तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO : जेसन राॅय को अंपायर ने दिया गलत आउट, गालियां देते हुए निकल गए पवेलियन

World Cup 2019 AUS vs ENG: Jason Roy departs controversially on 85, England 2 down | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल में उस समय इंग्लैंड के ओपनर जेसन राॅय भड़कते हुए दिखाई दिए जब उन्हें अंपायर ने गलत आउट दे दिया। दरअसल, आस्ट्रेलिया खिलाफ मैच के दाैरान राॅय अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे। राॅय महज 65 गेंदों में 85 रन रनों पर खेल रहे थे जिसमें 9 चाैके व 5 छक्के भी शामिल थे, लेकिन इस दाैरान एक ऐसी गेंद आई जो विवाद खड़ा कर गई और वह मैदानी अंपायरों से भिड़ गए और गालियां देकर पवेलियन लाैट गए।

यह मामला तब देखने को मिला जब इंग्लैंड की पारी के लिए 20वां ओवर तेज गेंदबाज पैट कमिंस फेंकने आए। ओवर की चाैथी गेंद पर कमिंस ने कैच आउट की अपील की जिसपर अंपायर धर्मसेना ने आउट करार दिया। लेकिन राॅय हैरान रह गए क्योंकि उन्हें भरोसा था कि गेंद उनके बल्ले या ग्लब्स से लगी ही नहीं। इंग्लैंड के पास रिव्यू भी नहीं बचा था। ऐसे में राॅय भड़कते हुए अंपायर के पास गए और उन्हें अपना फैसला बदलने को कहा। गेंद भी वाइड थी ऐसे में राॅय ने मांग रखी कि गेंद वाइड दी जाए लेकिन अंपायर अपने फैसले पर डटे रहे।

सेमीफाइनल में हारने के बावजूद घर नहीं लाैट सकी भारतीय टीम, जानिए क्या है वजहसेमीफाइनल में हारने के बावजूद घर नहीं लाैट सकी भारतीय टीम, जानिए क्या है वजह

इसके बाद राॅय गालियां देते हुए पवेलियन लाैट गए। पवेलियन लाैटते ही उन्होंने अपने ग्लब्स भी फेंक दिए थे। उनके चेहरे पर अंपायर के खिलाफा नाराजी साफ झलक रही थी क्योंकि वो इस कारण शतक लगाने से चूक गए। बाद में जब रिव्यू में देखा गया तो साफ हो गया कि राॅय का गुस्सा होना जायज है। रिव्यू में साफ दिखाई दे रहा था कि गेंद वाइड थी। गेंद राॅय के बल्ले या ग्लब्स से कहीं लगी ही नहीं थी।

बता दें कि राॅय के साफ भले ही गलत हुआ हो लेकिन उनकी टीम कंगारूओं को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आस्ट्रेलिया ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उन्हें 223 रनों पर ही ढेर कर दिया। जवाब में इंग्लैंड ने 8 विकेट रहते मैच अपने नाम कर लिया।

Story first published: Friday, July 12, 2019, 10:41 [IST]
Other articles published on Jul 12, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X