तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO : जोर्फा आर्चर के घातक बाउंसर से चोटिल हुए एलेक्स कैरी, जबड़े से निकलने लगा खून

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी है। इस मैच में आस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन कंगारू 14 रनों पर ही 3 विकेट निकाल चूके। इसके बाद मैदान पर ऐसी घटना देखने को मिली जिसन कुछ पलों के लिए सबकी सांसे रोक दीं। आस्ट्रेलिया की पारी के लिए आठवां ओवर तेज गेंदबाज जोर्फा आर्चर फेंकने आए। इस दाैरान उनकी एक घातक बाउंसर पर विकेटकीपर एलेक्स केरी चोटिल हो गए।

सेमीफाइनल में मिली हार के बाद लता मंगेशकर ने धोनी से की यह खास अपीलसेमीफाइनल में मिली हार के बाद लता मंगेशकर ने धोनी से की यह खास अपील

आर्चर जब ओवर फेंकने आए तो क्रीज पर स्टीवन स्मिथ के साथ केरी थे। ओवर की आखिरी गेंद का सामने करने के लिए केरी आए। इस दाैरान आर्चर ने 138 किलोमीटर प्रति घंटे की रप्तार से तेज बाउंसर मारा जो एलेक्स के जबड़े पर जा लगी। गेंद इतनी खतरनाक रही कि एलेक्स का हैलमेट भी खुल गया। इसके बाद मैदान पर खड़े सभी खिलाड़ी सहम उठे क्योंकि केरी असहज महसूस करने लगे। उनके जबड़े से खून निकलने लगा। फिजियो भी मैदान पर आया लेकिन केरी ने उनके साथ बाहर जाने मना कर दिया।

पट्टी बांधकर डटे क्रीज पर
केरी की चोट गंभीर नजर आ रही थी क्योंकि उनके जबड़े में सूजन भी आ चुकी थी लेकिन बावजूद इसके केरी ने मैदान छोड़ना जरूरी नहीं समझा क्योंकि टीम नाजुक स्थिति में थी। सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में यह बल्लेबाज अपनी टीम के लिए मैदान पर डटा रहा। ऐसे में कैरी ने जबड़े पर पट्टी बांधी और फिर क्रीज पर डट गए। इस घटना ने रिकी पोटिंग और स्‍टीव हार्मिसन के वाकये को ताजा कर दिया। बता दें कि एशेज सीरीज के दौरान इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज स्‍टीव हार्मिसन की गेंद पोटिंग के हेलमेट पर लगी थी और उनके चेहरे से खून बहने लगा था। यह घटना 2005 की एशेज सीरीज में हुई थी।

Story first published: Thursday, July 11, 2019, 17:02 [IST]
Other articles published on Jul 11, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X