तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सिडनी टेस्ट से ईशांत शर्मा हुए बाहर तो यूजर्स ने सोशल मीडिया पर पूछे तीखे सवाल

India Vs Australia 4th Test: Ishant Sharma ruled out due to rib cage injury| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने 3 जनवरी को सिडनी में होने जा रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। मेलबर्न की बॉक्सिंग डे विजेता टीम में से में काफी फेरबदल देखने को मिला है। इसमें रोहित शर्मा पहले ही पिता बनने के अवसर पर अपने परिवार के पास मुंबई चले गए हैं। लेकिन ईशांत शर्मा को टीम में जगह ना देने के फैसले ने सबको चौंकाया है।

क्यों हुए ईशांत बाहर?

इतना ही नहीं टीम ने आधे फिट खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन पर दांव लगाते हुए उनको टीम का हिस्सा बनाया है। अश्विन अंतिम प्लेयिंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं, ये सिडनी टेस्ट की सुबह को ही फैसला लिया जाएगा। जाहिर बात है कि अश्विन अभी खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं। जबकि ईशांत के स्थान पर पर्थ में प्लॉप रहे उमेश यादव को लिया गया है। इसके अलावा पूरी सीरीज में बुरी तरह विफल रहे केएल राहुल भी वापस आ गए हैं। वहीं, स्पिनरों के अनुकूल विकेट को देखते हुए कुलदीप यादव को टीम में लाया गया है।

उमेश की जगह हार्दिक पांड्या क्यों नहीं?

सोशल मीडिया एक बार फिर से भारतीय टीम चुनने के अजीब तरीके सरप्राइज हुई है। ईशांत के टीम से बाहर होने की पड़ताल करते हुए फैंस ने सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं। एक फैन ने पूछा है कि क्या ईशांत को चोट लगी है, उनको क्यों बाहर किया गया है? अगर उनको बाहर भी किया गया है तो उमेश की जगह हार्दिक पांड्या को लेना चाहिए था।

INDvs AUS: सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की घोषणा, आर अश्विन समेत 13 खिलाड़ियों को मिली जगह

राहुल के टीम में शामिल होने से फैंस हताश

इतना ही नहीं ईशांत की जगह केएल राहुल के टीम में शामिल होने से भी फैंस हताश हैं। एक फैन ने कहा है कि ईशांत कहां हैं? वो केएल राहुल से ज्यादा रन बनाते।

राहुल टीम के इतने पसंदीदा क्यों हैं?

पांड्या की अनुपस्थिति पर आश्चर्य जताते हुए एक फैन ने कहा कि वो टीम के सबसे सीनियर पेसर हैं। केएल राहुल के आने का मतलब है कि विहारी को दोबारा नंबर 6 पर खेलना होगा। अगर अश्विन मैच फिट नहीं होते हैं तो कुलदीप को ले लेना चाहिए। एक अन्य यूजर ने तो ईशांत के बारे में पूछते हुए कहा कि केएल राहुल टीम के इतने पसंदीदा क्यों हैं?

सिडनी में है बड़ा इतिहास रचने का मौका

सिडनी में है बड़ा इतिहास रचने का मौका

जहां तक टीम प्रबंधन की मनोस्थिति की बात है तो कोहली ने मैच से पहले होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि विहारी को जब भी गेंद दी जाती है तो वह विकेट लेते हुए दिखाई देते हैं। हम उनको एक गेंदबाजी विकल्प के तौर पर देख सकते हैं। खासकर इस टेस्ट में उनका अच्छा इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि भारत 4 टेस्ट मैचों की सीरीज मे 2-1 से आगे चल रही है। भारत अगर सिडनी टेस्ट ड्रा भी करवा लेता है तो इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हरा देगा।

Story first published: Wednesday, January 2, 2019, 12:59 [IST]
Other articles published on Jan 2, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X