तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

दिग्गज क्रिकेटर का खुलासा- स्टोक्स ने ओवर-थ्रो पर अंपायर से की थी फैसला पलटने की मांग

नई दिल्ली: क्रिकेट विश्व कप 2019 का फाइनल अपने पीछे इतनी कहानियां छोड़ गया है जो लंबे समय तक याद की जाएंगी। इंग्लैंड की एक पूरी पीढ़ी को क्रिकेट के लिए प्रेरित करने वाला यह मैच अपने आप में एक लीजेंड बन गया है। इंग्लैंड इस मैच में जहां चैंपियन बना तो वहीं इसके पीछे कुछ विवादों की भी गुंजाइश रह गई। खासकर दो बातें ऐसी हैं जो प्रमुखता से की जा रही है। एक है बाउंड्री काउंट रूल जिसके चलते सुपर ओवर में भी मैच टाई होने के बाद इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया और दूसरी बात है वह ओवर-थ्रो, जिसके चलके इंग्लैंड अपनी पारी के दौरान मैच को टाई कराने में सफल रहा।

स्टोक्स ने अंपायर से कहा- हमें चार रन नहीं चाहिए

स्टोक्स ने अंपायर से कहा- हमें चार रन नहीं चाहिए

बाउंड्री काउंट रूल पर ज्यादा बातें इसलिए भी नहीं की जा सकती हैं क्योंकि यह एक ऐसा नियम था जिस पर फाइनल मैच से पहले ही दोनों टीमें सहमत थी। हालांकि यह किसी ने नहीं सोचा था कि बाउंड्री काउंट नियम के आधार पर फाइनल मैच का नतीजा निकलेगा। लेकिन ओवर-थ्रो पर अब काफी विवाद उठ रहा है। बता दें इंग्लैंड की बैटिंग के दौरान डीप मिड विकेट से एक गेंद को फील्डर ने थ्रो किया था। यह गेंद उस समय रनिंग कर रहे स्टोक्स के बल्ले से टकराकर थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ चार रनों के लिए चली गई। इसकी एवज में इंग्लैंड को उस गेंद पर 6 रन मिल गए थे जिसमें दो भागकर पूरे किए थे और 4 रन बाउंड्री के थे। अब इस बात का खुलासा हुआ है कि स्टोक्स ने अंपायरों से अपने फैसले को पलटने के लिए कहा था। लेकिन अंपायर नियमों से बंधे हुए थे और उन्होंने स्टोक्स की बात नहीं मानी।

ऐसे हुआ यह खुलासा-

ऐसे हुआ यह खुलासा-

इस बात का खुलासा स्टोक्स के टेस्ट टीम साथी जेम्स एंडरसन ने किया है। एंडरसन के हवाले से बीबीसी के टेलएंडर्स पॉडकास्ट ने कहा- रनिंग के दौरान अगर गेंद थ्रो करके स्टंप की लाइन पर मारी गई हो और बीच में बैट आ जाए जिसकी वजह से गेंद मैदान में दूर चली जाए तो क्रिकेट के कायदे से बल्लेबाज रन नहीं लेता है। लेकिन अगर गेंद बल्ले से लगकर बाउंड्री पर चली जाती है तो फिर इसमे आप कुछ नहीं कर सकते हैं क्योंकि यही नियम है। उन्होंने बताया कि मैच के बाद जब स्टोक्स ने माइकल वॉन से बात की तब इस बात का खुलासा हुआ था कि स्टोक्स ने अंपायर से कहा था आप अपना फैसला बदल लीजिए। हमको ये चार रन नहीं चाहिए। लेकिन अंपायर नियमों से बंधे हुए थे और उन्होंने उसी के हिसाब से फिर अपना फैसला सुनाया जो सर्वमान्य था।

युवराज सिंह के पिता ने लगाया आरोप- जानबूझकर विश्व कप सेमीफाइनल मैच हारे धोनी

साइमन टॉफेल ने भी जताया है विरोध-

साइमन टॉफेल ने भी जताया है विरोध-

बता दें कि अंपायरों के इस फैसले पर भी सवाल उठ रहे है कि उन्होंने जो 6 रन इंग्लैंड को दिए वह भी गलत थे। यहां 6 नहीं बल्कि 5 रन बनते थे। इस गलती पर बात करते हुए पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने कहा था "इंग्लैंड को उस ओवरथ्रो के लिए 6 नहीं बल्कि 5 रन दिए जाने चाहिए थे। यह बिल्कुल एक गलती है... यह फैसला लेने में हुई बड़ी गलती है। मैच की स्थिति को देखते हुए अंपायर को यह लगा कि थ्रो फेंके जाने के दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपना क्रीज बदल लिया था और यहीं बड़ी गलती हुई।" ICC के नियम 19.8 के मुताबिक अगर थ्रो फेंकने के दौरान (जब फील्डर ने गेंद रिलीज कर दिया हो) दोनों बल्लेबाज को क्रीज पार करना अनिवार्य है। इंग्लैंड के केस में दोनों (स्टोक्स और आदिल रशीद) ने गुप्टिल के थ्रो फेंकने के बाद क्रीज की आधी दूरी भी तय नहीं की थी। ऐसी स्थिति में दूसरा रन नहीं मिलना चाहिए था।

Story first published: Wednesday, July 17, 2019, 16:14 [IST]
Other articles published on Jul 17, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X