तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कोहली को याद आए स्कूल के दिन, बोले- मैथ में 100 में से आते थे सिर्फ इतने नंबर

Virat Kohl says till 2012, opposition team didn't fear or respect for me | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली आज मैदान पर रनों का अंबार लगाने के लिए जाने जाते हैं। उनके बल्ले से जब भी रन निकले तो किसी रिकाॅर्ड का टूटना और बनना तय होता है। कोहली ने हाल ही में विंडीज दाैरे पर टीम को तीनों फाॅर्मेट की बिना कोई मैच गंवाए सीरीज जितवाई। अब उनकी नजरें साउथ अफ्रीका टीम को पस्त करने पर हैं जो भारत पहुंच चुकी है। लेकिन इससे पहले कोहली को अपने स्कूल के दिन याद आ गए।

 मैथ में आते थे इतने नंबर

मैथ में आते थे इतने नंबर

कोहली ने बताया कि स्कूल के दिनों में मैथ ने उनकी बहुत मुश्किलें बढ़ाई हैं। कोहली का कहना है कि इतनी मेहनत तो क्रिकेट के लिए भी नहीं की जितनी 10वीं कक्षा में मैथ में पास होने के लिए की थी। अमेरिकी पत्रकार ग्राहम बेनसिंगर के शो में कोहली ने कहा, 'मैथ में हमारे यहां अधिकतम 100 नंबर आ सकते थे। मेरे तीन नंबर आते थे। मैं मैथ में इतना अच्छा था। मुझे समझ नहीं आता था कि कोई आखिर मैथ पढ़ना ही क्यों चाहता है। मुझे इसकी मुश्किलें समझ में नहीं आती थी, मैंने उन फॉर्मूलों को जीवन में कभी इस्तेमाल नहीं किया।'

ऋषभ पंत का बयान, 'धोनी से सीख रहा हूं, उनकी बराबरी नहीं कर सकता'

खेल आता था समझ

खेल आता था समझ

कोहली ने कहा, 'मैंने कभी खुद को गणित के साथ जोड़ नहीं पाया। मुझे खेल समझ आता था और वही मेरे काम आया।' कोहली ने कहा कि वह सिर्फ किसी तरह 10वीं क्लास में पास होना चाहते थे। कोहली ने कहा कि वह जानते थे कि 10वीं के बाद आप अपनी पसंद के विषय चुन सकते हैं। कोहली ने मजाक में कहा कि इसके बाद उन्होंने क्रिकेट में इतनी मेहनत की ताकि उन्हें दोबारा एग्जाम ने देना पड़े।

18 साल बाद इंग्लैंड की धरती से ऑस्ट्रेलिया ने वापस हासिल की एशेज

2012 में दिया फिटनेस की ओर ध्यान

2012 में दिया फिटनेस की ओर ध्यान

इससे पहले कोहली ने बेनसिंगर को बताया कि कैसे फिटनेस उनकी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई। कोहली ने कहा, 'जब हम 2012 में ऑस्ट्रेलिया से वापस आए थे तो मैंने हममें और ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी अंतर महसूस किया था। मैंने समझा कि अगर हम अपने खेलने, ट्रेनिंग करने और खाने के तरीके में बदलाव नहीं करते हैं तो हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों से नहीं लड़ सकते। मैं खुद को बेस्ट बनाना चाहता था इसलिए उसी हिसाब से मेरे रवैये में भी बदलाव होता चला गया।'

Story first published: Monday, September 9, 2019, 11:04 [IST]
Other articles published on Sep 9, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X