तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021: जानें कौन हैं सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने वाले उमरान मलिक, नटराजन की जगह हुए शामिल

IPL 2021
Photo Credit: Instagram

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में मुश्किलों से जूझ रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बायें हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन फिलहाल कोरोना वायरस के चलते क्वारंटीन में है, जिसको लेकर एसआरएच की टीम ने उमरान मलिक को शॉर्ट टर्म रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जोड़ने का ऐलान किया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो गये थे जिसके बाद हैदराबाद की टीम ने नटराजन समेत उनके संपर्क में आये विजय शंकर और 5 सपोर्टिंग स्टाफ को भी आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

और पढ़ें: IPL 2021: कभी दायें हाथ से बैटिंग करते थे KKR के वेंकटेश अय्यर, जानें कैसे गांगुली की वजह से बदला पूरा खेल

ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने नटराजन की जगह उमरान मलिक को शॉर्ट टर्म रिप्लेसमेंट के रूप में टीम के साथ जोड़ा है जो कि तब तक ही खेलेंगे जब तक की नटराजन वायरस से उबरकर दोबारा बायोबबल में एंट्री नहीं कर लेते हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित नटराजन को बायोबबल में दोबारा एंट्री करने के लिये क्वारंटीन के 9वें और 10वें दिन दिन दो बार कोरोना नेगेटिव आना होगा उसके बाद ही उन्हें टीम से जुड़ने की अनुमति मिल सकेगी।

और पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो भारत की विश्व कप टीम से हो सकते हैं बाहर, जानें कौन करेगा रिप्लेस

जानें कौन हैं उमरान मलिक

जानें कौन हैं उमरान मलिक

उल्लेखनीय है कि उमरान मलिक पहले से ही SRH की टीम के साथ बतौर नेट बॉलर जुड़े हैं और अगले मैच में टीम के साथ उतरकर खेलने को तैयार हैं। उमरान मलिक जम्मू-कश्मीर के लिये घरेलू स्तर पर क्रिकेट खेलते हैं और अब तक सिर्फ लिस्ट ए और टी20 मैच ही खेल सके हैं। उमरान ने अपने करियर में सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला है जो कि इसी साल बंगाल के खिलाफ था। इस दौरान अपने 4 ओवर के स्पेल में उमरान मलिक ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 24 रन दिये और 3 विकेट हासिल किये। वह बल्लेबाजी में भी अहम योगदान देते हैं और अगर उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका दिया जाता है तो वो हैदराबाद के लिये शानदार ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं।

हैदराबाद ने शॉर्ट रिप्लेसमेंट के तौर पर किया शामिल

हैदराबाद ने शॉर्ट रिप्लेसमेंट के तौर पर किया शामिल

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इसको लेकर प्रेस रिलीज जारी की है जिसमें मीडियम पेसर उमरान मलिक को शॉर्ट टर्म रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल करने का ऐलान किया है। अगर उमरान मलिक को खेलने का मौका मिलता है तो वो आईपीएल में जम्मू-कश्मीर से खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जायेंगे। उल्लेखनीय है कि अब्दुल समद पहले से ही इस टीम का अहम हिस्सा बनकर खेल रहे हैं। मलिक ने अभी तक एक टी20 और एक लिस्ट ए मैच खेला है जिसमें कुल 4 विकेट हासिल किये हैं।

हैदराबाद की टीम ने रेगुलेशन 6.1 (सी) के तहत मलिक को शामिल किया है जिसमें फ्रैंचाइजियों को टीम के असल सदस्य के वापस बायोबबल में आने तक शॉर्ट टर्म रिप्लेसमेंट शामिल करने की इजाजत है। ऐसे में साफ है कि नटराजन के ठीक होने तक मलिक टीम का हिस्सा बनेंगे।

प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है सनराइजर्स हैदराबाद

प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है सनराइजर्स हैदराबाद

गौरतलब है कि आईपीएल 2021 का पहला चरण हैदराबाद के लिये कुछ खास नहीं रहा था और दूसरे चरण की शुरुआत भी उसके लिये अच्छी नहीं हुई है। हैदराबाद की टीम को अब तक खेले गये 8 मैचों में से 7 में हार मिली है, हालांकि इसके बावजूद केन विलियमसन को भरोसा है कि उनकी टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर वापसी करेगी।

आपको बता दें कि फिलहाल हैदराबाद की टीम 2 अंकों के साथ पायदान में सबसे निचले पायदान पर काबिज है और अगर बचे हुए मैचों में वो लगातार जीत हासिल करती है तो उसके बावजूद उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय नहीं होगा। टीम सिर्फ 14 अंक ही हासिल कर पायेगी और उसे क्वालिफाई करने के लिये नेट रन रेट और अन्य टीमों के समीकरण पर निर्भर करना होगा।

Story first published: Friday, September 24, 2021, 16:19 [IST]
Other articles published on Sep 24, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X