तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021: SRH की दूसरी हार पर सानिया मिर्जा के पिता ने ली चुटकी, फ्रेंचाइजी पर उठाए सवाल

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है और सभी टीमें धीरे-धीरे अपने दूसरे मैच को भी पूरा करती जा रही है। यह शुरुआत विराट कोहली की टीम के लिए बहुत बढ़िया रही है जिसमें उन्होंने अपने लगातार दो मैच जीते हैं जबकि इसके ठीक उलट मामला सनराइजर्स हैदराबाद के लोकप्रिय कप्तान डेविड वॉर्नर का रहा है जो अपनी टीम की लगातार दो हार देख चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ऐसे दो मैच हारी है जहां पर फैंस को उम्मीद थी कि उनकी टीम जीत जाएगी।

सानिया मिर्जा के पिता ने उठाए SRH पर सवाल-

सानिया मिर्जा के पिता ने उठाए SRH पर सवाल-

अब इन हार के बाद फ्रेंचाइजी पर सानिया मिर्जा के पिता ने कुछ सवाल उठाए हैं। इन सवालों में ना केवल हैदराबाद आधारित फ्रेंचाइजी की सोच पर प्रश्न चिन्ह लगाया गया है बल्कि बीसीसीआई को भी कटघरे में खड़ा किया गया है। सानिया मिर्जा भारत की बड़ी टेनिस स्टार है और उनके पिता का नाम इमरान मिर्जा है। इमरान मिर्जा ट्वीट करते हुए इस बात पर नाखुशी जताते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कोई भी लोकल खिलाड़ी नहीं लिया जबकि वे सभी खिलाड़ी आईपीएल में किसी भी टीम में खेलने के लिए काफी अच्छे हैं। इसके अलावा वे बीसीसीआई के ऊपर भी सवाल उठाते हैं और कहते हैं कि हैदराबाद को आईपीएल में मैच कराने के लायक नहीं समझा गया जबकि कोविड-19 से प्रभावित अन्य सेंटरों पर मैच हो रहे हैं।

इंग्लैंड में नई टीम के साथ हनुमा विहारी का डेब्यू, काउंटी चैम्पियनशिप में है मुकाबला

इमरान मिर्जा ने क्या कहा-

इमरान मिर्जा ने क्या कहा-

इमरान मिर्जा लिखते हैं, "कोई भी लोकल खिलाड़ी नहीं चुना गया जबकि वह सनराइजर्स हैदराबाद में चुने जाने के लिए बहुत अच्छे थे। इसके अलावा हैदराबाद को आईपीएल मैच कराने के लिए एक जगह के तौर पर भी नहीं देखा गया जबकि कोरोना वायरस से गंभीर तौर पर प्रभावित बाकी जगहों पर मुकाबले हो रहे हैं। ऐसा लगता है इस सीजन में हैदराबाद की टीम कुछ ही मैच जीतेगी और उनको घरेलू सपोर्ट भी कम ही मिलेगी। यह समय अपने अंदर झांक कर देखने का है।"

हैदराबाद के खिलाड़ी दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं-

हैदराबाद के खिलाड़ी दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं-

आपको बता दें इस बात की चर्चा नीलामी के बाद भी हुई थी और सनराइजर्स हैदराबाद की अपनी लोकल खिलाड़ियों को तवज्जो ना देने के कारण आलोचना भी हुई थी। हैदराबाद या फिर आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले खिलाड़ियों ने अपने लिए अलग-अलग फ्रेंचाइजी में खेलने के रास्ते ढूंढ लिए हैं। जैसे कि मोहम्मद सिराज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से खेलते हैं जबकि अंबाती रायडू चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलते हैं। इसके अलावा एक और लोकल खिलाड़ी हनुमा विहारी है जिनको ना केवल सनराइजर्स हैदराबाद बल्कि आईपीएल की किसी भी फ्रेंचाइजी ने लेने के लायक ही नहीं समझा। इसके चलते हनुमा विहारी इस समय इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं जहां उनकी टीम वॉरविकशायर नॉटिंघमशायर के साथ मुकाबला खेल रही है।

HCA के अध्यक्ष अजहरुद्दीन का ऑफर भी ठुकरा दिया गया-

HCA के अध्यक्ष अजहरुद्दीन का ऑफर भी ठुकरा दिया गया-

जहां तक हैदराबाद को आईपीएल में एक मेजबान जगह ना चुनने की बात है तो यहां पर हम आपको बता दें कि बीसीसीआई ने टीमों को कम से कम यात्राएं करवाने के लिए अलग ही सिस्टम अपनाया है। इस बार सभी टीमें अपने घरेलू मैदानों से हटकर ही खेल रही हैं जिनमें कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद और बेंगलुरु जैसे मेजबान शामिल है। मजेदार बात यह है कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बीसीसीआई के सामने ऑफर दिया है कि आईपीएल में किसी भी समय यदि जरूरत पड़ती है तो हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन अपनी फैसिलिटी को खोलने के लिए तैयार है। हालांकि बीसीसीआई ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के प्रस्ताव पर कोई विचार नहीं किया।

Story first published: Thursday, April 15, 2021, 17:47 [IST]
Other articles published on Apr 15, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X