तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

7 अलग-अलग तरह की गेंदें फेंकता है यह 'मिस्ट्री स्पिनर',8.4 करोड़ में लगी बोली तो हरभजन भी हुए मुरीद

नई दिल्ली। आईपीएल 2019 की नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में हुई। इस बार जिस खिलाड़ी ने चौंकाया उनका नाम है- वरूण चक्रवर्ती, जिनको 8 करोड़ 40 लाख रुपये में किंग्स इलेवर पंजाब ने खरीदा। हाल के दिनों में वरुण चक्रवर्ती घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में मदुराई पैंथर्स की ओर से खेलते हुए वरुण पर क्रिकेट के पंडितों की नजर पड़ी थी। इस टूर्नामेंट में 10 मैच खेलते हुए वरुण ने सिर्फ 4.7 की इकोनॉमी से रन खर्च थे जो इन्हें और गेंदबाजों से अलग बनाता है। इस प्रदर्शन के चलते ही वह तमिलनाडु की टीम में जगह बनाने में सफल हुए थे।

IPL Auction 2019: Varun Chakravarthy's cricket Journey, From Architect to Cricketer| वनइंडिया हिन्दी
वरूण चक्रवर्ती: एक अलग किस्म का गेंदबाज

वरूण चक्रवर्ती: एक अलग किस्म का गेंदबाज

एक गेंदबाज के रूप में वरूण को उनकी विविधता बहुत खास बनाती है। वे एक ही ओवर में 6 किस्म की गेंद फेंकने की काबिलियत रखते हैं। वरूण चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नेट में गेंदबाजी किया करते थे। इस बारे में बात करते हुए वरूण ने बताया, 'मैं चार से पांच तरह की विविधता पर गेंदबाजी कर रहा हूं। एक अंदर आती है, एक बाहर जाती है, एक सीधी रहती है, जबकी एक प्लिपर होती है और एक जूटर। मैं और एक अलग तरह की गेंद पर भी काम कर रहा हूं।' इसमें कोई शक नहीं कि वरूण आईपीएल में धमाल मचाने वाले गेंदबाज साबित हो सकते हैं।

कौन हैं वरूण चक्रवर्ती, क्या रहा उनका सफर

कौन हैं वरूण चक्रवर्ती, क्या रहा उनका सफर

वरूण ने 13 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और वे 17 साल की उम्र तक वे एक विकेटकीपर बल्लेबाज हुआ करते थे। बाद में क्रिकेट में मनमाफिक चयन ना मिलने के चलते उन्होंने खेल छोड़कर आर्किटेक्टर में डिग्री हासिल कर ली। हालांकि इस दौरान उनके अंदर का क्रिकेटर लगातार बेचैन रहा, इसलिए इस दौरान भी वे लगातार टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते रहे। इसी बीच उन्होंने सीम बॉलिंग करनी शुरू कर दी थी। लेकिन घुटने की चोट ने उनको स्पिनर बनने पर मजबूर कर दिया और यही से शुरू हुई उनकी गेंदों में एक के बाद एक नया अस्त्र जुड़ने की कहानी।

विराट की 'नाक में दम' करने वाले खिलाड़ी को पंजाब ने 7.4 करोड़ में खरीदा, ऐसी बनी है टीम

वेरिएशन का खजाना- ये गेंदें फेंकने में माहिर

वेरिएशन का खजाना- ये गेंदें फेंकने में माहिर

चोट से वापसी करते ही वरूण ने जुबली क्रिकेट क्लब को साइन किया। साल 2017-18 में उन्होंने केवल 8.26 की औसत से 31 विकेट हासिल किए। जबकी उनका इकॉनोमी रेट केवल 3 रहा। आपको बता दें कि हम एक दिनी खेल की बात कर रहे हैं। वरूण के खुद के अनुसार उनके पास कुल 7 तरह की वेरिएशन हैं। जिनमें- ऑफ ब्रेक, लेग ब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉपस्पिनर, यार्कर की तरह स्लाइड करती हुई एक गेंद जो बल्लेबाजों के पैरों की अंगुलियों पर पड़ती है।

पहले से ही चुने जाने का भरोसा

पहले से ही चुने जाने का भरोसा

इसके बाद वरूण ने चेन्नई लीग की फर्स्ट डिवीजन में धमाल मचाया जिसका फायदा उनको 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के चयन में मिला। इस ट्रॉफी में भी केवल 4.23 के इकोनमी रेट के साथ 22 विकेट चटकाए थे। इसके बाद वरूण ने मुंबई इंडियंस के ट्रायल में भी भाग लिया। वहां उनसे डेथ ओवर्स में काफी मुश्किल हालातों में गेंदबाजी करने को कहा गया। वरूण ने यहां भी स्थापित बल्लेबाजों को खासा परेशान करके इतना आत्मविश्वास पा लिया था कि उन्होंने कहा, 'मैंने मुंबई इंडियंस के लिए ट्रायल में बढ़िया काम किया। मुझे विश्वास है कि कोई ना कोई टीम नीलामी में मुझे चुन लेगी।'

हरभजन सिंह ने वरूण के लिए की भविष्यवाणी

आपको बता दें कि पिछले साल वरूण ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नेट पर अभ्यास कराया था। तब ही भज्जी की नजर उन पर पड़ी थी उस समय ही हरभजन समझ गए थे कि ये खिलाड़ी आने वाले समय में ना केवल आईपीएल बल्कि भारत की ओर से खेलता दिखाई देगा। हरभजन सिंह ने वरूण की तारीफ करते हुए ट्वीट भी किया कि ये लड़का वरूण चक्रवर्ती इतनी क्षमता रखता है कि एक दिन भारत की ओर से खेलगा। चयनकर्ताओं को उन पर नजर रखनी चाहिए। वे फास्ट और प्यूरियर्स किस्म का स्पिनर है..एक और रहस्यमयी गेंदबाज।

Story first published: Wednesday, December 19, 2018, 20:10 [IST]
Other articles published on Dec 19, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X