तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021 की नीलामी से पहले CSK में होगा बड़ा फेरबदल, इन 8 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता

IPL Auction 2021 Players List Whom Chennai Super kings Might release ahead of Season 14: नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन का आयोजन सफलतापूर्वक यूएई में कराया, जिसके बाद अब बोर्ड एक बार फिर से आईपीएल 2021 (IPL 2021) की तैयारियों में जुट गया है। इसको लेकर बीसीसीआई ने सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने के लिये 21 जनवरी तक का समय दिया है तो वहीं पर 15 फरवरी तक आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिये नीलामी कराने की योजना भी तैयार की है। ऐसे में टीमें खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की तैयारी में जुट गई हैं।

आईपीएल 2021 (IPL 2021) की नीलामी में यूं तो सभी की निगाहें होती है लेकिन इस बार चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) में बदलाव होने के ज्यादा चांसेज है। दरअसल सीएसके की टीम के लिये आईपीएल 2020 (IPL 2020) का सीजन काफी खराब रहा था और उसकी टीम प्वाइंटस टेबल में 7वें पायदान पर रही थी। ऐसे में उसकी टीम के सामने अपना प्रदर्शन सुधारने की चुनौती होगी।

और पढ़ें: अब भारत में बैठे-बैठे जीत सकते हैं अमेरिका के एक बिलियन डॉलर

इसके अलावा सीएसके की टीम के पर्स में सिर्फ 15 लाख ही बचे हैं तो ऐसे में यह फैंचाइजी आईपीएल 2021 (IPL 2021) की नीलामी के दौरान करीब 7-8 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।

'इनसाइडस्पोर्ट्स' की रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) की टीम केदार जाधव, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, जोश हेजलवुड, मुरली विजय, कर्ण शर्मा और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ियों को रिलीज करने पर विचार कर रही है। अगर टीम ऐसा करती है तो वह करीब 33 करोड़ रुपये बचा लेगी जो कि नीलामी में काफी काम आयेंगे। इतना ही नहीं शेन वॉटसन के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सीएसके के पास 4 करोड़ रुपये और बचेंगे।

गौरतलब है कि सीएसके की टीम फिलहाल केदार जाधव को 7.8 करोड़, इमरान ताहिर को 1 करोड़, पीयूष चावला को 6.75 करोड़, हरभजन सिंह को 2 करोड़, मुरली विजय को 2 करोड़, ड्वेन ब्रावो को 6.4 करोड़, जोश हेजलवुड को 2 करोड़ और कर्ण शर्मा को 5 करोड़ रुपये देती है।

और पढ़ें: BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों को दिया बड़ा तोहफा, बढ़ाई मैच फीस, जानें अब कितनी मिलेगी रकम

वहीं टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना का टीम के साथ भविष्य पर फैसला सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है। सीएसके की टीम उनके प्रदर्शन पर लगातार नजर रखे हुए है, ऐसे में अगर टीम उन्हें रिलीज करने का फैसला करती है तो वह पर्स में 11 करोड़ रुपये और जोड़ सकती है।

Story first published: Friday, January 15, 2021, 21:36 [IST]
Other articles published on Jan 15, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X