तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL Auction 2019: कौन हैं वो 5 युवा खिलाड़ी जिन पर लग सकती हैं बंपर बोली

नई दिल्ली। आईपीएल 2019 के लिए टीमों की तौयारियां जोरों पर है।18 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में 1003 खिलाड़ियों के भाग्य पर फैसला होना है। अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए हर टीम फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर तगड़ा दांव लगाएगी। 1003 खिलाड़ियों में से 232 खिलाड़ी विदेशी हैं। वहीं, 800 अनकैप्ड खिलाड़ी है जिनमें से 746 भारतीय हैं।

घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी अक्सर मैदान मार ले जाते हैं। पिछले कई आईपीएल के सीजन में ऐसा हुआ है।ऐसे में फ्रेंचाइजी की पैनी नजर गुमनाम और प्रतिभावान खिलाड़ी पर टिकी रहती है।ऐसे में जानिए कौन हैं वो युवा खिलाड़ी जो जिनपर लग सकती है बड़ी बोली।

फवाद अहमद

फवाद अहमद

ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर फवाद अहमद अपनी फिरकी के चलते इस आईपीएल में बड़ी बोली हासिल कर सकते हैं। 2013 में बिग बैश लीग में पदार्पण करने वाले इस खिलाड़ी ने काफी प्रभावित किया।52 मैच में उन्होंने भले ही केवल 57 विकेट लिए हों लेकिन उनका इकॉनमी रेट 6.78 का रहा है। फवाद अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के रनों की रफ्तार लगाने में माहिर हैं। 2018 में उनका प्रदर्शन और भी शानदार रहा है। उन्होंने 29 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाते हुए काफी कम रन खर्चे हैं।इस दौरान उनका औसत 14.79 रहा है। उनके प्रदर्शन को सही ठहराने के लिए यह आंकड़े ही काफी हैं।यह वजह है कि इस खिलाड़ी को आईपीएल में हर फ्रेंचाइजी खरीदना चाहेगी।

मोहम्मद शहजाद

मोहम्मद शहजाद

अफगानिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज और विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद को यूं तो काफी लोग जानते हैं लेकिन अपनी प्रतिभा के अनुसार उन्हें ख्याति मिलना बाकी है। 30 साल के इस खिलाड़ी को 12 महीने का प्रतिबंध झेलना पड़ा और उसके बाद क्रिकेट में वह नए आयाम गढ़ रहा है। टी10 लीग में शहजाद ने 12 गेंदों के अंदर अपना अर्धशतक जड़ा और 16 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की धुआंधार पारी खेली। धोनी को अपना गुरु मानने वाले इस खिलाड़ी ने आईपीएल के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर ली है और बोली लगने के मामले में यह खिलाड़ी दिग्गजों को पीछे छोड़ सकता है।

वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती

भारतीय क्रिकेट के अध्याय में घरेलू क्रिकेट से उभरकर कई खिलाड़ी सामने आए हैं।आर.अश्विन जैसे सरीखे खिलाड़ी इस बात का उदाहरण रहे हैं। हाल के दिनों में

वरुण चक्रवर्ती घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलते हुए वरुण पर क्रिकेट के पंडितों की नजर पड़ी थी। इस टूर्नामेंट में 10 मैच खेलते हुए वरुण ने सिर्फ 4.7 की इकोनॉमी से रन खर्च थे जो इन्हे और गेंदबाजों से अलग बनाता है।इस प्रदर्शन के चलते ही वह तमिलनाडु की टीम में जगह बनाने में सफल हुए थे। सोने पर सुहागा वाली बात ये कि उन्होंने इस दौरन 9 मैच में 22 विकेट अपने नाम किए थे। वरुण के इस प्रदर्शन के बाद उनकी फिरकी ने फ्रेंचाइजी को प्रभावित जरूर किया होगा। आईपीएल की इस सीजन की बोली लगने के दौरान इस खिलाड़ी के लिए लूट जरूर मचेगी।

निकोलस पूरन

निकोलस पूरन

हाल ही में भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज की टीम से खेली जा रही टी20 सीरीज के अंतिम मैच में भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़नें वाले खिलाड़ी का नाम शायद ही आपको याद हो।25 गेंद में 53 रन की पारी खेलने वाले इस खिलाड़ी का नाम निकोलस पूरन है। कैरिबियन प्रीमियर लीग में 23 वर्षीय इस खिला़ड़ी ने 10 मैच में 144 के स्ट्राइक रेट से 267 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की बौदलत ही उन्हें अपनी वेस्टइंडीज की टीम के साथ भारत आने का मौका मिला और यहां भी आकर उन्होंने वही अतिशी पारी खेली। हाल ही में संपन्न हुई टी10 लीग में भी पूरन का जलवा कायम रहा। उन्होंने 9 पारियों में 324 रन का आंकड़ा छुआ। इतना ही नहीं इस दौरान पूरन का स्ट्राइक रेट अविश्वसनीय 245.45 का रहा।

शिवम दूबे

शिवम दूबे

पिछले साल अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू करने वाले शिवम दूबे इस रणजी ट्रॉफी सीजन में मुंबई के खराब प्रदर्शन के बावजूद चर्चा में छाए हैं। मुंबई टी20 लीग के एक मैच में प्रवीण ताम्बे के एक ओवर में 32 रन ठोक दिए थे। अपने छोटे से करियर में ही शिवम कई बार मुंबई की टीम को मुसीबत से बाहर निकाल चुके हैं। 13 टी20 मैच खेल चुके शिवम का स्ट्राइक रेट 147.12 का है, जो उन्हें इस फॉर्मेट का बेहतरीन खिलाड़ी बनाता है।

Story first published: Thursday, December 13, 2018, 16:52 [IST]
Other articles published on Dec 13, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X