तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL Auction 2021: मिला पहचान बनाने का चांस, बड़े काम के साबिते होंगे छोटे नाम वाले ये खिलाड़ी

नई दिल्लीः आईपीएल नीलामी को एक समय क्रिकेट का ऐसा तमाशा बताया जाता था जो महान खिलाड़ियों को खरीदने का दुस्साहस करता है, इंटरनेशनल क्रिकेट का मजा खत्म करने का प्रयास करता है, जो खेल भावना से परे केवल बिजनेस करता है, जहां 'पैसा फेंक तमाशा देख वाली' बात है।

बहुत समय बीत गया, 14वां सीजन होने को तैयार है, महान खिलाड़ियों की आभा कभी फीकी नहीं पड़ी, इंटरनेशनल क्रिकेट का प्रसार लगातार हो रहा है और आईपीएल नीलामी आज तक महज तमाशे से बहुत ज्यादा आगे बढ़कर क्रिकेट करियर में एक मील का पत्थर हासिल करने जैसी उपलब्धि के तौर पर उभर चुकी है।

IPL Auction 2021: 57 खिलाड़ियों पर हुई पैसो की जमकर बरसात, मॉरिस सबसे बड़े सिकंदरIPL Auction 2021: 57 खिलाड़ियों पर हुई पैसो की जमकर बरसात, मॉरिस सबसे बड़े सिकंदर

आईपीएल ने भारतीय और इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने ही क्रिकेट उत्पाद दिए हैं। खिलाड़ियों को बेशुमार पैसा ही नहीं मिलता बल्कि उनको एक ऐसा प्लेटफॉर्म मिल रहा है जो चमकदार होने के साथ बहुत सारा एक्सपोजर युवा क्रिकेटरों के सामने पेश कर रहा है। इस बार की नीलामी में बड़े नाम कितने में बिके यह हेडलाइन्स कब की वायरल हो चुकी हैं। मैक्सवेल, मॉरिस ने सुर्खियां बटोर ली हैं। हम इस लेख में चर्चा करेंगे उन छोटे नामों पर जिनमें काफी दम नजर आता है और जिनके बारे में जानने के लिए आप इस सीजन में उत्सुक रहेंगे-

चेतन सकारिया को राजस्थान रॉयल्स ने 1.2 करोड़ में खरीद लिया-

चेतन सकारिया को राजस्थान रॉयल्स ने 1.2 करोड़ में खरीद लिया-

भावनगर के पास के गांव से संबंध रखने वाले चेतन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। सकारिया एक बल्लेबाज थे लेकिन जब अपने कोच के संपर्क में आए तो गेंदबाज बन गए। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के लिए ट्रायल दिए लेकिन यह आरसीबी की टीम थी जिसने इस गेंदबाज में काफी दिलचस्पी दिखाई। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के गत सीजन में उन्होंने प्रभावित किया था। विकेट लेने के मामले में वह छठे स्थान पर रहे लेकिन इकॉनमी 4.90 की रही थी।

IPL Auction 2021: हमारे यहां 11 नहीं चलता- राहुल, गेल को भाया 'पंजाब किंग्स' नाम

शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने 5.25 में खरीदा

शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने 5.25 में खरीदा

कल नीलामी के दिन ट्विटर पर बॉलीवुड के शाहरुख खान की इमोजी खूब वायरल हुई। सबको लगा केकेआर ने कोई बड़ा धमाका किया है लेकिन यह प्रीति जिंटी की टीम थी जिसके साथ किंग खान की मीम वायरल होने लगी। यहां मामला शाहरुख खान नाम के क्रिकेटर का है जो तमिलनाडु के हैं। शाहरुख खान को क्रिकेट में अगला बड़ा टैलेंट माना जाता रहा है। वे अब 25 साल के हैं और उन्होंने खुद को हार्ड हिटिंग बल्लेबाज के तौर पर ढाल लिया है। दूसरी बात यह है कि पहले वे ऑफ स्पिनर हुआ करते थे और अब तेज गेंदबाजी करने पर जोर लगा रहे हैं। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में शाहरुख जाना पहचाना नाम हैं। वे तमिलनाडु की टीम का भी हिस्सा रहे हैं जिसने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में इस बार जगह बनाई थी। इस ट्रॉफी में उन्होंने क्वार्टरफाइनल के दौरान नाबाद 40 रनों की पारी खेली थी। यह पारी काफी चर्चित रही।

20 लाख रुपए में दिल्ली कैपिटल्स जाने वाले एम सिद्धार्थ-

20 लाख रुपए में दिल्ली कैपिटल्स जाने वाले एम सिद्धार्थ-

यह भी तमिलनाडु की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का प्रोडक्ट हैं। उन्होंने फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच हासिल किया था। उनके पिता ने इंडोनेशिया की नेशनल टीम से क्रिकेट खेला हुआ है। वे बेटे को क्रिकेट में तराशने के लिए भारत आ गए थे। यह गेंदबाज पहले तेज गेंदबाज था लेकिन कोच की सलाह के बाद स्पिनर के तौर पर विकसित हो गया। 22 साल का गेंदबाज केवल 6 ही टी20 मैच खेला है लेकिन 16 विकेट ले चुका है।

RCB ने मोहम्मद अजहरुद्दीन पर लगाए 20 लाख रुपए-

RCB ने मोहम्मद अजहरुद्दीन पर लगाए 20 लाख रुपए-

यह खिलाड़ी केरल से है और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केवल 37 गेंदों पर शतक जड़कर पहले से चर्चा पा चुका है। जब अजहरुद्दीन अपनी लय में होते हैं तो वह गेंदबाजी क्रम को तहस करने की क्षमता रखते हैं जैसा की उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ किया था।

लुकमान मेरीवाला 20 लाख में डीसी के हुए

लुकमान मेरीवाला 20 लाख में डीसी के हुए

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी आईपीएल नीलामी में छाई हुई है। इस बाए हाथ के गेंदबाज ने बड़ौदा को 2021 के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी। वे 15 विकेट के साथ दूसरे सर्वाधिक विकेटटेकर थे। डीसी के पास कैगिसो रबाडा, एनरिक नोकया, ईशांत शर्मा, टॉम करन, क्रिस वॉक्स और आवेश खान जैसे गेंदबाज हैं जिनके साथ लुकमान को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

उत्कर्ष सिंह को 20 लाख रुपए में पंजाब किंग्स ने खरीदा-

उत्कर्ष सिंह को 20 लाख रुपए में पंजाब किंग्स ने खरीदा-

वह एक झारखंड ऑलराउंडर है, जो बाएं हाथ का बल्लेबाज है, जो दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक भी करता है। हाल ही में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 22 वर्षीय ने कभी-कभार विकेट लिए और 20 से अधिक का स्कोर कई बार बनाया। 18 प्रथम श्रेणी खेलों में, उनके पास 737 रन और 25 विकेट हैं।

'कितनी दूर आ गए हम'- IPL Auction 2021 से पहले हार्दिक पांड्या ने शेयर किया VIDEO

रजत पाटीदार को आरसीबी द्वारा 20 लाख रुपये में खरीदा गया-

रजत पाटीदार को आरसीबी द्वारा 20 लाख रुपये में खरीदा गया-

यह इंदौर के एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने मध्य प्रदेश के लिए हाल ही में संपन्न सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार रन का आनंद लिया, जहां उन्होंने तीन अर्द्धशतक जड़े। 27-वर्षीय ने केवल 22 प्रथम श्रेणी के खेल खेले हैं और 143.53 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

20 लाख रुपये में बिकने वाले अन्य दिलचस्प खिलाड़ी-

20 लाख रुपये में बिकने वाले अन्य दिलचस्प खिलाड़ी-

केकेआर में गए हिमाचल के वैभव-

वैभव अरोड़ा को केकेआर द्वारा खरीदा गया है और वे हिमाचल प्रदेश के 23 वर्षीय तेज गेंदबाज हैं। वैभव ने रणजी ट्रॉफी के 2019-20 सत्र में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और खेल में नौ विकेट से सफलता का स्वाद चखा। उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा का भी विकेट लिया है। अरोड़ा के हालिया कारनामों ने उनको आईपीएल तक लाने में भूमिका निभाई। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु को चार ओवर में 3 विकेट पर 25 रनों पर सीमित कर दिया।

विराट कोहली की टीम में केएस भरत-

आंध्र प्रदेश का एक खिलाड़ी हैं केएस भरत जिनको हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम के अंतिम दो मैचों के लिए स्टैंड बॉय विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है। वे आरसीबी की टीम में चुने गए हैं। टीम इंडिया के लिए चुने जाने का मतलब है कि यह विकेटकीपर घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहा है और निरंतरता दिखा रहा है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक भी लगाया है।

हरिशंकर रेड्डी चेन्नई सुपर किंग्स में तराशेंगे हुनर-

आंध्र के एक और खिलाड़ी हैं हरिशंकर रेड्डी जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 19 साल की उम्र में डेब्यू किया और चार विकेट लिए। वे एक तेज गेंदबाज हैं जिनको यॉर्कर मारने के लिए काफी सराहना मिलती है।

Story first published: Friday, February 19, 2021, 9:51 [IST]
Other articles published on Feb 19, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X