तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL से अब तक 137 करोड़ कमा चुके हैं एमएस धोनी, जानें कोहली-रोहित को मिला कितना पैसा

नई दिल्ली। साल 2008 में जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत की थी तो शायद ही किसी को इस बात का अंदाजा होगा कि आने वाले समय में इस टी20 लीग का न सिर्फ भारतीय क्रिकेट पर बल्कि विश्व क्रिकेट में इतना प्रभाव पड़ेगा। बीसीसीआई की ओर से इस लीग को आयोजित करते हुए 13 सीजन बीत चुके हैं और इस दौरान आईपीएल ने भारतीय टीम को कई प्रतिभाशाली और अच्छे खिलाड़ी देने का काम किया है। इस लीग के जरिये ही भारतीय टीम को मौजूदा समय के सबसे शानदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी मिले तो वहीं पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी गेंदों से कहर बरसाने वाले टी नटराजन भी आईपीएल की ही देन हैं।

और पढ़ें: AUS vs IND: एलन बॉर्डर ने बताया वॉर्नर की गैरमौजूदगी में कौन करे ओपनिंग

इस लीग को लेकर जहां इंग्लैंड को विश्व कप जिताने वाले इयोन मोर्गन ने तैयारी के लिये बेस्ट टूर्नामेंट बताया है तो वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने विश्व कप के बराबर बताया है। इंडियन प्रीमियर लीग को न सिर्फ दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग माना जाता है बल्कि इसे दुनिया की सबसे अमीर फ्रैंचाइजी लीग में भी गिना जाता है। इसमें दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको आईपीएल के इतिहास में 13 सालों के दौरान सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

और पढ़ें: AUS vs IND: संजू सैमसन को लेकर नाराज हुए कैफ-हरभजन, कहा- ऐसा रहा तो आगे मौका मिलना मुश्किल

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)

आईपीएल मनीबॉल की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार इस फेहरिस्त में सबसे पहला नाम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का है जिन्होंने आईपीएल के 13 सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 137 करोड़ 84 लाख रुपये कमाये हैं। धोनी इस लीग के पहले सीजन से खेल रहे हैं और 11 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं। वहीं दो सीजन में उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायेंटस के लिये शिरकत की। इस दौरान धोनी ने 3 बार आईपीएल और 2 बार चैम्पियन्स लीग को जिताने का काम किया है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर काबिज हैं जो कि 13 सीजन के दौरान 131 करोड़ 60 लाख रुपये कमा चुके हैं। रोहित शर्मा ने आईपीएल के पहले 3 सीजन में डेक्कन चार्जर्स के लिये खेलने का काम किया और एक बार खिताबी टीम का हिस्सा बने तो वहीं पिछले 10 सीजन से लगातार मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा बने हुए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 बार अपनी टीम को आईपीएल का खिताब जिताने का काम किया है।

विराट कोहली (Virat Kohli)

विराट कोहली (Virat Kohli)

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी संभालने वाले विराट कोहली इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर काबिज हैं जिन्होंने आईपीएल में 13 सीजन के दौरान 126 करोड़ 20 लाख रुपये कमाये हैं। विराट कोहली को आरसीबी की टीम ने पहले 3 सीजन सिर्फ 20 लाख रुपये के सालाना करार पर शामिल किया था, हालांकि उसके बाद से लगातार उनका बेस प्राइस बढ़ता चला गया। वह आईपीएल में एक बार भी अपनी टीम को खिताब नहीं जिता सके हैं, हालांकि उनकी टीम 2 बार फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है।

सुरेश रैना (Suresh Raina)

सुरेश रैना (Suresh Raina)

इस फेहरिस्त में चौथा नाम सुरेश रैना का है जो कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का अहम हिस्सा माने जाते हैं। आईपीएल के 13 सीजन में सुरेश रैना अब तक 99 करोड़ 74 लाख रुपये कमा चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 11 सीजन सीएसके की टीम से तो 2 सीजन में गुजरात लॉयंस की कप्तानी की।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 2 बार चैम्पियन बनाने वाले कप्तान गौतम गंभीर इस फेहरिस्त में पांचवे नंबर काबिज हैं। उन्होंने साल 2018 में आईपीएल के 11वें सीजन के दौरान लीग के बीच में ही संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने आईपीएल के 11 सीजन में 94 करोड़ 62 लाख रुपये कमाये हैं और अब बतौर लोकसभा सदस्य काम कर रहे हैं, हालांकि खेल जगत को लेकर वह अक्सर अपनी बेबाक राय देते नजर आते हैं।

एबी डिविलियर्स (AB Devilliers)

एबी डिविलियर्स (AB Devilliers)

इस फेहरिस्त में छठे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का नाम शामिल है जो मौजूदा समय में आरसीबी की टीम की ओर से आईपीएल में खेलते नजर आते हैं। एबी डिविलियर्स ने इस लीग में अपनी शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स ( दिल्ली कैपिटल्स) के खेमे के साथ की लेकिन साल 2011 में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़े और तब से इस टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं। डिविलियर्स ने आईपीएल के 13 सीजन में अब तक 91 करोड़ 51 लाख और 65 हजार रुपये कमा चुके हैं।

युवराज सिंह (Yuraj Singh)

युवराज सिंह (Yuraj Singh)

इस फेहरिस्त में भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह का नाम 7वें नंबर पर है। युवराज ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ शुरुआत की, साल 2011 में वह पुणे वॉरियर्स की टीम का हिस्सा बने, हालांकि कैंसर के चलते वह 2012 में लीग में हिस्सा नहीं ले सके। वहीं साल 2013 में पुणे के साथ उन्होंने वापसी की लेकिन पुणे के डूबते जहाज को बचा पाने मे नाकाम रहे। साल 2014 में युवराज लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बने और आरसीबी की टीम ने उन्हें 14 करोड़ में अपने साथ जोड़ने का काम किया, वहीं साल 2015 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें 16 करोड़ में अपने साथ जोड़ने का काम किया। 2016 में वह 7 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बने तो 2018 में वह 2 करोड़ रुपये में एक बार फिर से किंग्स इलेवन पंजाब के खेमे का हिस्सा बने। 2019 के बाद से यह खिलाड़ी आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं बन सका। इस दौरान युवराज सिंह ने आईपीएल से 84 करोड़, 60 लाख और 50 हजार रुपये कमाये हैं।

सुनील नरेन (Sunil Naraine)

सुनील नरेन (Sunil Naraine)

इस लिस्ट में 8वें नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के हरफनमौला खिलाड़ी सुनील नरेन 8वें स्थान पर है जिन्होंने साल 2012 में अपना पहला आईपीएल खेला था। सुनील नरेन तब से लेकर अब तक केकेआर की टीम से ही खेले हैं और इस दौरान वह 82 करोड़ 74 लाख 78 हजार रुपये कमा चुके हैं।

Story first published: Wednesday, December 9, 2020, 20:31 [IST]
Other articles published on Dec 9, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X