी आउट कर दिया है. विकेट के पीछे डिविलियर्स ने कमिंस का कैच लपका. रसेल अकेले बल्लेबाज रह गए हैं.

07:01 PM

पैट कमिंस ने आते ही पहली गेंद को छक्के के लिए उड़ा दिया.

06:59 PM

जैमिसन ने शाकिब को बोल्ड करके छठा विकेट लिया.

06:59 PM

13 गेंदों पर 30 रनों पर पहुंच चुके हैं रसेल

06:57 PM

रसेल ने जैमिसने को भी छक्का पर भेज दिया.

06:55 PM

इस ओवर से 20 रन आए. 16 ओवर में 146 रन स्कोर

06:54 PM

5वीं गेंद पर केवल 1 रन बना.

06:53 PM

चौथी गेंद पर फिर चौका लगा. लगातार तीन चौके.

06:53 PM

तीसरी गेंद पर भी चौका.

06:52 PM

दूसरी गेंद पर चौका लगा.

06:51 PM

दो विकेट ले चुके चहल गेंदबाजी करने आए है. पहली गेंद पर रसेल ने छक्का लगा दिया.

06:50 PM

16 ओवरों के बाद स्कोर 126 रन. हर्षल पटेल लगातार अच्छी बॉलिंग करते हुए.

06:43 PM

15 ओवर के बाद स्कोर 5 विकेट पर 121 रन.

06:40 PM

आंद्रे रसेल बैटिंग के लिए आए हैं लेकिन उनकी फॉर्म बहुत खास नहीं है

06:40 PM

इयोन मोर्गन 29 रन बनाकर आउट हो गए. यहां से केकेआर निश्चित हार की ओर बढ़ता हुए. पांचवा विकेट गिरा है और हर्षल पटेल का मैच का पहला शिकार मिला.

06:32 PM

13 ओवर के बाद स्कोर हुआ 4 विकेट पर 112 रन.

06:32 PM

मोर्गन ने भी एक छक्का लगा दिया है.

06:30 PM

मैक्सवेल पर छक्के लगना जारी है. इस बार 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर शाकिब ने लगाया

06:23 PM

11वें ओवर में मोर्गन ने गगनचुंभी छक्का लगाया. यह मैक्सवेल की गेंद पर आया.

06:23 PM

10 ओवर के बाद स्कोर 4 विकेट पर 83 रन हो गया है और आरसीबी जीत की हैट्रिक की ओर बढ़ती दिखने लगी है.

06:17 PM

शाकिब अल हसन बैटिंग के लिए आए हैं.

06:16 PM

इसी बीच दिनेश कार्तिक साथ छोड़कर एक बार फिर चले गए. कार्तिक 5 गेंदों पर 2 रन बनाए और चहल की शानदार गुगली पर पगबाधा हो गए. कार्तिक का अनुभवी होने के बाद भी निराश करना लगातार जारी.

06:12 PM

8 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन

06:12 PM

क्रीज पर दो अनुभवी बल्लेबाज मौजूद हैं- इयोन मोर्गन और दिनेश कार्तिक. दोनों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी. इनको मैक्सवेल और डिविलियर्स की तरह भूमिका नहीं होगी जो कि मुश्किल काम है.

06:07 PM

7 ओवर के बाद 3 विकेट पर 67 रन स्कोर.

06:06 PM

एक और झटका लगा. नितीश राणा इस बार अर्धशतक नहीं लगा सके. उन्होंने लगातार दो अर्धशतक लगाए थे. 18 रन बनाकर चहल की गेंद पर मैक्सवेल की गेंद पर लपके गए राणा.

06:00 PM

आखिर राहुल त्रिपाठी भी आउट हुए. 20 गेंदों पर 25 रनों की पारी खत्म हुए. सुंदर की गेंद पर सिराज ने बढ़िया कैच लिया

05:54 PM

5 ओवर के बाद स्कोर 1 विकेट पर 45 रन.

05:52 PM

इसी बीच राहुल त्रिपाठी अपनी ओर से पूरी कोशिश करते हुए.

05:47 PM

वाशिंगटन सुंदर अगला ओवर फेंकने के लिए आए हैं.

05:45 PM

चहल ने तीसरा ओवर कराया गया जिसमें केवल 2 रन बने. राहुल त्रिपाठी क्रीज पर आए हैं और स्कोर हो गया है 29 रन.

05:40 PM

इसी बीच जैमिसन ने गिल को 21 रनों पर चलता करके पहला विकेट ले लिया.

05:39 PM

दूसरा ओवर फेंकने के लिए काइल जैमिसन आए हैं. उनको इतना महंगा क्यों खरीदा गया है ये बात अभी भी लोगों को चौंकाती है

05:34 PM

1 ओवर के बाद स्कोर 7 रन.

05:32 PM

केकेआर की पारी शुरू हुई. गिल और राणा पर बड़ी जिम्मेदारी. सिराज पहला ओवर फेंकते हुए.

05:31 PM

क्या इन दो दिग्गजों का मार का केकेआर के पास होगा कोई जवाब? बस कुछ ही देर में सब पता लग जाएगा.

05:30 PM

ग्लेन मैक्सवेल व एबी डिविलियर्स जैसे धुआंधार सुपरस्टार खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट का पूरा मनोरंजन प्रदान करते हुए केकेआर की बखिया उधेड़ दी और आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए.

05:29 PM

डिविलियर्स 34 गेंदों में 76 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें उन्होंने 9 चौके व 3 छक्के लगाए जबकि मैक्सवेल ने भी इतने ही चौके-छक्के लगाते हुए 49 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली. डिविलियर्स अंत तक नाबाद रहे

05:14 PM

मैक्सवेल-डिविलियर्स के तूफान के चलते बेंगलुरु ने दिया 205 रनों का लक्ष्य

05:14 PM

ऐसी शानदार पिटाई करते हुए मैक्सवेल और डिविलियर्स को देखना किसी भी क्रिकेट में शानदार नजारा है.

05:13 PM

अब विकेट के पीछे से चौका. 200 रन स्कोर हुआ.

05:10 PM

रसेल के अंतिम ओवर की पहली दो गेंदों पर चौके- छक्के!

05:09 PM

27 गेंदों पर 55 रन बना चुके हैं एबी डिविलियर्स.

05:08 PM

डिविलियर्स ने छक्का मारकर अर्धशतक पूरा किया.

05:07 PM

हरभजन सिंह ने डेथ ओवर में गेंदबाजी कराई जा रही है. जैमिसन ने मौके का फायदा उठाकर छक्का मार दिया.

05:05 PM

18 ओवर के बाद स्कोर 165 रन.

05:04 PM

161 रन बोर्ड पर पहले ही लग चुके हैं और केकेआर के लिए बहुत ही दिक्कत होने जा रही है. आरसीबी जीत की हैट्रिक लगाने की ओर बढ़ने लायक स्कोर की ओर. एक और चौका लगा!

05:03 PM

जीनियस डिविलियर्स को कोई नहीं रोक सकता. एक और चौका लगाया.

05:02 PM

आंद्रे रसेल की राउंड द विकेट पर डिविलियर्स ने चौका लगा दिया. एबी का विकेट अहम हैं वे 39 रन बना चुके हैं.

05:01 PM

काइल जैसीसन बैटिंग के लिए आए हैं.

05:00 PM

इसी बीच मैक्सवेल की सुपर पारी का अंत हो गया है. उन्होंने पैट कमिंस को उड़ाने की कोशिश की लेकिन हरभजन के हाथों लपके गए. उन्होंने 49 गेंदों पर 78 रन बनाए.

04:54 PM

16 ओवर के बाद स्कोर 145 रन पर दो विकेट.

04:53 PM

एबी डिविलियर्स ने प्रसिद्ध कृष्णा पर लगातार दो चौके लगा दिया हैं.

04:51 PM

चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए.

04:48 PM

15 ओवर के बाद स्कोर 134 हो गया है.

04:46 PM

डिविलियर्स ने लगातार दो चौके जड़ दिए.

04:46 PM

चक्रवर्ती अपना अंतिम ओवर करते हुए.

04:45 PM

आखिर कुछ समय बाद चौका मिला. 14 ओवरों के स्कोर 117 रन.

04:42 PM

पैट कमिंस गेंदबाजी करते हुए. देवदत्त को आउट करने के बाद से केकेआर ने रनों की रफ्तार पर कुछ अंकुश जरूर लगा दिया है.

04:36 PM

13 ओवर के बाद स्कोर 106 रन.

04:34 PM

चक्रवर्ती एक और ओवर फेंकते हुए. सामने मैक्सवेल-डिविलियर्स की ताकतवर जोड़ी

04:32 PM

12 ओवर के बाद स्कोर 101 रन हो गया है.

04:31 PM

एबी डिविलियर्स क्रीज पर आ गए हैं.

04:27 PM

दूसरे छोर पर कुछ नहीं कर पा रहे देवदत्त की पारी को कृष्णा ने समाप्त किया. उन्होंने 28 गेंदों पर 25 रन बनाए.

04:25 PM

भज्जी का ओवर कसा हुआ रहा. 10 ओवर के बाद स्कोर 95 रन.

04:22 PM

हरभजन सिंह को फिर से अटैक पर लगाया गया है.

04:20 PM

10वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा फेंकने आए हैं लेकिन मैक्सवेल को अब आउट करके ही रोका जा सकता है.

04:17 PM

ग्लेन मैक्सवेल ने आखिर शानदार पचासा जड़ दिया है. दो विकेट जल्दी जाने के बाद भी केवल 28 गेंदों में आई ये पारी. मैक्सवेल आरसीबी की लॉटरी साबित हो रहे है. हालांकि उनकी कीमत भी बहुत ज्यादा अदा की गई थी. वे 2 छक्के और 6 चौके लगा चुके हैं.

04:15 PM

मैक्सवेल पूरी लय पकड़ चुके हैं. एक और चौका जड़ा.

04:12 PM

पैट कमिंस 9वां ओवर करते हुए.

04:12 PM

मैक्सवेल 24 गेंदों पर 42 रन बनाकर खेल रहे हैं.

04:12 PM

8 ओवर के बाद स्कोर 67 रन हो गया है.

04:08 PM

ग्लेन मैक्सवैल यहां अहम पारी खेलते हुए. उन्होंने एक बार फिर से फ्री हिट का फायदा उठाया और चक्रवर्ती पर छक्का जड़ दिया.

04:06 PM

7 ओवर के बाद स्कोर 53 रन.

04:01 PM

प्रसिद्ध कृष्णा 7वां ओवर कर रहे हैं.

03:57 PM

इसके साथ ही आरसीबी की गाड़ी आगे बढ़ती हुए. 6 ओवर के बाद 45 रन.

03:56 PM

रिवर्स स्वीप करके अपने अंदाज में एक और चौका मैक्सवेल के नाम.

03:54 PM

अब शाकिब अल हसन का स्वागत मैक्सवेल ने बड़े छक्के के साथ किया है. मैक्सवेल पुराने सीजन वाले बल्लेबाज नहीं हैं बल्कि इस बार वे प्रतियोगिता के सबसे शानदार बल्लेबाजों में शामिल हैं.

03:53 PM

5 ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट पर 28 रन.

03:50 PM

पैट कमिंस पहला ओवर फेंकने के लिए आए हैं. हमने पिछले मैचों में भी देखा है कि मोर्गन बहुत ही विविधता के साथ अपनी गेदबाजी का इस्तेमाल करते हैं. केकेआर के पास गेंदबाजी विकल्पों की भी भरमार है.

03:48 PM

4 ओवरो के बाद स्कोर 2 विकेट पर 19 रन. यहां मैक्सवेल पर बड़ी जिम्मेदारी

03:42 PM

एक और आउट! कोलकाता की शानदार शुरुआत, चक्रवर्ती ने कोहली और पाटीदार को पवेलियन भेजा. रजत पाटीदार एक ही रन बना पाए.

03:37 PM

चक्रवर्ती ने विराट कोहली को आउट कर दिया. राहुल त्रिपाठी ने भागते हुए जबरदस्त कैच लिया. कोहली फिर फ्लॉप हुए. केवल 5 रन बनाए.

03:36 PM

वरुण चक्रवर्ती दूसरा ओवर फेंक रहे हैं.

03:34 PM

1 ओवर के बाद स्कोर 6 रन

03:32 PM

हरभजन ने नो-बॉल फेंक दी और फ्री हिट पर कोहली ने विकेट के पीछे चौका ले लिया.

03:30 PM

कोलकाता ने फिर से हरभजन सिंह को पहला ओवर दिया है. भज्जी ने केकेआर के पिछले दो मुकाबलों में पहला ओवर फेंका था.

03:29 PM

विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की जोड़ी ओपनिंग करने के लिए आई है.

03:19 PM

आरसीबी इस मुकाबले में तीन ओवरसीज खिलाड़ियों के साथ खेल रही है.

03:18 PM

कोलकाता की टीम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. जबकि आरसीबी ने डेन क्रिश्चियन की जगह पर रजत पाटीदार को टीम में जगह दी है.

03:11 PM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (सी), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, काइल जैमून, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

03:11 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (w), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रीड कृष्ण, वरुण चक्रवर्ती

03:02 PM

बेंगलुरु ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला किया

01:25 PM

आज आईपीएल 2021 सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला है जो दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

Story first published: Sunday, April 18, 2021, 20:08 [IST]
Other articles published on Apr 18, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X