तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

5 बहनों का इकलौता भाई, मुंबई इंडियंस में चुने जाने पर बहुत खुश है युधवीर चरक का परिवार

नई दिल्लीः युधवीर चरक एक ऑलराउंडर हैं और उनका चयन आईपीएल में हो गया है। उनको इस बार चेन्नई में हुई नीलामी के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीद लिया है। इस चयन से युधवीर का परिवार काफी खुश है।

मुंबई इंडियंस पिछले सीजन के भी आईपीएल चैम्पियन रहे हैं और उन्होंने बेस प्राइज 20 लाख रुपए में चरक को खरीद लिया है। इससे पहले सीजन 2020 में यह ऑलराउंडर टीम स्क्वायड में सपोर्ट प्लेयर के तौर पर मौजूद था। कैम्प में पिछले साल बिताए समय ने चरक को जो अनुभव और कौशल दिया है उसको वह मैदान पर उतारने के लिए उत्सुक होंगे।

युधवीर की बहन प्रीति चरक का कहना है कि उनके भाई को कठिन मेहनत का फल मिल गया है और अब उनका परिवार भारतीय क्रिकेट टीम में भी उन्होंने देखना चाहता है।

IND vs ENG: SG कंपनी का दावा- डे-नाइट टेस्ट में अधिक देर तक टिकेगी गेंद की शेपIND vs ENG: SG कंपनी का दावा- डे-नाइट टेस्ट में अधिक देर तक टिकेगी गेंद की शेप

एनआई से बात करते हुए चरक की बहन ने बताया, यह एक गर्व की बात है। वह जम्मू में अंडर-19 और अंडर-23 टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, उसके बाद वह हैदराबाद चले गए और वहा अंडर-23 में खेले, रणजी ट्रॉफी में भी खेले और विजय ट्रॉफी में भी शिरकत की। पिछले साल ही उन्होंने आईपीएल का ट्रायल दिया था और पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के सपोर्टिव प्लेयर थे।

युधवीर की बहन ने बताया कि पांच बहनों के एक ही भाई है और सभी परिवारजन इस खिलाड़ी को पूरा सहयोग करते हैं। सभी बहनें मिलकर माता-पिता को भाई को सपोर्ट करने के लिए मनाती रही हैं। बहनों का मकसद भाई को भारतीय क्रिकेट के लिए खेलते देखने का है। इस दौरान यह भी बताया गया कि युधवीर की खेलों में रूचि बचपन से ही थी।

बहनों के अलावा युधवीर के माता-पिता भी काफी खुश हैं क्योंकि उनका बेटा आईपीएल की सबसे ताकतवर, सफल और शानदार टीम का हिस्सा होने जा रहा है।

मुंबई इंडिंयस की टीम ने इस बार युधवीर के अलावा नाथन कूल्टर नाइल, जिमी नीशम, मॉर्को जेंसन, अर्जुन तेंदुलकर और पीयूष चावला को खरीदा है।

Story first published: Saturday, February 20, 2021, 9:25 [IST]
Other articles published on Feb 20, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X