तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021 SRH vs KKR: नाइट राइडर्स की विजयी शुरुआत, 10 रनों से हारे सनराइजर्स

IPL 2021 SRH vs KKR 3rd Match Live Cricket Score, Match Update, Live Commentary

चेन्नई: एम ए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 10 रनों से हराकर आईपीएल 2021 में अपने अभियान की शुरुआत की है। डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया जिसके जवाब में केकेआर ने एसआरएच को 188 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया और सनराइजर्स हैदराबाद को 177 रनों पर ही सीमित कर दिया।

केकेआर की ओर से नितीश राणा ने 56 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। राहुल त्रिपाठी ने भी 29 गेंदों पर 5 चौके व दो छक्के लगाते हुए 53 रनों की पारी खेली। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने अंत में 9 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब हुई। वार्नर 3 और साहा 7 रन बनाकर चलते बने। जॉनी बेयरस्टो ने 40 गेंदों पर 55 रन बनाए जिसमें उन्होंने 5 चौके व तीन छक्के लगाए। मनीष पांडे ने 44 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए और अब्दुल समद ने अंत में कुछ दर्शनीय छक्के कमिंस पर लगाए लेकिन यह सब अंत में नाकाफी साबित हुआ।

यह इस सीजन का तीसरा मुकाबला था और चेन्नई के मैदान पर होने वाला दूसरा मैच है। इस स्टेडियम में आईपीएल 2021 का उद्घाटन मैच खेला गया था जहां पर आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में हराने में कामयाबी हासिल की थी हैदराबाद की टीम के चार ओवरसीज खिलाड़ी इस मुकाबले में कप्तान डेविड वार्नर, राशिद खान, मोहम्मद नबी और जॉनी बेयरस्टो हैं।

IPL 2021: 'दिनेश कार्तिक को ओपनिंग में आना चाहिए, वे सूर्यकुमार के प्रो-वर्जन हैं'IPL 2021: 'दिनेश कार्तिक को ओपनिंग में आना चाहिए, वे सूर्यकुमार के प्रो-वर्जन हैं'

1
50811

दूसरी और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 6 महीने पहले संयुक्त अरब अमीरात में एक खराब सीजन खेल कर वापस आ रही है। कोलकाता की टीम में चार ओवरसीज खिलाड़ियों में आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन और कप्तान इयोन मोर्गन शामिल हैं। शाकिब अल हसन की टीम में वापसी हुई है और वे केकेआर की उस साइड का हिस्सा थे जिसने 2012 और 2014 में मुकाबला जीता था।

IPL 2021: आंद्रे रसेल का नया हेयरस्टाइल, पिछली बार ऐसे ही अंदाज में उड़ाए थे छक्केIPL 2021: आंद्रे रसेल का नया हेयरस्टाइल, पिछली बार ऐसे ही अंदाज में उड़ाए थे छक्के

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं-

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुबमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (w), आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रीड कृष्ण, वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (c), जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा (w), मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा

मैच की मुख्य हाईलाइट्स इस प्रकार रही-

11:28 PM

मैच का अंत: कोलकाता नाइट राइडर्स की शानदार जीत के साथ शुरुआत. रनों का अंतर भले ही 10 का रहा लेकिन केकेआर शुरू से आखिर तक मैच पर हावी रही. हैदराबाद को अब्दुल समद को और ऊपर खिलाना होगा. विजय शंकर से ऊपर उनको भेजकर पिच हिटर के तौर पर भेजा जा सकता है.

11:24 PM

नितीश राणा को मैन ऑफ द मैच भी दिया गया है.

11:19 PM

नितीश राणा को गेम चेंजर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया है.

11:19 PM

अब्दुल समद ने आखिर में जिस तरह से शॉट लगाए उसके बाद वे हमको आने वाले मुकाबले में और ऊपर बैटिंग करते हुए दिखाए दे सकते हैं.

11:02 PM

अंतिम गेंद पर पांडे ने जड़ा छक्का, लेकिन एसआरएच ने हारा मैच. 10 रनों से जीते नाइट राइडर्स.

11:01 PM

मैच हैदराबाद के हाथ से निकला.

11:00 PM

रसेल यह ओवर कर रहे हैं. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं मिला.

10:59 PM

6 गेंदों में जीत के लिए 22 रन चाहिए.

10:57 PM

समद ने एक और छक्का जड़ दिया! कमिंस पर एक और बड़ा शॉट युवा बल्लेबाज द्वारा.

10:56 PM

अब्दुल समद ने पैट कमिंस को आते ही छक्के के लिए भेज दिया. बेहतरीन शॉट.

10:53 PM

150 रनों के स्कोर पर 5वां विकेट भी गिरा. विजय शंकर आंद्रे रसेल की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 7 गेंदों पर 11 रन बनाए.

10:46 PM

मनीष पांडे ने भी लगाया अपना अर्धशतक. यहां से चमत्कार की उम्मीद है.

10:43 PM

कृष्णा को एक और विकेट मिला. नबी 11 रन बनाकर चलते बने हैं. यह धीमी गति से फेंकी गई गेंद थी. मैच लगभग केकेआर की मुठ्ठी में आ चुका है.

10:34 PM

इसी बीच प्रसिद्ध कृष्णा 16वां ओवर फेंकने के लिए आए हैं.

10:34 PM

पांडे के साथ दूसरे छोर पर खड़े मोहम्मद नबी को भी कुछ चमत्कार करने की जरूरत होगी.

10:31 PM

अब मनीष पांडे के हाथ में कमान है. उन्होंने शाकिब के ओवर में छक्का मारा है. लगातार ऐसे शॉट्स की जरूरत है. पर रास्ता आसान नही हैं.

10:25 PM

आउट! पैट कमिंस ने जॉनी बेयरस्टो को आउट करके बड़ा विकेट लिया. यह एक तेज गेंद थी जिसको कट करने के फेर में जॉनी ने नीतिश राणा को कैच थमा दिया.

10:23 PM

सनराइजर्स के 100 रन तो पूरे हो चुके हैं लेकिन उनके लिए बैटिंग करना आसान साबित नहीं हो रहा है.

10:18 PM

जॉनी बेयरस्टो की भरसक कोशिशें जारी. सनराइजर्स के लिए जड़ा सीजन का पहला अर्धशतक.

10:12 PM

11वां ओवर फेंकने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा आए जिन पर चौका लगाकर मनीष पांडे ने अपने इरादे दिखाए

10:09 PM

इस ओवर में बेयरस्टो ने कट करके एक चौका लगाया. 10 ओवर के बाद स्कोर 77 रन.

10:07 PM

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 10वां ओवर फेंकने आए हैं.

10:04 PM

9 ओवर के बाद 69 ही रन बोर्ड पर लगे हैं. केकेआर का मैच पर शिकंजा मजबूत हो रहा है.

09:58 PM

35 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई.

09:58 PM

केकेआर ने आंद्रे रसेल को बॉलिंग पर लगा दिया है. इस टीम के पास गेंदबाजी में कई विकल्प हैं. बेयरस्टो अपनी ओर से भरसक प्रयास करते हुए. रसेल को बाकी गेंदबाजों से आसान मानकर निशाना बनाया जा रहा है. इस ओवर में एक छक्का और चौका आ चुका है.

09:54 PM

इस ओवर से 10 रन बने.

09:53 PM

मनीष पांडे ने शाकिब पर छक्का लगाया है. रन गति की दरकार भी बढ़ती हुई.

09:51 PM

कमिंस के पहले ओवर से केवल 3 रन बने. 6 ओवर के बाद स्कोर केवल 35 रन.

09:48 PM

धाकड़ पैट कमिंस छठा ओवर फेंकने आए है.

09:46 PM

इस बार मनीष पांडे ने आगे बढ़कर चौका मारा. यह जोड़ी खासा अनुभव रखती है.

09:45 PM

आखिर अदद छक्का आया! जॉनी बेयरस्टो ने शाकिब पर लगाया ये शॉट. इस समय जॉनी बहुत अहम हैं.

09:44 PM

4 ओवर के बाद 20 रन और 2 विकेट जा चुके हैं. प्रसिद्ध कृष्णा की गति और गेंदबाजी इस दौरान देखने लायक रही. उन्होंने अपने 2 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट लिया.

09:36 PM

शाकिब अल हसन ने पहली ही गेंद पर दिलाई सफलता. साहा प्लेयड ऑन कर गए. 10 रनों पर दूसरा झटका.

09:34 PM

2 ओवर के बाद स्कोर केवल 10 रन हुआ है.

09:31 PM

केकेआर को जबरदस्त सफलता! वार्नर 3 रन बनाकर कृष्णा की गेंद पर आउट हुए. उनको विकेट के पीछे साहा ने लपक लिया.

09:30 PM

दूसरे छोर से बॉलिंग करने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा आए हैं.

09:29 PM

भज्जी के ओवर की अंतिम गेंद पर साहा ने छक्का जड़ा.

09:26 PM

पहला ओवर फेंकने के लिए हरभजन सिंह आए हैं. उनको इस साल फरवरी में हुई नीलामी में 2 करोड़ में केकेआर ने खरीदा था.

09:24 PM

डेविड वार्नर और रिद्धिमान साहा की जोड़ी ओपनिंग पर है. जॉनी बेयरस्टो नहीं आए हैं.

09:16 PM

दिनेश कार्तिक ने अंत में 9 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली. फिर भी कहीं ना कहीं केकेआर 200 रनों के टारगेट से पीछे रह गए. यह हैदराबादी टीम की ठीक-ठाक वापसी है. अब बल्लेबाजों पर दारोमदार.

09:10 PM

केकेआर ने एसआरएच को जीत के लिए दिया 188 रनों का लक्ष्य. अंतिम गेंद पर विकेट मिला.

09:08 PM

दो-दो रन लेकर स्कोर आगे बढ़ता हुआ.

09:06 PM

अगली गेंद पर विकेट के पीछे चौका मिला.

09:06 PM

20वें ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर को स्वीप करके कार्तिक ने छक्का मार दिया.

09:05 PM

19 ओवर के बाद स्कोर 5 विकेट पर 171 रन.

09:03 PM

टी नटराजन यॉर्कर फेंक रहे हैं. कार्तिक ने इसी बीच चौका लगाया है.

09:01 PM

दिनेश कार्तिक और शाकिब अल हसन क्रीज पर.

08:57 PM

एक और विकेट! कप्तान इयोन मोर्गन छक्का मारने के फेर में आउट. नबी को लगातार दूसरा विकेट मिला.

08:56 PM

56 गेंदों पर 9 चौके, 4 छक्के लगाकर 80 रन बनाकर आउट हुए राणा.

08:55 PM

राणा भी आउट. दो ओवर में दो बड़े विकेट. नबी ने शंकर के हाथों कैच थमाकर यह विकेट लिया.

08:54 PM

4-0-24-2 ये राशिद खान के शानदार आंकड़े हैं.

08:49 PM

राशिद खान को दूसरा विकेट. आंद्रे रसेल 5 रन बनाकर चलते बने.

08:47 PM

ओवर से 7 रन आए. 2 विकेट पर 152 रन, 16 ओवर.

08:46 PM

चौके के साथ खुला खाता! रसेल ने नटराजन की लेग स्टंप यॉर्कर को पीछे चार रनों के लिए भेज दिया.

08:44 PM

भयंकर बल्लेबाज आंद्रे रसेल विकेट पर चहलकदमी करते हुए. रसेल के लिए प्लेटफॉर्म सज गया है.

08:44 PM

इसके साथ ही त्रिपाठी नटराजन को उड़ाने में साहा के हाथों लपके गए. दूसरा विकेट गिरा है.

08:43 PM

28 गेंदों पर त्रिपाठी ने जड़ी आईपीएल में अपनी छठी फिफ्टी.

08:42 PM

भुवी पर फिर चौका! राहुल त्रिपाठी का अर्धशतक भी पूरा हो गया है.

08:41 PM

चौका, छक्का और फिर चौका! भुवी के ओवर में यह स्कोर बना है. राहुल त्रिपाठी ने छक्का व चौका लगाया और राणा ने एक चौका लगाया.

08:34 PM

ओवर से 12 रन आए. 14 ओवर के बाद 126 रन स्कोर.

08:33 PM

राणा का चौथा छक्का! संदीप शर्मा पर किसी को कोई दिक्कत नहीं हो रही है. राणा 71 पर पहुंच गए हैं.

08:29 PM

राशिद खान पर भी अब रन बनने शुरू. त्रिपाठी पर गुगली पर सीधा चौका लगाया. केकेआर खतरनाक मूड में.

08:27 PM

28 गेंदों पर 51 रनों की साझेदारी पूरी हुई. राहुल त्रिपाठी में इसमें 25 रनों का योगदान दिया. 12 ओवर के बाद स्कोर 1 विकेट पर 105 रन.

08:26 PM

राणा का एक और छक्का. इस बार सामने नबी थे. केकेआर के 100 रन भी पूरे हुए.

08:22 PM

अब राणा ने छक्कों से बात शुरू कर दी है. 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिक्सर लगा. 1 विकेट के नुकसान पर बन गए हैं 92 रन.

08:20 PM

10 ओवर के बाद स्कोर 84 रन.

08:19 PM

6 के साथ लगाई 50! अभी तक चौकों से खेल रहे राणा ने शंकर पर धमाकेदार छक्का लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. राणा जी कमाल की फॉर्म में हैं.

08:15 PM

1000 रन पूरे हुए! राहुल त्रिपाठी के आईपीएल में एक हजार रन पूरे हुए. उन्होंने चौका लगाकर जश्न मनाया. गेंदबाज हैं विजय शंकर.

08:11 PM

9 ओवर के बाद स्कोर 1 विकेट पर 69 रन.

08:09 PM

इसी बीच राशिद पर राणा बाल-बाल बचे. उनको पगबाधा दिया गया जिसको डीआरएस के जरिए बदलना पड़ा.

08:06 PM

8 ओवर के बाद स्कोर 1 विकेट पर 64 रन.

08:05 PM

राहुल त्रिपाठी आए और नबी पर छक्का लगाकर अपने इरादे भी जताए.

08:03 PM

शानदार साझेदारी में गिल कुछ खास नहीं कर सके और उनके नाम केवल 13 गेंदों पर 15 ही रन बने. 7 ओवर में 53 रन.

08:01 PM

राशिद ने गुगली पर शुभमन गिल का विकेट उड़ाया. दिग्गज गेंदबाज!

08:00 PM

दिग्गज राशिद खान को अटैक पर लगाया गया है.

07:58 PM

6 ओवर खत्म. पॉवरप्ले के बाद स्कोर 50 रन.

07:56 PM

केकेआर के 50 रन पूरे हुए. राणा 8 चौके अब तक लगा चुके हैं.

07:56 PM

बॉलिंग में स्पिनर नबी को लाया गया लेकिन राणा का चौके मारने का सिलसिला जारी.

07:54 PM

राणा के चौके जारी हैं. नटराजन पर उनके पहले ओवर में चौका भी लगाया गया. 5 ओवर के बाद स्कोर 45 रन.

07:50 PM

मास्टरक्लास! गिल बहुत ही खूबसूरत बल्लेबाज हैं. उन्होंने टी नटराजन की पहली ही गेंद को उड़ाकर छक्के के लिए पहुंचा दिया. क्लास शॉट.

07:49 PM

केकेआर के लिए बढ़िया ओवर समाप्त हुआ. 4 ओवर में 33 रन बन गए हैं. 2 ओवरों में और हाथ खोलने की कोशिश दिखेगी.

07:47 PM

4,4,4! नीतिश राणा को मिले लगातार तीन चौके!

07:45 PM

जो काम भुवी के ओवर में नहीं हो रहा वह संदीप शर्मा के ओवर में करने की कोशिश है. नीतीश राणा को मिले लगातार दो चौके.

07:44 PM

भुवी ने चौका खाकर फिर वापसी की. 3 ओवर के बाद स्कोर 19 रन. यहां अनुभव बोल रहा है.

07:41 PM

भुवी पर एक और चौका. इसके साथ ही गिल ने खोला अपनी पहली बाउंड्री का खाता.

07:40 PM

2 ओवरों के बाद स्कोर हुआ 13 रन.

07:39 PM

राणा रंग में! एक और चौका लगाया. इस बार प्रोपर शॉट लगा.

07:38 PM

संदीप शर्मा दूसरा ओवर फेंकने आए हैं. नीतीश राणा को एक और चौका मिला. स्टेप आउट करने के फेर में वे गेंद को हिट करने में चूके लेकिन यह बल्ले का किनारा लेती हुई विकेट के पीछे से चार रन के लिए चली गई.

07:34 PM

पहले ओवर से चार ही रन आए. भुवी की शानदार वापसी.

07:32 PM

नीतिश राणा ने भुवनेश्वर पर चौका मारते हुए केकेआर की पारी का खाता खोला.

07:19 PM

पूरे मैच में आंद्रे रसेल ऐसे खिलाड़ी होंगे जिनकी बैटिंग का करिश्मा देखने के लिए फैंस बेताब हैं. रसेल का पिछला सीजन बेहतर नहीं गया था. उनको चोट ने भी काफी परेशान किया.

07:18 PM

केकेआर के लिए इस बार हरभजन सिंह की मौजूदगी खास होगी क्योंकि वे चेन्नई की धीमी पिच पर गेंदबाजी करने में मास्टर रहे हैं. गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और पैट कमिंस भी अहम रहेंगे.

07:18 PM

हैदराबाबद खेमे में भुवनेश्वर कुमार की उपस्थिति सबसे खास है जो पिछला सीजन केवल चार मैच खेल कर ही खत्म कर गए थे. भुवनेश्वर अब चोट से वापस आ चुके हैं और वह इस समय शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं.

07:10 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन-

07:10 PM

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

07:03 PM

डेविड वार्नर ने जीता टॉस, लिया गेंदबाजी का फैसला

04:59 PM

सनराइजर्स हैदराबाद पिछली बार तीसरे स्थान पर रही थी. इस बार भुवनेश्वर कुमार की वापसी और टी नटराजन का उभार टीम के लिए बड़े प्लस प्वाइंट हैं.

04:57 PM

पिछले सीजन में खास नहीं कर पाई केकेआर इस बार अपनी क्षमता के साथ न्याय करना चाहेगी.

04:54 PM

यह मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है.

04:54 PM

आईपीएल 2021 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने अभियान की शुरुआत कर रही हैं.

Story first published: Tuesday, April 13, 2021, 16:02 [IST]
Other articles published on Apr 13, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X