तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

बुमराह और मंधाना को मिला प्रतिष्ठित विजडन अवॉर्ड, एशिया से चुने गए कुल 5 क्रिकेटर्स

नई दिल्ली: भारत के शानदार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को प्रतिष्ठित विजडन इंडिया अलमनैक क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड जीत लिया है। ये दोनों क्रिकेटर्स उन पांच विजेताओं में शामिल हैं जिनको ये अवॉर्ड मिला है।

एशिया के अन्य विजेताओं में पाकिस्तान के फखर जमान, श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने और अफगानिस्तान के राशिद खान हैं।

2019 और 2020 के लिए वार्षिक क्रिकेट प्रकाशन के सातवें संस्करण में मयंक अग्रवाल को भी सराहा गया जिन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार घरेलू टेस्ट सीरीज खेली है।

दिग्गज कीवी गेंदबाज की कोचिंग में बांग्लादेश ने शुरू की भारत के खिलाफ सीरीज की तैयारीदिग्गज कीवी गेंदबाज की कोचिंग में बांग्लादेश ने शुरू की भारत के खिलाफ सीरीज की तैयारी

मिताली राज और दीप्ति शर्मा के बाद मंधाना क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में नाम रखने वाली तीसरी महिला हैं। इसके अलावा स्टालवार्ट्स गुंडप्पा विश्वनाथ और लाला अमरनाथ को विजडन इंडिया हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। जबकि प्रशांत किदांबी द्वारा लिखी किताब, 'Cricket Country: The Untold History of the First All India Team' को विजडन इंडिया बुक ऑफ द ईयर घोषित किया गया है।

बता दें कि इस समय जस्प्रीत बुमराह खेल से बाहर रहे हैं और अपने लोअर बैक स्ट्रेस फ्रेक्चर का इलाज करा रहे हैं। बुमराह इस चोट के चलते भारत और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। बुमराह की जल्द वापसी की फिलहाल संभावना नहीं है लेकिन अच्छी बात यह है कि उनको सर्जरी से नहीं गुजरना पड़ेगा।

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि यूके में डॉक्टर बुमराह की रिकवरी से खुश है, इसलिए चोट को ऑटो-हील मोड पर डाल दिया गया है और इसके लिए किसी सर्जरी की जरूरत नहीं थी।

जसप्रीत बुमराह भारत के तीनों फार्मेट के गेंदबाज हैं ऐसे में टीम प्रबंधन उनकी रिकवरी को लेकर कोई कोतानी नहीं बरतना चाहता है। माना जा रहा है कि भारत के न्यूजीलैंड दौरे तक बुमराह की वापसी हो सकती है।

Story first published: Saturday, October 26, 2019, 8:54 [IST]
Other articles published on Oct 26, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X