तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

रूट की पारी ने लूटी खूब वाह-वाही, जबरदस्त शतक बनाकर कोहली को भी दिया पछाड़

इंग्लिश कप्तान जो रूट की लंबे समय से बड़ी आलोचना होती थी कि यह स्टाइलिश खिलाड़ी बड़ी पारियां खेलने में पीछे रह जाता है। काफी समय से रूट के तमाम अर्धशतक शतकों में तब्दील भी नहीं हो पा रहे थे

नई दिल्ली। इंग्लिश कप्तान जो रूट की लंबे समय से बड़ी आलोचना होती थी कि यह स्टाइलिश खिलाड़ी बड़ी पारियां खेलने में पीछे रह जाता है। काफी समय से रूट के तमाम अर्धशतक शतकों में तब्दील भी नहीं हो पा रहे थे और रूट कोहली और स्मिथ जैसे दिग्गजों से पीछे छुटते जा रहे थे। हालांकि यह दमदार बल्लेबाज फिर से अपने रंग में आ गया है और एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में रूट के शानदार शतक देखने को मिलने लगे हैं।

रूट की करियर की बेस्ट पारियों में एक

रूट की करियर की बेस्ट पारियों में एक

इसी फेहरिस्त में रूट ने जो ताजा शतक बनाया है वह बहुत खास है। श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रंखला के दूसरे मैच में बनाया गया यह शतक रूट के करियर की बेस्ट पारियों में से एक माना जा रहा है। यह शतक उनकी टीम के लिए संकटमोचक तो बना ही, बल्कि इसने रनों के मामले में रूट को कोहली से भी आगे कर दिया है।

कोहली के साथ वार्नर को भी पछाड़ा

कोहली के साथ वार्नर को भी पछाड़ा

रूट ने इस शतक की बदोलत अब तक टेस्ट मैचों में 6455 रन हो गए हैं जबकि इस दौरान उन्होंने 76 टेस्ट खेले हैं। वहीं, कोहली के 73 मैचों में अब तक 6331 रन हैं। इतना ही नहीं रूट ने इस शतकीय पारी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को भी पछाड़ दिया है। वार्नर के टेस्ट मैचों में अब तक 6363 रन हैं। वे फिलहाल एक साल के बैन के चलते अंतराषट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं।

INDvsAUS: टीम से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी को माइक हसी ने जमकर सराहा, कहा-ऑस्ट्रेलिया में कमी खलेगी

शतक ने बिगाड़ा का लंका का खेल

शतक ने बिगाड़ा का लंका का खेल

रूट का ये शतक ऐसे समय आया जब लंका की मैच पर पकड़ मजबूत हो चुकी थी और मैच इंग्लैंड से हाथ से तेजी से निकलता जा रहा था। कैंडी की तेजी से घूमती हुई पिच पर बल्लेबाजों के लिए बैटिंग करना बहुत मुश्किल होता जा रहा था।

रूट की इस वर्ल्ड क्लास पारी की सहायता से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 346 रन बनाए। इससे पहली इंग्लैंड की पहली पारी 290 रन पर सिमट गई थी। अब श्रीलंका को जीत के लिए 301 रन का लक्ष्य मिला है। कैंडी की पिच पर चौथी पारी में यदि 300 रन बनते हैं तो लंका के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होगी।

Story first published: Saturday, November 17, 2018, 13:06 [IST]
Other articles published on Nov 17, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X