तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Highlights: राहुल तेवतिया की फिरकी में फंस जीता मैच हारी कोलकाता नाइटराइडर्स

आईपीएल दंगल में आज किंग्स इलेवन पंजाब ने एक रोमाचंक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 14 रनों से हरा दिया।

मोहाली। आईपीएल दंगल में आज किंग्स इलेवन पंजाब ने एक रोमाचंक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 14 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पंजाब ने आईपीएल प्लेऑफ में बने रहने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरूआत काफी तेज थी, लेकिन फिर 10वें ओवर में लगातार दो विकेट लेकर राहुल तेवतिया ने पंजाब की मैच में वापसी कराई। यहां से पंजाब ने अंत तक मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और कोलकाता को 153 रनों पर रोक कर मैच में 14 रनों से जीत दर्ज की। इससे पहले इससे पहले टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए। पंजाब की तरफ से सर्वाधिक रन कप्तान ग्लैन मैक्सवेल(44) ने बनाए।

राहुल तेवतिया ने बदला मैच का रुख

राहुल तेवतिया ने बदला मैच का रुख

168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरूआत काफी तेज रही। केकेआर के बल्लेबाजों ने पावरप्ले के दौरान 10 रन की औसत से रन बना मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी लेकिन 10वें ओवर में गेदंबाजी करने आए राहुल तेवतिया ने एक ही ओवर में पहले गौतम गंभीर और फिर रॉबिव उथप्पा को आउट करके मैच का रख बदल दिया। लगातार दो विकेट गिरने से कोलकाता की टीम दबाव में आ गई और अगले 6 ओवर में महज 25 रन ही स्कोरबोर्ड में जोड़ पाई। पंजाब के गेंदबाजों ने मैच के अंत तक यह दबाव कम नहीं होने दिया और मैच जीत लिया। तेवतिया ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट झटके।

केकेआर के बल्लेबाजों ने क्रिसलिन का नहीं दिया साथ

केकेआर के बल्लेबाजों ने क्रिसलिन का नहीं दिया साथ

कोलकाता की तरफ से आज भी सुनील नारायण और क्रिस लिन की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी थी। दोनों ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया लेकिन चौथे ओवर में सुनील नारायण 18 रन बनाकर आउट हो गए। नारायण के आउट होने के हाद क्रिसलिन ने एक छोर पर अकेले मोर्चा संभाला, लेकिन दूसरे पर उन्हें कोलकाता के किसी भी बल्लेबाज से सहयोग नहीं मिला। 18वें ओवर में लिन के रनआउट होने के साथ ही कोलकाता के जीत की उम्मीदें भी रनआउट हो गईं। क्रिसलिन ने 52 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए।

पंजाब ने की धीमी शुरूआत

पंजाब ने की धीमी शुरूआत

इससे पहले टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की शुरूआत काफी धीमी थी। पहले 6 ओवर में पंजाब ने दो विकेट खोकर सिर्फ 41 रन ही बनाए। पंजाब के स्कोर में स्पीड मैक्सवेल के बैटिंगपर आने के बाद हुई। मैक्सवेल ने 25 गेंद में तेजी से 44 रन बना पंजाब को 167 के स्कोर तक पहुंचाया। मैक्सेवेल ने इस पारी में 1 चौके और 4 छक्के लगाए। मैक्सेवल के अलावा पंजाब की तरफ से मनन वोहरा (25), मार्टिन गप्टिल (12), शॉन मार्श (11), रिद्धिमान साहा(38), अक्षर पटेल (8), स्वप्निल सिंह(2) और राहुल तेवतिया ने नाबाद 15 रन बनाए।

धोनी का रिकार्ड तोड़ने से चूके गंभीर

धोनी का रिकार्ड तोड़ने से चूके गंभीर

सुनील नारायण के आउट होने के बाद आज जब गौतम गंभीर बल्लेबाजी करने आए तो उनके पास एक अनोखा रिकार्ड बनाने का मौका था लेकिन गंभीर चूक गए। दरअसल गौतम गंभीर आईपीएल में बतौर कप्तान रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर है। गंभीर के नाम 105 मैचों में 2970 रन है। पहले नंबर पर अभी भी महेन्द्र सिंह धोनी हैं। धोनी ने बतौर कप्तान 129 मैचों में 2986 रन बनाए हैं।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:17 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X