तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ऑस्ट्रेलिया के इस तूफानी गेंदबाज ने बताया, स्लेजिंग नहीं विराट को रोकने के लिए है 'दूसरा प्लान'

India VS Aus 1st Test: Virat Kohli will hammer if provoked, Hazlewood warns team | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत को कंगारूओं के साथ पहले मैच में 6 दिसंबर से भिड़ना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की बातों से पूरी कंगारू टीम के प्लान की झलकियां मिलने लगती है। हेजलवुड का मानना है कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी दुनिया में सबसे बेस्ट में से है लेकिन अगर कोहली को काबू में रख लिया जाए तो भारत पर भी अंकुश लगाया जा सकता है।

सबसे पहले तो कोहली से निपटने के कई विकल्प होंगे

सबसे पहले तो कोहली से निपटने के कई विकल्प होंगे

हेजलवुड ने कहा कि भारत ने पिछले विदेशी दौरे पर बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। केवल कोहली ही एकमात्र बल्लेबाज थे जिनके बल्ले ने रन उगले। ऑस्ट्रेलिया में भी कोहली ने पिछले दौरे पर चार टेस्ट मैचों में 692 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई जानते हैं कि भारतीय कप्तान इस बार भी उनके लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होंगे। इसलिए लिए हेजवुड ने कहा कि उनकी टीम कोहली से निपटने के लिए कई विकल्प लेकर चलेगी। कौन सा प्लान कैसे काम करेगा, ये मैदानी हालात पर निर्भर करेगा।

इस खास किस्म की ट्रेनिंग के बाद कोहली का हुआ बुरा हाल, सामने आया वर्कआउट प्लान

'पहले ही मैच की पहली पारी से हावी हो जाओ'

'पहले ही मैच की पहली पारी से हावी हो जाओ'

हालांकि हेजलवुड ने यह भी साफ किया कि इन विकल्पों में स्लेजिंग शामिल नहीं है। क्योंकी कोहली का खेल स्लेजिंग जैसी चीजों से और खतरनाक हो सकता है इसलिए कंगारू ये खतरा नहीं मोल लेना चाहते। केवल बहुत जरूरी मौको पर ही शब्दों से कोहली को निशाना बनाया जाएगा। ये बात टिम पेन भी उजागर कर चुके हैं। मेजबानों का पूरा ध्यान पहले टेस्ट में पहली पारी से ही हावी होने का है क्योंकि मजबूत शुरूआत हासिल करने का असर बाद में पूरी सीरीज तक रहता है। इसके अलावा हेजलवुड ने कंगारु पेस अटैक पर भी पूरा भरोसा जाहिर किया है।

लक्ष्मण ने खोले कई राज- 'जिंदगी के इकलौते विवाद से लेकर संन्यास के पीछे धोनी का हाथ होने तक'

पेस और स्पिन का शानदार मेल कंगारू अटैक

पेस और स्पिन का शानदार मेल कंगारू अटैक

रिवर्स स्विंग के सवाल पर हेजलवुड ने कहा की एडीलेड और पर्थ में गेंद ज्यादा रिवर्स होने की उम्मीद नहीं है। हमारा ध्यान सामान्य स्विंग और सीम करने पर है। तेज गेंदबाजी के अलावा हेजलवुड ने ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की उपयोगिता पर भी खासा जोर दिया। नाथन को मुख्य हथियार के रूप में बताते हुए हेजलवुड ने कहा की उनके साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी आक्रमण पूरा होता है। हमारे पास पैट कमिंस हैं जो छोटे स्पैल में कमाल कर सकते हैं और मिशेल स्टॉर्क तो है ही।

Story first published: Monday, December 3, 2018, 17:22 [IST]
Other articles published on Dec 3, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X