तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

क्या IPL 2021 के बचे हुए मैचों में शामिल होंगे कंगारू खिलाड़ी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया जवाब

नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते बीसीसीआई को दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग आईपीएल के 14वें सीजन को बीच में ही रोकना पड़ा जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपने देश लौटने के लिये 15 दिन तक इंतजार करना पड़ा। इतना ही नहीं अपने देश पहुंचने के बाद इन खिलाड़ियों को 14 दिन के सख्त क्वारंटीन से गुजरना पड़ा जिसके बाद सोमवार (31 मई) को यह खिलाड़ी अपने परिवारों से मिल सके। वहीं बीसीसीआई ने आईपीएल के बचे हुए मैचों को मॉनसून के तहत यूएई में आयोजित कराने का फैसला किया है।

इसको लेकर बीसीसीआई ने अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया है हालांकि बोर्ड 15 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच एक विंडो देख रहा है जहां पर लीग के बचे हुए 31 मैचों को आयोजित कराने का प्लान है। इसको लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह बुधवार को यूएई क्रिकेट बोर्ड के साथ मीटिंग करने वाले हैं। जहां बीसीसीआई आईपीएल के बचे हुए मैचों को आयोजित कराने के लिये जोर लगा रहा है वहीं पर सीजन के बचे हुए मैचों में विदेशी खिलाड़ियों के न खेल पाने का खतरा भी मंडरा रहा है।

और पढ़ें: सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर जेम्स एंडरसन, कर सकते हैं बड़ा कारनामा

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही अपने खिलाड़ियों के आईपीएल में न खेल पाने को लेकर अपडेट दे दिया है तो वहीं पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी पाकिस्तान के साथ सीरीज का हवाला देते हुए शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान को एनओसी देने से इंकार कर दिया है। पैट कमिंस ने भी टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में न खेलने की बात कही है, ऐसे में सवाल यह है कि क्या ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस लीग के बचे हुए मैचों में हिस्सा लेने आयेंगे।

सोमवार को यही सवाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नये सीइओ निक हॉकले से किया गया जिन्होंने इसको लेकर दो टूक जवाब दिया और साफ किया कि इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं ले सकते और न ही खिलाड़ियों से इसको लेकर कोई भी बातचीत की गई है।

और पढ़ें: WTC फाइनल में कीवी टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा भारत, अजीत अगरकर ने बताया कारण

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार हॉकले ने कहा,'जब हम एक टीम के रूप में वापसी करेंगे तो इस मुद्दे पर चर्चा करने की जरूरत होगी। फिलहाल हमारे खिलाड़ी आज ही आईपीएल से लौटने के बाद पहली बार अपने परिवार से मिल रहे हैं। क्वारंटीन से निकलने के बाद हमारी प्राथमिकता है कि हम उन्हें परिवार से मिलायें, जिसके बाद हम वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी करेंगे। यह साफ है कि हमारे कई खिलाड़ी इस अनुभव से काफी प्रभावित हुए हैं और घर पहुंचकर काफी खुश हैं।'

हॉकले ने आगे कहा कि हमारे चयनकर्ता जल्द ही वेस्टइंडीज दौरे के लिये टीम का चयन करेंगे और इसके लिये ब्रिस्बेन में इकट्ठा होंगे। फिलहाल प्लेयर्स को अपनों के पास आने की खुशी है और इसे उन्हें एन्ज्वॉय करने देना चाहिये। आपको बता दें कि जिस समय आईपीएल के बाकी मैचों का आयोजन होना है उस वक्त ऑस्ट्रेलिया कोई सीरीज नहीं खेल रही है लेकिन बोर्ड अपने खिलाड़ियों की मेंटल हेल्थ का हवाला देकर शामिल होने से रोक सकता है।

Story first published: Monday, May 31, 2021, 21:02 [IST]
Other articles published on May 31, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X