तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ISL 2020-21: सम्मान बचाने के लिये केरला से भिड़ेगी चेन्नइयन एफसी

ISL 2020 21 ATK kerala fc will face Chennaiyin FC to save honor in Tournament: नई दिल्ली। हीरो इंडियन सुपर (आईएसएल) के सातवें सीजन में प्लेआफ की रेस से बाहर चुकी चेन्नइयन एफसी रविवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत के साथ इस सीजन को अलविदा कहना चाहेगी। केरला को हालांकि इसके बाद एक मैच और खेलने हैं। लेकिन टीम को पिछले छह मैचों से एक भी जीत नहीं मिली है। कई मौकों पर उनका डिफेंस उन्हें ले डूबा है। उन छह मैचों में केरला ने 12 गोल खाएं हैं।

अंतरिम कोच इश्फाक अहमद चेन्नइयन के खिलाफ टीम की कमान संभालेंगे और उनकी टीम प्रेरित है। उन्होंने कहा, हम अभी जिस स्थिति में है, वह एक मुश्किल स्थिति है। कई चीजों को बदलने के लिए ज्यादा समय नहीं है। ऐसी चीजें हैं जिन्हें हम सुधारना चाहते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि लड़के प्रेरित होते हैं। मेरे लिए, गर्व और आत्मसम्मान के लिए खेलना ही सबकुछ है। मुझे लगता है कि वे इन दो मैचों के लिए तैयार हैं। दूसरी तरफ, चेन्नइयन की किस्मत उसके साथ नहीं रही है। टीम को पिछले आठ मैचों से जीत नहीं मिली है। टीम को एफसी गोवा और नॉर्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ पिछले दो मैचों में इंजुरी टाइम में गोल खाना पड़ा है। हालांकि, कसाबा लाजलो को इससे कोई शिकायत नहीं है।

और पढ़ें: ICC T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप को लेकर कीवी टीम का बड़ा ऐलान, बताया कितने खिलाड़ियों के साथ लेगा भाग

उन्होंने कहा, 'मुझे कई कारणों से टीम पर गर्व है। उन्होंने टीमों की परवाह किए बिना चरित्र दिखाया। व्यावहारिक रूप से टीम ने अच्छा चरित्र दिखाया लेकिन हमने एफसी गोवा और नॉर्थईस्ट के खिलाफ दो अंक गंवाए।'

केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ जीत से चेन्नइयन के लिए कुछ नहीं बदलेगा, लेकिन कोच फैन्स के लिए इस मैच को जीतना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, 'हम अपने प्रशंसकों, अपने क्लब मालिकों और बाकी सभी को दिखाना चाहते हैं कि हम मैच को जीतना चाहते हैं। हमने जमशेदपुर एफसी के खिलाफ पहला मैच जीता और हम अपने आखिरी मैच में केरल के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेंगे।'

और पढ़ें: IPL 2021: अर्जुन के बचाव में उतरी सारा तेंदुलकर, नेपोटिज्म को लेकर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

लाजलो ने कहा, 'मैं कई टीमों में रहा हूं और यह मेरा तीसरा है लेकिन यहां हमारे बीच बहुत सामंजस्य था। हमारे पास बुरे क्षण और बुरे खेल थे और जो खिलाड़ी नाराज थे, वे सामने आए और उन्होंने दूसरों को प्रोत्साहित किया।'

Story first published: Saturday, February 20, 2021, 19:59 [IST]
Other articles published on Feb 20, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X