तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL Auction 2021: 57 खिलाड़ियों पर हुई पैसो की जमकर बरसात, मॉरिस सबसे बड़े सिकंदर

IPL Auction 2021 Live Updates On Bid Price, Squads, Players List, Available Purse

IPL Auction 2021 Live Updates नई दिल्लीः आईपीएल 2021 के लिए नीलामी का पूरे स्टाइल के साथ समापन हो गया है। आज का दिन ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस मॉरिस, जे रिचर्डसनस, काइल जैमिसन के नाम रहा जिनकी जमकर चांदी हुई है। धुआंधार बैटिंक के लिए मशहूर मैक्सवेल को 14.25 रुपए में आरसीबी ने खरीदा है तो शानदार प्रोटियाज ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है। कंगारू गेंदबाज जे रिचर्डसन को 14 करोड़ में पंजाब किंग्स ने लिया है।

मजेदार बात यह है कि ग्लेन मैक्सवेल का पिछला सीजन काफी औसत गया था और उनको 10.75 करोड़ रुपए में रिलीज कर दिया गया था लेकिन बाद में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

दूसरी और भारत को उसके न्यूजीलैंड दौरे पर काफी तंग करने वाले काइल जैमिसन को 15 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। उनका बेस प्राइज केवल 75 लाख रुपये था और वह अब आरसीबी टीम का हिस्सा होंगे। यह गेंदबाज काफी लंबे कद का है और रफ्तार से ज्यादा अपनी घातक उछाल के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान को भी अपनी उछाल का स्वाद चखाया है।

IPL 2021: बांग्लादेश को छोड़कर बाकी सभी देशों के खिलाड़ी रहेंगे पूरे सीजन में मौजूदIPL 2021: बांग्लादेश को छोड़कर बाकी सभी देशों के खिलाड़ी रहेंगे पूरे सीजन में मौजूद

टॉप पांच खरीद में केवल एक ही भारतीय खिलाड़ी शामिल था और वह हैं कृष्णप्पा गौथम जो कि ऑफ ब्रेक बॉलर हैं। उनको 9.25 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा।

दूसरी और पहली नीलामी के दौर में अनसोल्ड रहे भारतीय दिग्गजों हरभजन सिंह और केदार जाधव को उनके बेस प्राइज पर खरीद लिया गया। दोनों का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था। 40 साल के हरभजन सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज किया था। केदार जाधव को भी येलो आर्मी ने रिलीज किया था। हरभजन केकेआर का हिस्सा होंगे जबकि जाधव सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा बन चुके हैं।

कुल मिलाकर इस बार ऑलराउंडर्स की जमकर चांदी कटी। बात चाहे काइल जैमिसन की हो या फिर ग्लेन मैक्सवेल या क्रिस मॉरिस की, इन्होंने शानदार कमाई की। जे रिचर्डसन ने सबको चौंकाया तो वहीं मोइन अली ने भी बढ़िया बोली कमाई।

इस बार का ऑक्शन चेन्नई में आयोजित किया जा रहा है। इस बार कुल मिलाकर 292 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिनमें 164 भारतीय, 125 ओवरसीज खिलाड़ी और तीन एसोसिएट नेशन्स के खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2021 के लिए कुल उपलब्ध स्लॉट 61 हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल की नीलामी के लिए दुनिया भर से कुल मिलाकर 1,114 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

08:41 PM

इसके साथ ही सीजन 2021 के लिए नीलामी का समापन हो गया है. वीरेंद्र सहवाग ने टॉप बिकने वालों के लिए मजेदार ट्वीट किया है.

08:40 PM

टॉप- 5 बिकने वाले खिलाड़ी-

08:38 PM

कुल मिलाकर इस बार ऑलराउंडर्स की जमकर चांदी कटी. बात चाहे काइल जैमिसन की हो या फिर ग्लेन मैक्सवेल या क्रिस मॉरिस की, इन्होंने शानदार कमाई की. जे रिचर्डसन ने सबको चौंकाया तो वहीं मोइन अली ने भी बढ़िया बोली कमाई.

08:27 PM

बाए हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर पर केवल मुंबई इंडियंस ने ही बोली लगाई.

08:26 PM
Mykhel

मुंबई इंडियंस ने 20 लाख के बेस प्राइज पर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को खरीद लिया है.

08:10 PM

इस समय तक पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें अपनी स्क्वायड पूरी कर चुकी है और उनके कुल 25 खिलाड़ी हो चुके हैं.

08:00 PM
Mykhel

केदार जाधव के आने से हैदराबाद की टीम को अनुभव मिला है.

07:58 PM
Mykhel

40 साल के हरभजन सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज किया था. केदार जाधव को भी येलो आर्मी ने रिलीज किया था.

07:56 PM

इस दौरान इंग्लैंड के विकेटकीपर सैम बिलिंग को भी उनके 2 करोड़ बेस प्राइज पर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया है.

07:52 PM

2 करोड़ के बेस प्राइज पर बिके केदार जाधव, SRH में शामिल हुए. हरभजन सिंह को भी उनके 2 करोड़ के बेस प्राइज पर केकेआर ने खरीद लिया है.

07:50 PM

50 लाख रुपये में केकेआर के हुए करुण नायर

07:45 PM

क्रिस ग्रीन, इसरु उदाना, जॉर्ज लिंडे, चैतन्य बिश्नोई को किसी ने नहीं खरीदा है.

07:45 PM
Mykhel

डैनियल क्रिश्चियन पर लगी है बड़ी बोली-

07:42 PM

नीशम को उनके बेस प्राइज पर ही खरीद लिया गया है.

07:40 PM

न्यूजीलैंड के ऑलरांडर जिमी नीशम पर लगी 50 लाख की बोली. उनको मुंबई इंडियंस ने खरीदा है.

07:34 PM

डैनियल क्रिश्चियन, जिनका बेस प्राइज 75 लाख रुपए था, की शानदार बोली लगी है. ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर को 4.8 करोड़ में RCB ने खरीदा है. डैनियल ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर हैं.

07:28 PM

जलज सक्सेना और उतकर्ष सिंह कोक्रमशः 30 लाख और 20 लाख रुपए में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया है. करन शर्मा और केएल श्रीजीत को कोई खरीददार नहीं मिला.

07:26 PM

आईपीएल का यह दौर एक्सेलेरिटिड ऑक्शन का है.

07:25 PM

ग्लेन मैक्सवेल पिछली 5 आईपीएल नीलामियों से 45.3 करोड़ रुपए कमा चुके हैं.

07:24 PM

लंबे ब्रेक के बाद नीलामी का दौर फिर शुरू हो गया है.

06:20 PM
Mykhel

IPL 2021: पंजाब किंग्स के साथ जुड़े मोइजेस हेनरिक्स, 4 करोड़ 20 लाख में खरीदा

06:19 PM
Mykhel

IPL 2021: 5.25 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स के हुए टॉम कर्रन

06:11 PM
Mykhel

काइल जैमिसन पर जमकर बरसा पैसा, 75 लाख के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को आरसीबी ने 15 करोड़ में खरीदा

06:08 PM
Mykhel

IPL 2021 Auction: चेन्नई सुपर किंग्स के हुए चेतेश्वर पुजारा, 50 लाख में खरीदा

05:47 PM
Mykhel

मेरेडिथ का बेस प्राइस 40 लाख रुपये है।

05:45 PM

केसी करियप्पा को 20 लाख के बेस प्राइस पर राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।

05:44 PM

जगदीशा सुचित को 30 लाख रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।

05:44 PM

दिल्ली का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को इस बार कोई खरीदार नहीं मिला।

05:41 PM

एम सिद्धार्थ को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख में खरीद लिया।

05:38 PM

ऑस्ट्रेलिया के राइली मेरेडिथ को पंजाब ने 8 करोड़ में खरीदा

05:32 PM

राजस्थान ने चेतन सकारिया को 1.2 करोड़ रुपए में खरीदा। सकारिया के नाम 16 टी20 मैचों में 28 विकेट हैं।

05:31 PM

लुकमान हुसैन मेरीवाला को 20 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा।

05:28 PM
Mykhel

गौतम का बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रुपये था, लेकिन जबरदस्त बोली के बाद आखिरकार 9.25 करोड़ में खरीदा।

05:27 PM

मोहम्मद अजहरुद्दीन को 20 लाख रुपये में आरसीबी ने खरीदा।

05:27 PM

भारतीय शेल्डन जैकसन को 20 लाख में KKR ने खरीदा।

05:26 PM

विष्णु विनोद 20 लाख के बेस प्राइस के साथ दिल्ली कैपिटल्सम में शामिल हुए।

05:23 PM
Mykhel

तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर ने 2020 के मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था।

05:21 PM

कृष्णप्पा गौतम बिके 9 करोड़ 25 लाख में, CSK ने खरीदा

05:16 PM

रिपल पटेल को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा।

05:14 PM
Mykhel

मुंबई इंडियंस ने पीयूष चावला को खरीदकर अपना स्पिन गेंदबाजी विभाग पहले से भी ज्यादा मजबूत करने का काम किया है।

05:11 PM

ऑलराउंडर अतीत सेठ को खरीदार नहीं मिला। उनका 20 लाख का बेस प्राइस था।

05:01 PM

क्रिस मॉरिस, ग्लेन मैक्सवेल, जे रिचर्डसन की बल्ले-बल्ले हो गई है.

04:56 PM
Mykhel

उमेश यादव एक अनुभवी टेस्ट गेंदबाज हैं और दिल्ली कैपिटल्स के मोहम्मद कैफ का मानना है कि ऐसे खिलाड़ियों को उनकी टीम तवज्जों देती है.

04:55 PM

पिछले सीजन में 6.75 करोड़ रुपए में सीएसके द्वारा खरीदे गए पीयूष चावला को इस बार चावला का बेस प्राइज 50 लाख रुपए था. 2.4 करोड़ में बिके पीयूष चावला, मुंबई इंडियंस ने खरीदा

04:54 PM
Mykhel

कूल्टन-नाइल भी एक अच्छे ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर हैं.

04:54 PM
Mykhel

जे रिचर्डसन ने भी कमाल कर दिया है. वे आज के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

04:50 PM

हरभजन सिंह की चर्चित बिडिंग स्टार्ट हो चुकी है. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए है. उनको सीएसके ने रिलीज किया था. लेकिन दूसरे राउंड में हरभजन सिंह को नहीं मिला कोई खरीददार

04:48 PM

1 करोड़ रुएप के बेस प्राइज में ही दिल्ली कैपिटल्स के हुए उमेश यादव

04:45 PM

शेल्डन कॉट्रेल को फिलहाल कोई खरीददार नहीं मिला.

04:44 PM

5 करोड़ रुपए में फिर से मुंबई इंडियंस के हुए नाथन-कूल्टर नाइन

04:43 PM
Mykhel

एडम मिल्स न्यूजीलैंड के गेंदबाज हैं

04:42 PM

IPL Auction: 14 करोड़ में बिके ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जे रिचर्डसन, पंजाब किंग्स ने खरीदा

04:36 PM

3.20 करोड़ में बिके 50 लाख बेस प्राइज वाले एडम गिल, MI ने खरीदा

04:30 PM
Mykhel

मॉरिस एक दाएं हाथ के मीडियम पेसर होने के अलावा निचले क्रम पर फिनिशर भी हैं.

04:27 PM

क्रिस मॉरिस और मैक्सवेल इस राउंड में छाए रहे. मॉरिस का बेस प्राइज तो केवल 75 लाख रुपये था.

04:27 PM
Mykhel

क्रिस मॉरिस ने कमाल कर दिया है.

04:03 PM

IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने क्रिस मॉरिस. 75 लाख के बेस प्राइज वाले इस ऑलराउंडर को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा

03:55 PM
Mykhel

गुलाबी जर्सी में दिखेंगे अब शिवम दुबे

03:51 PM

75 लाख बेस प्राइज वाले क्रिस मॉरिस की शानदार बोली लगती हुई.

03:49 PM

4 करोड़ 40 लाख में राजस्थान रॉयल्स के हुए ऑलराउंडर शिवम दुबे

03:48 PM
Mykhel

मोइन अली का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था. ये उन पर अच्छी बोली लगी है. चेन्नई ने ग्लेन मैक्सवेल को नहीं खरीद पाने की भरपाई कुछ हद तक उसी तरह के खिलाड़ी अली से की है. अली ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और धुआंधार बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं.

03:45 PM

7 करोड़ में बिके मोइन अली, येलो आर्मी में देंखे दिखाई

03:44 PM
Mykhel

शाकिब पहले भी केकेआर के लिए खेल चुके हैं और अब फिर से उसी टीम में दिखाई देंगे. हालांकि यह ऑलराउंडर बहुत बड़ी बोली नहीं खींच पाया है. लेकिन बैन के बाद उनकी लीग में स्वागत योग्य वापसी हुई है.

03:42 PM

मोइन अली के लिए भी सीएसके और पंजाब किंग्स में बिडिंग वॉर जारी है.

03:38 PM

शाकिब अल हसन को 3.20 करोड़ रुपये में केकेआर ने खरीदा.

03:37 PM
Mykhel

एक बार फिर से छा गए मैक्सवेल. उनको 10 करोड़ 75 लाख रुपए में रिलीज किया गया था.

03:34 PM

केदार जाधव पर कोई भी बोली नहीं लगाई गई है.

03:33 PM

IPL 2021 Auction: ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपए में RCB ने खरीदा

03:30 PM
Mykhel

स्टीव स्मिथ इस सीजन में दिल्ली की ओर से खेलते दिखेंगे-

03:27 PM

एक बार फिर से मिलियन डॉलर बेबी साबित होते हुए ग्लेन मैक्सवेल.

03:23 PM

ग्लैन मैक्सवेल को लेकर सीएसके और आरसीबी में बिडिंग वॉर छिड़ चुका है.

03:20 PM
Mykhel

लगातार तीन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार

03:18 PM

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच को पहले दौर में कोई भी खरीददार नहीं मिला है.

03:17 PM

स्मिथ यहां पर पहली खरीद हैं जो इस सीजन में हुई है

03:16 PM

राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को 2.20 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा

03:13 PM

जेसन रॉय को भी कोई खरीददार नहीं मिला है. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ था.

03:13 PM

करुण नायर के बाद एलेक्स हेल्स भी नहीं बिके हैं.

03:11 PM

आईपीएल 2021 के नीलामीकर्ता ह्यूज एडमीड्स ने करूण नायर से शुरू की बोली की शुरुआत

03:05 PM

आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने वीवो के स्पॉन्सर के तौर पर वापिस आने की घोषणा की.

02:39 PM

पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा का कहना है कि नीलामी पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होती है. यह केवल खिलाड़ियों के लिए ही नहीं बल्कि नीलमी मंच पर बैठी हस्तियों के लिए भी नवर्स होने का पल होता है.

02:38 PM

समय आधे घंटे से भी कम बचा है-

02:36 PM

केकेआर के हेड कोच ब्रेडन मैकुलम ने कहा है कि वह पहले से मजबूत टीम में और गुणवत्तापूर्ण खिलाड़ियों को हासिल करने के लिए तैयार हैं-

02:34 PM

नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम प्रबंधन की अंतिम गुफ्तगू-

02:33 PM

क्या आरसीबी की 12वीं आर्मी है तैयार?

02:29 PM

नया नाम रख चुके 'पंजाब किंग्स' के विदेशी स्लॉट में 5 स्थान हैं-

02:23 PM

सनराइजर्स हैदराबाद के पास केवल 3 ही स्लॉट खाली है और उनके पर्स में 10.75 करोड़ रुपए हैं. इस टीम के पास करने के लिए बहुत कुछ नहीं लग रहा है.

02:16 PM

गत चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस भी तैयार है-

02:14 PM

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स है तैयार. पिछले सीजन में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद यह नीलामी येलो आर्मी के लिए रणनीतिक तौर पर अहम है.

02:01 PM

सारी कवायद इस ट्रॉफी को हासिल करने की है-

02:00 PM

आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए स्टेज पूरी तरह सेट हो चुका है. ताजा तस्वीरें आप देख सकते हैं-

01:36 PM

ऑक्शन ब्रीफिंग की कुछ झलकियां इस प्रकार हैं-

01:27 PM

अनिल कुंबले की कोचिंग वाली टीम पंजाब किंग्स के पास सबसे बड़ा पर्स है जो कि 53.20 करोड़ रुपए का है।.अपना नाम बदल चुकी इस टीम के पास भरने के लिए 9 स्लॉट हैं.

01:24 PM

61 स्लॉट में आरसीबी के पास भरने के लिए सबसे ज्यादा जगह हैं. उनको 11 वैकेंसी भरनी है और कुल पर्स 35.4 करोड़ रुपए का है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के पास केवल 3 ही स्लॉट खाली है और उनके पर्स में 10.75 करोड़ रुपए हैं.

12:46 PM

केवल चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर ही ऐसी टीमें हैं जिनके साथ फिंच अभी तक नहीं खेले हैं. बता दें कि फिंच की बोली इस सीजन के लिए सबसे पहले लगाई जाएगी.

12:34 PM

आरोन फिंच ऐसे खिलाड़ी हैं जो रिकॉर्ड 8 टीमों के साथ शामिल हैं.

12:06 PM

हालांकि, यह कहा गया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की उपलब्धता अभी कंफर्म की जानी बाकी है। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की पूर्ण उपलब्धता की पुष्टि की। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी जून में दोनों देशों के बीच निर्धारित श्रृंखला के बावजूद भी पूरी तरह से उपलब्ध होंगे।

11:57 AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी को सूचित किया है कि बांग्लादेश को छोड़कर हर देश के खिलाड़ी इस सीजन की पूरी अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगे।

11:54 AM

पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा भी चेन्नई के लिए निकल चुकी हैं.

11:53 AM

आईपीएल नीलामी के लिए दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ पूरी तरह से तैयार हैं-

11:33 AM

बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को अंतिम समय पर आईपीएल नीलामी सूची में जोड़ा गया है

11:05 AM

आईपीएल नीलामी को अन्य कई भाषाओं के साथ-साथ स्टार स्पोर्ट्स नीलामी में भी देखा जा सकता है.

10:48 AM

आईपीएल नीलामी का दूसरा और लंबा सेट काफी दिलचस्प होगा जिसमें क्रिस मॉरिस, मैक्सवेल, मलान, दुबे, शाकिब, मोइन, केदार जाधव के नाम हैं.

10:28 AM

आईपीएल 2021 के नीलामीकर्ता ह्यूज एडमीड्स हैं. वे एक इंटरनेशनल नीलामीकर्ता हैं और अब तक 35 साल के करियर में 2500 से अधिक नीलामियों को पूरा कर चुके हैं.

10:25 AM

पहली नीलामी ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच से शुरू होगी.

10:02 AM

इस नीलामी में एक नाम हैं- ख्रीस्तीयो केंस जो नागालैंड के स्पिनर हैं. ये युवा खिलाड़ी वैसे तो फैंस के लिए अनजान हैं लेकिन इन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में काफी प्रभावित किया था. वे केवल 16 साल के हैं.

09:27 AM

इंग्लैंड की और से मार्क वुड ने नीलामी से अपना नाम बाहर ले लिया है. वे तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने अंतिम मिनटों में नाम बाहर लिए जाने के तहत ऐसा किया है. वुड के बाहर होने पर अब इस आईपीएल नीलामी में इंग्लैंड के 16 खिलाड़ी बचे हैं.

08:47 AM

दूसरी और दक्षिण अफ्रीका की पाकिस्तान के खिलाफ सफेद गेंद सीरीज अप्रैल में है ऐसे में प्रोटियाज खिलाड़ियों की उपस्थिति प्रभावित हो सकती है क्योंकि कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्जे दिल्ली कैपिटल्स के इक्का गेंदबाज हैं, डि कॉक मुंबई इंडियंस की रीढ़ में हैं और फाफ डु प्लेसिस सीएसके के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज में शामिल हैं। ऐसे में हो सकता है कि ये बड़े नाम कुछ हफ्ते का एक्शन मिस करें।

08:44 AM

आईपीएल के मेल से इस तरह की भी जानकारी मिलती है कि ईसीबी ने अपने खिलाड़ियों से संबंधित फ्रेचाइंजी से आग्रह किया है कि यदि वे नॉकआउट स्टेज में जाती हैं और इंग्लिश प्लेयर्स प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते, तो ऐसे खिलाड़ियों को थोड़ा जल्द रिलीज कर दिया जाए ताकि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध हो सकें.

08:26 AM

हालांकि अभी तक आईपीएल के लिए शेड्यूल, तारीख और जगह की घोषणा अभी नहीं हुई है. मंगलवार को आईपीएल मैनेजमेंट की ओर से फ्रेंचाइजियों को मेल भेजा गया था जिसमें दुनिया के टॉप खिलाड़ियों की उपलब्धता पर जानकारी मांगी गई थी.

08:24 AM

ताजा जानकारी के अनुसार इंग्लैंड की टीम को आईपीएल के चलते एक बड़ा झटका देखने को मिल सकता है। इंग्लिश टीम के सभी फॉर्मेट में खेलने वाले कुछ खिलाड़ी आईपीएल में शिरकत करने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा शायद नहीं होंगे। यह दो मैच की टेस्ट सीरीज होगी जो कि जून में है। ये खिलाड़ी हैं- बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, और जोस बटलर। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बाकी खिलाड़ियों में क्रिस वॉक्स (दिल्ली कैपिटल्स), सैम करन (चेन्नई सुपर किंग्स) और जॉनी बेयरस्टो भी वह सीरीज मिस कर सकते हैं।

08:05 AM

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- खिलाड़ियों की संख्या: 22, विदेशी खिलाड़ियों की संख्या: 07, उपलब्ध स्लॉट: 03, विदेशी स्लॉट: 01, सैलरी कैप उपलब्ध: 10.75 करोड़ रिलीज किए गए खिलाड़ी: संजय यादव, बी संदीप, बिली स्टानलेक, फैबियन एलन, यारा पृथ्वीराज।

08:05 AM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)- खिलाड़ियों की संख्या: 14, विदेशी खिलाड़ियों की संख्या: 05, उपलब्ध स्लॉट: 14, विदेशी स्लॉट: 03, सैलरी कैप उपलब्ध: 35.40 करोड़, जारी किए गए खिलाड़ी: क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच, मोइन अली, इसुरु उदाना, डेल स्टेन, शिवम दूबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत मान, पार्थिव पटेल

08:04 AM

राजस्थान रॉयल्स (RR)- खिलाड़ियों की संख्या: 16, विदेशी खिलाड़ियों की संख्या: 05, उपलब्ध स्लॉट: 09, विदेशी स्लॉट: 03, सैलरी कैप उपलब्ध: 15.35 करोड़, रिलीज किए गए खिलाड़ी: स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशेन थॉमस, आकाश सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी, शशांक सिंह।

08:04 AM

मुंबई इंडियंस (MI)- खिलाड़ियों की संख्या: 18, विदेशी खिलाड़ियों की संख्या: 04, उपलब्ध स्लॉट: 07, विदेशी स्लॉट: 04, सैलरी कैप उपलब्ध: 15.35 करोड़, जारी किए गए खिलाड़ी: लसिथ मलिंगा, मिच मैकक्लेनाघन, जेम्स पैटिंसन, नाथन कूल्टर नाइल, शेरफेन रदरफोर्ड, प्रिंस बलवंत राय, दिग्विजय देशमुख

08:03 AM

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)- खिलाड़ियों की संख्या: 17, विदेशी खिलाड़ियों की संख्या: 06, उपलब्ध स्लॉट: 08, विदेशी स्लॉट: 02, सैलरी कैप उपलब्ध: 10.75 करोड़, जारी किए गए खिलाड़ी: एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, टॉम बैंटन

08:01 AM

पंजाब किंग्स खिलाड़ियों की संख्या: 16, विदेशी खिलाड़ियों की संख्या: 03, उपलब्ध स्लॉट: 09, विदेशी स्लॉट: 05, वेतन कैप उपलब्ध: 53.20 करोड़, रिलीज किए गए खिलाड़ी: ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉटरेल, के गौथम, मुएब उर रहमान, जिमी नीशम, हार्डस विलोजेन, करुण नायर।

08:00 AM

दिल्ली कैपिटल्स (DC)- खिलाड़ियों की संख्या: 17, विदेशी खिलाड़ियों की संख्या: 05, उपलब्ध स्लॉट: 08, विदेशी स्लॉट: 03, सैलरी कैप उपलब्ध: 13.04 करोड़, रिलीज किए गए खिलाड़ी: मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, केमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स केरी, जेसन रॉय।

07:59 AM

आइए देखते हैं किस टीम की क्या स्थिति है- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) खिलाड़ियों की संख्या: 19 विदेशी खिलाड़ियों की संख्या: 07 उपलब्ध स्लॉट: 06 विदेशी स्लॉट: 01 सैलरी कैप उपलब्ध: 19.90 करोड़ रिलीज किए गए खिलाड़ी: केदार जाधव, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन, मोनू सिंह, पीयूष चावला, मुरली विजय

07:57 AM

आईपीएल, जो दुनिया की सबसे बड़ी लीग है, की नीलामी आज चेन्नई में होने जा रही है.

Story first published: Thursday, February 18, 2021, 20:50 [IST]
Other articles published on Feb 18, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X