तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021, RR vs DC: सैमसन के सामने पंत, ड्रीम11, संभावित प्लेइंग XI, टीमों की जानकारी

RR vs DC Playing 11 : Liam Livingstone likely to open for Rajasthan| IPL 2021 |वनइंडिया हिंदी

मुंबईः आईपीएल के 14वें सीजन में आज भारत के दो युवा खिलाड़ियों के बीच शानदार कप्तानी का मुकाबला देखने को मिलने जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला है। यह आईपीएल के इस सीजन का सातवां मैच है और दोनों ही टीमों के कप्तान नए हैं। राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन और दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत को आमने-सामने कप्तानी के पैतरे आजमाते देखना काफी रोमांचक होने जा रहा है।

संजू सैमसन बल्ले से काफी अच्छी फॉर्म से चल रहे हैं और उन्होंने पिछले मुकाबले में शतक भी लगाया था लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए जबकि ऋषभ पंत का बतौर कप्तान इस सीजन में बेहतरीन डेब्यू हुआ है जहां उनकी कप्तानी में टीम ने पहला मैच जीत लिया था। आइए देखते हैं आज के मैच की प्लेइंग इलेवन और dream11 किस तरह की हो सकती है।

टीम न्यूज- राजस्थान रॉयल्स

टीम न्यूज- राजस्थान रॉयल्स

टीमों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम को मंगलवार को बड़ा झटका लगा जब उनके स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स प्रतियोगिता से ही बाहर हो गए। जी हां बेन स्टोक्स पूरे आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उनकी उंगली टूट गई है। राजस्थान रॉयल्स पहले से ही जोफ्रा आर्चर के बिना खेल रही है। हालांकि टीम के लिए अच्छी बात यह है कि आर्चर ने सर्जरी के बाद अपना रिहैब प्रोग्राम पूरा कर लिया है और वह ट्रेनिंग करने के लिए तैयार हैं। लेकिन अभी यह नहीं पता है कि वह कब तक लौटेंगे। ऐसे में या तो इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को जगह मिलेगी या फिर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं। जहां तक बाकी टीम की बात है तो राजस्थान रॉयल्स अपने ओपनिंग विकल्पों को आजमाने की ओर देख रही है। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को ला सकते हैं। इसके अलावा उनके पास एंड्रयू टाई भी है जो मुस्तफिजुर रहमान की जगह पर खेल सकते हैं। मुस्तफिजुर पंजाब किंग्स के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए थे।

IPL 2021: दो बीमर फेंकने के बावजूद हर्षल पटेल को क्यों दी गई बॉलिंग जारी करने की छूट?

टीम न्यूज- दिल्ली कैपिटल्स

टीम न्यूज- दिल्ली कैपिटल्स

बात करते हैं दिल्ली कैपिटल्स की जिनके पास एक अच्छा कॉन्बिनेशन है और वह मैच विजेता टीम में शायद बदलाव नहीं करना चाहेंगे। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा वापसी कर रहे हैं इसलिए उनको प्लेइंग इलेवन में खिलाना बनता ही है तो अंग्रेज ऑलराउंडर टॉम करन की जगह खतरे में दिखाई दे रही है। क्रिस वोक्स ने जिस तरीके से पहले मैच में बॉलिंग की थी वह अपनी जगह बरकरार रखेंगे। एनरिक नॉर्खिया कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और वे इस मुकाबले को मिस करेंगे। क्योंकि अक्षर पटेल भी मौजूद नहीं है तो अमित मिश्रा अपनी जगह बरकरार रखेंगे। बाकी टीम वही लग रही है जो पहले मुकाबले में खेलने उतरी थी।

प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है-

प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है-

आरआर इलेवन: संजू सैमसन (कप्तान / विकेटकीपर), जोस बटलर, यशसवी जायसवाल / मनन वोहरा, डेविड मिलर / लियाम लिविंगस्टोन, शिवम दूबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, एंड्रयू टाय / मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया

दिल्ली कैपिटल्स इलेवन: ऋषभ पंत (कप्तान / विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, शिम्रोन हेटिमर, रविचंद्रन अश्विन, क्रिस वॉक्स, कैगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, आवेश खान

ड्रीम11-

ड्रीम11-

संजू सैमसन (कैप्टन), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जोस बटलर, शिवम दुबे, आर अश्विन, क्रिस वॉक्स, श्रेयस गोपाल, कैगिसो रबाडा, चेतन सकारिया

Story first published: Thursday, April 15, 2021, 12:27 [IST]
Other articles published on Apr 15, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X