तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2022: कप्तानी के लिये इन 3 खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है सनराइजर्स हैदराबाद, होगी पैसों की बारिश

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे मशहूर और अमीर टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल के 14वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने केकेआर को हराकर अपना चौथा खिताब जीता, जिसके बाद बीसीसीआई और फ्रैंचाइजियां इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की तैयारियों में जुट गई हैं। आईपीएल 2022 में यह लीग कई मायनों में बदलने वाली है और पहले से ज्यादा बड़ी होने वाली है। बीसीसीआई ने पिछले महीने ही टूर्नामेंट में शामिल होने वाली दो नई टीमों की नीलामी करायी, जिसके बाद इस लीग में अहमदाबाद और लखनऊ की टीमों के रूप में 10 टीमें हिस्सा लेती नजर आयेंगी। आईपीएल के 15वें सीजन में 10 टीमों के शामिल होने से टूर्नामेंट के फॉर्मेट में बदलाव के साथ ही मैचों की संख्या में भी इजाफा होने वाला है।

और पढ़ें: IND vs NZ: ईडन गार्डन्स में फिर चला रोहित शर्मा का जादू, तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

इतना ही नहीं आईपीएल के अगले सीजन के लिये बीसीसीआई मेगा ऑक्शन का आयोजन कराने वाला है जिसका मतलब है कि सभी फ्रैंचाइजियां सिर्फ 4 खिलाड़ियों (अधिकतम 2 विदेशी) को ही रिटेन कर सकती है और बाकी के सभी खिलाड़ी ऑक्शन पूल का हिस्सा बनेंगे। इससे आईपीएल की मौजूदा टीमों में काफी बदलाव देखने को मिलेगा और कई खिलाड़ी दूसरी टीमों के लिये खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में कई टीमें हैं जिन्हें आईपीएल 2022 के सीजन में नये कप्तान की दरकार है, इसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का नाम भी शामिल है। आइये एक नजर उन खिलाड़ियों पर डालते हैं जो कि हैदराबाद की टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आ सकते हैं-

और पढ़ें: 'दुनिया की कोई और टीम ऐसा नहीं करती', भारतीय चयनकर्ताओं का फैन हुआ पाकिस्तान का पूर्व क्रिकेटर

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

अधिकतम दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर पाने के नियम के चलते सनराइजर्स हैदराबाद के लिये काफी मुश्किलें होने वाली है कि वो राशिद खान के अलावा दूसरे किस विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करना चाहेंगी। डेविड वॉर्नर को टीम की ओर से पहले ही रिलीज करने की खबरें सामने आ चुकी हैं और केन विलियमसन को भी रिटेन करने के चांसेस कम नजर आ रहे हैं। ऐसे में हैदराबाद की टीम एक नये कप्तान की ओर नजर रखेगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को भी फ्रैंचाइजी की ओर से रिलीज करने की बात कही जा रही है, ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उन पर दांव लगाती हुई नजर आ सकती है।

श्रेयस अय्यर ने साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाली और अगले 2 सीजन तक शानदार कप्तानी की। उनकी कप्तानी में टीम ने लंबे समय बाद प्लेऑफ में क्वालिफाई किया और अगले सीजन फाइनल तक भी पहुंची। हालांकि 2021 में चोट के चलते वो पहले लेग में खेल नहीं सके और कप्तानी का जिम्मा ऋषभ पंत को सौंपा गया। दूसरे लेग में अय्यर की वापसी के बावजूद कप्तानी पंत के पास ही रही, ऐसे में अगर दिल्ली की टीम अय्यर को रिलीज करती है तो हैदराबाद उन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिये करोड़ों खर्च कर सकती है।

केएल राहुल (KL Rahul)

केएल राहुल (KL Rahul)

इस फेहरिस्त में अगला नाम केएल राहुल का है जो कि पिछले दो सीजन से पंजाब किंग्स की टीम की कमान संभाल रहे हैं। पंजाब किंग्स के मालिक नेस वाडिया से हाल ही में जब राहुल के भविष्य को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने गोलमोल सा जवाब दिया जिसके बाद केएल राहुल के इस सीजन टीम से अलग होने के चांसेस बढ़ गये हैं। कप्तान के रूप में भले ही केएल राहुल ज्यादा सफल नहीं दिखे हों लेकिन दोनों ही सीजन उन्होंने अपने बल्ले से 500 से ज्यादा रन बनाये। ऐसे में अगर केएल राहुल ऑक्शन पूल में शामिल होते हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उन पर दांव लगा सकती है।

स्टीव स्मिथ (Steve Smith)

स्टीव स्मिथ (Steve Smith)

इस फेहरिस्त में तीसरा नाम स्टीव स्मिथ का है जो पहले राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभाल चुके हैं और पिछले दो सीजन से दिल्ली कैपिटल्स के लिये जुड़े है। दिल्ली के साथ खेलते हुए स्मिथ को कुछ खास मौका नहीं मिल सका है लेकिन माना जा रहा है कि दिल्ली की टीम राइट टू रिटेन के तहत कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्खिया को शामिल करती नजर आयेगी। ऐसे में अगर स्टीव स्मिथ ऑक्शन पूल में शामिल होते हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उनकी कप्तानी के हुनर को देखते हुए अपने खेमे में शुमार कर सकती है।

Story first published: Sunday, November 21, 2021, 22:18 [IST]
Other articles published on Nov 21, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X