तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021 : कोरोना ने शांत किया इन 5 दिग्गजों का बल्ला, हर्षल ले चुके थे सबसे ज्यादा विकेट

IPL 2021
Photo Credit: BCCI/IPL

स्पोर्ट्स डेस्क (नोएडा) : एक बार फिर भारत की स्थिति मुश्किल मोड़ पर आ चुकी है। वजह है कोरोना वायरस की दूसरी लहर जिसने फिर से लोगों को खुलकर जिंदगी जीने से फिलहाल रोक दिया है। हर दिन करीब 4 लाख कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं जिससे केंद्र सरकार के हाथ पांव फूले हुए हैं। कई राज्यों में लाॅकडाउन लग चुका है, लेकिन संभावना पूरे देश में भी इसकी लगने की है। जब आईपीएल सीजन-14 के हिस्सा बने खिलाड़ी भी कोरोना की चपेट में आने लगे तो यह गंभीर चिंता का विषय बना। बीसीसीआई ने मंगलवार दोपहर तुरंत मीटिंग की और आईपीएल स्थगित करने का फैसला लिया। यह फैसला सही भी है, लेकिन कोरोना ने उन कई क्रिकेटरों का बल्ला भी शांत करवा दिया जो सीजन में लगातार शानदार खेल दिखा रहे थे। ऐसे में हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन दिखाया।

IPL 2021: आकाश चोपड़ा ने टूर्नामेंट की 6 सर्वश्रेष्ठ पारियां चुनीं, इसे माना सबसे 'बेस्ट'IPL 2021: आकाश चोपड़ा ने टूर्नामेंट की 6 सर्वश्रेष्ठ पारियां चुनीं, इसे माना सबसे 'बेस्ट'

ऑरेंज कैप की रेस में थे ये 5 खिलाड़ी

ऑरेंज कैप की रेस में थे ये 5 खिलाड़ी

दर्शक घर बैठकर आईपीएल देखने का पूरा मनोरंजन उठा रहे थे। आईपीएल सीजन-14 के अभी तक 29 मैच हो पाए हैं। प्रत्येक मैच दिलचस्प रहा, जिसमें ना सिर्फ देशी बल्कि विदेशी खिलाड़ियों का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। आॅरेंज कैप हासिल करने की होड़ खिलाड़ियों में खूब दिख रही थी। यानी कि सबसे ज्यादा रन बनाने की। इस होड़ की टाॅप-5 लिस्ट में सिर्फ एक ही विदेशी था, बाकी सब देशी खिलाड़ी नजर आ रहे थे।

29 मैचों तक सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज-

शिखर धवन : 8 मैचों में 380 रन (3 फिफ्टी) दिल्ली कैपिटल्स

केएल राहुल : 7 मैचों में 331 रन (4 फिफ्टी) (पंजाब किंग्‍स)

फाफ डु प्‍लेसिस : 7 मैचों में 320 रन (4 फिफ्टी) (सीएसके)

पृथ्‍वी शॉ : 8 मैचों में 308 रन (3 फिफ्टी) (दिल्‍ली कैपिटल्‍स)

संजू सैमसन : 7 मैचों में 277 रन (1 सेंचुरी) (राजस्थान रॉयल्स)

गेंदबाज भी कर रहे थे कमाल

गेंदबाज भी कर रहे थे कमाल

अभी तक हुए मुकाबलों में ना सिर्फ बल्लेबाजों का रंग बिखरता देखने को मिला, बल्कि गेंदबाजों ने भी नाम बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कमाल की गेंदबाजी भी दर्शकों को देखने को मिल रही थी। जब सीजन-14 के बाकी बचे मैच होंगे तो उनपर सबकी निगाहें रहेंगी कि क्या ये खिलाड़ी ब्रेक मिलने के बाद फिर से वैसा अद्भुत खेल दर्शा पाएंगे या नहीं। आइए जानें उन टाॅप-5 गेंदबाजों के बारे में भी जिन्होंने विकटों के मामले में सबको चाैंकाया था।

सर्वाधिक विकेट लेने वाले टाॅप-5 गेंदबाज

आरसीबी के हर्षल पटेल : 7 मैचों में 17 विकेट

दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान : 8 मैचों में 14 विकेट

राजस्‍थान रॉयल्‍स के क्रिस मॉरिस :7 मैचों में 14 विकेट

मुंबई इंडियंस के राहुल चाहर : 7 मैचों में 11 विकेट

सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान : 7 मैचों में 10 विकेट

केएल राहुल लगा रहे थे खूब छक्के

केएल राहुल लगा रहे थे खूब छक्के

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ना सिर्फ रन उगल रहे थे, बल्कि छक्कों की बाैछार करने में भी जुटे हुए थे। राहुल ने 7 मैचों में अभी तक 16 छक्के जड़ दिए थे, जबकि 27 चाैके भी लगा चुके थे। दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर जाॅनी बेयरस्टो थे, जो 7 मैचों में 15 छक्के लगा चुके थे, जबकि 20 चाैके भी लगा चुके थे। अंबाती रायुडू, जोस बटलर, आंद्रे रसेल, फाफ डु प्लेसिस, किरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी 13-13 छक्के आजमा चुके थे।

Story first published: Wednesday, May 5, 2021, 19:50 [IST]
Other articles published on May 5, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X