तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020 : नीलामी दाैरान इस क्रिकेटर को खरीदने के लिए मचेगी होड़, उम्र है सिर्फ 15 साल

नई दिल्ली। हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेले, लेकिन बदलते समय के साथ यह धारणा बदलने लगी है। अब क्रिकेटरों को दुनिया में पहचान बनाने के लिए देश-विदशों में होने वाली लीग में हिस्सा बनने की होड़ है। खासकर भारत में हर साल होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट में। आईपीएल का हिस्सा बनना आजकल हर खिलाड़ी का सपना है क्योंकि यहां से ना सिर्फ उसे पैसा बल्कि पहचान भी मिलती है। अब आईपीएल टूर्नामेंट का 13वां सीजन 2020 में होगा जिसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को शुरू होने जारी रही है। इस दाैरान कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत खुलती दिख सकती है। वहीं एक ऐसा युवा खिलाड़ी भी है जिसकी उम्र महज 14 साल है, लेकिन उसे खरीदने के लिए सभी 8 फ्रेंचाइजियों में कड़ी जंग देखने को मिल सकती है।

IPL Auction 2020 : इन 3 युवा भारतीय क्रिकेटरों पर होंगी सबकी निगाहें, बिक सकते हैं करोड़ों मेंIPL Auction 2020 : इन 3 युवा भारतीय क्रिकेटरों पर होंगी सबकी निगाहें, बिक सकते हैं करोड़ों में

करोड़ों में लग सकती है बोली

करोड़ों में लग सकती है बोली

यह युवा खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर नूर अहमद लकनवाल हैं। आईपीएल की सूची में हालांकि उनकी उम्र 15 साल बताई गई है। यह भी एक चाइनामैन गेंदबाज है और अफगानिस्‍तान की अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं। इस साल हुए अंडर-19 एशिया कप में उन्‍होंने कमाल का प्रदर्शन दिखाया था। नूर अहमद ने 8 विकेट निकाले थे। लखनऊ में पिछले दिनों अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें नूर अहमद का लाजवाब प्रदर्शन रहा था। उन्होंने 5 मैचों में कुल 9 विकेट चटकाए थे, हालांकि यह सीरीज भारत ने 3-2 से जीती थी। नूर अहमद ने कम उम्र में सबको हैरान किया है, ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी नूर अहमद को खरीदने के लिए अंत तक जोर लगाएंगी। नूर अहमद का बेस प्राइज 20 लाख है लेकिन उनकी बोली करोड़ों में लगने की उम्मीद है।

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान ने दिया माैका

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान ने दिया माैका

नूर अहमद को आगे आने के लिए फगानिस्तान के पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय चयनकर्ता रईस अहमदजई ने माैका दिया था। अहमदजई ने शुक्रवार स्पोर्टस्टार से बात करते हुए कहा, "मैंने उन्हें पहली बार अंडर -19 की ट्रायल्स के दौरान देखा था। जब मैं अंडर -19 का मुख्य कोच बन गया तो मैंने उसे चुना और उसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मैं उनकी गेंदबाजी से बहुत प्रभावित हुआ।'' नूर अंडर -19 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान टीम के प्रमुख सदस्यों में से एक है, जो अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में शुरू होगा। अहमदजई ने कहा, " नूर अहमद को आईपीएल नीलामी से बहुत आत्मविश्वास मिलेगा और यह हमारी टीम को विश्व कप में मदद पहुंचाएगा।"

सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक क्यों नहीं आए साली की शादी में, वजह आई सामने

सबसे कम उम्र के चार विकेट लेने वाले गेंदबाज

सबसे कम उम्र के चार विकेट लेने वाले गेंदबाज

14 वर्षीय नूर अहमद लकनवाल अफगानिस्तान की U19 टीम में एक नियमित खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपनी फिरकी से प्रभावित किया है। इसी साल सिंतबर में अंडर-19 एशिया कप के दौरान नूर अहमद ने भारत के खिलाफ 10 ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिए थे जिसने सभी का ध्यान खींचा था। वह यूथ इंटरनेशनल में चार विकेट एक बार में लेने वाले सबसे युवा खिलाडी हैं। उन्होंने 14 साल 249 दिन की उम्र में यह कारनामा करके पाकिस्तान के शोएब मलिक को पीछे छोड़ा दिया जिन्होंने 14 साल 311 दिन लिए थे।

Story first published: Saturday, December 14, 2019, 11:08 [IST]
Other articles published on Dec 14, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X