तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

घर बैठे अय्यर ऐसे कर रहे हैं कैच प्रैक्टिस, छलांग लगाते हुए अंडे को टूटने से बचाया

नई दिल्ली। लाॅकडाउन होने के कारण सभी क्रिकेटर घरों में रहकर अपने परिवार के साथ समय बीता रहे हैं। खिलाड़ियों की प्रैक्टिस छूट गई है लेकिन बावजूद इसके खिलाड़ी किसी न किसी तरीके से खुद को फिट रखने के लिए घर में ही कुछ नया कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर लॉकडाउन के दौरान अपने खाली समय का शानदार इस्तेमाल कर रहे हैं। घर के काम, वर्कआउट, डांस, बैटिंग प्रैक्टिस के बाद श्रेयस अय्यर अब घर पर रहकर ही फील्डिंग की प्रैक्टिस भी कर रहे हैं।

अय्यर अपने खेल में निखार लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। घर से बाहर तो नहीं निकल सकते, लेकिन उन्होंने घर पर रहकर ही प्रैक्टिस के अलग-अलग तरीके खोज लिए हैं। श्रेयस अय्यर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडिल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह घर के अंदर फील्डिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इस प्रैक्टिस का अंदाज काफी अलग, लेकिन मजेदार है। फैन्स को श्रेयस का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

ना धोनी, ना युवराज, सुरेश रैना ने बताया किसकी वजह से हम जीत पाए 2011 वर्ल्ड कपना धोनी, ना युवराज, सुरेश रैना ने बताया किसकी वजह से हम जीत पाए 2011 वर्ल्ड कप

इस वीडियो में आप श्रेयस अय्यर को अंडे, रिमोट और कपड़ों को बॉल की तरह बचाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्सन दिया है- जहां भी आप देखो, वहां फील्डिंग प्रैक्टिस ही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अय्यर छलांग लगाते हुए अंडे को कैच कर टूटने से बचाते हैं।

View this post on Instagram

Fielding practice is everywhere you look 😏

A post shared by Shreyas Iyer (@shreyas41) on

बता दें कि पिछले कुछ वक्त में श्रेयस अय्यर ने लिमिडेट ओवर के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम में नंबर 4 के स्लॉट को भर दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई थी। इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 51 की औसत से 153 रन बनाए थे।

Story first published: Monday, May 4, 2020, 17:22 [IST]
Other articles published on May 4, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X