तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

क्रिकेट इतिहास के सबसे अनोखे मैच से हटे कगिसो रबाडा, जानें क्यों नहीं खेलेंगे

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच कई देशों में क्रिकेट ने धीरे-धीरे वापसी शुरु कर दी है। इस बीच दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भी क्रिकेट इतिहास के सबसे अनोखे मैच के जरिये वापसी करने की तैयारी कर ली है। 3टी सी के नाम से होने वाले इस सोलिडैरिटी कप के मैच में मैदान पर एक साथ 3 टीमें भिड़ती नजर आयेंगी। 18 जुलाई को होने वाले इस मैच में जो 3 टीमें भिड़ने वाली थी उसमें से एक की कमान दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के हाथ में थी।

हालांकि कगिसो रबाडा अब सेंचुरियन के मैदान पर होने वाले इस मैच में खेलते हुए नजर नहीं आ सकेंगे। दरअसल किंगफिशर्स की टीम की कमान संभाल रहे कगिसो रबाडा के किसी पारिवारिक सदस्य की मौत के चलते मैच में शामिल नहीं हो सकते। वहीं कगिसो रबाडा के अलावा उन्हीं की टीम के साथी खिलाड़ी सिसांडा मगाला भी इस सदस्य की मौत के चलते टीम में शामिल नहीं हो पायेंगे।

और पढ़ें: ENG vs PAK: PEPSI ने बचाई पाकिस्तान की इज्जत, जून 2021 तक बढ़ाया स्पॉन्सर

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मौरिस भी इस मैच का हिस्सा नहीं बन पायेंगे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कगिसो रबाडा, मगाला और क्रिस मौरिस की जगह दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी के बेटे थांडो एंटिनी (किंगफिशर्स), ब्योन फोर्टिन (ईगल्स) और गेराल्ड कोएट्जी (किंगफिशर्स) को शामिल किया है।

और पढ़ें: 4 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें टीम में तो चुना गया लेकिन विराट कोहली के चलते नहीं कर सके डेब्यू

वहीं कगिसो रबाडा की गैर मौजूदगी में अब किंगफिसर्श की कप्तानी का जिम्मा हेनिरक क्लासेन को सौंप दिया गया है। एबी डिविलियर्स (ईगल्स) और क्विंटन डिकॉक (काइट्स) की कप्तानी करेंगे।

उल्लेखनीय है कि सोलिडेरिटी कप का यह मुकाबला पहले 27 जून को होना था लेकिन कोरोना वायरस और सरकार की मंजूरी न मिलने के चलते इसे 18 जुलाई तक के लिये टाल दिया गया था। इस मैच में एक साथ 3 टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम में 8 खिलाड़ी मौजूद होंगे। मैच को 2 हिस्सों में खेला जायेगा जिसमें से पहले हाफ में 18 तो दूसरे हाफ में 18 ओवर फेंके जायेंगे। हर टीम 12 ओवर बल्लेबाजी करेगी लेकिन यह छह - छह ओवर के दो हिस्सों में बंटी होगी। इस तरह से प्रत्येक टीम एक दूसरे का सामना करेगी।

और पढ़ें: ENG vs PAK: टेस्ट सीरीज से पहले मुश्किल में पाकिस्तान, कोरोना पॉजिटिव हुआ यह खिलाड़ी

टीमें:

काइट्स : क्विंटन डिकॉक (कप्तान), तेम्बा बावुमा, जॉन-जॉन स्मट्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, लुथो सिपामला, बेउरन हेंड्रिक्स, एनरिच नॉर्टे।

किंगफिशर : हेनरिक क्लासेन (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, जानमैन मालन, फाफ डु प्लेसिस, थांडो एनटीनी, गेराल्ड कोएट्ज़ी, ग्लेंटन स्टुअरमैन, तबरेज शम्सी।

ईगल्स : एबी डिविलियर्स (कप्तान), एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसेन, काइल वेर्रेने, एंडिले फेलुकवायो, ब्योर्न फोर्टिन, जूनियरडाला, लुंगी एनगिडी।

Story first published: Friday, July 17, 2020, 17:35 [IST]
Other articles published on Jul 17, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X