तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कुलदीप यादव ने माना, रविंद्र जडेजा की उपस्थिति में 'कुलचा' के लिए जगह पाना बहुत मुश्किल

नई दिल्लीः कुलदीप यादव ने 2017 में विभिन्न फॉर्मेटो में अपना डेब्यू किया था और वे ऐसे केवल दूसरे भारतीय और दुनिया के तीसरे स्पिनर बने जिन्होंने सभी फॉर्मेट में 5 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव की मास्टर क्लास यहीं पर ही खत्म नहीं हुई क्योंकि उन्होंने जनवरी 2020 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में एक और उपलब्धि हासिल की जब वे 100 वनडे अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरा करने वाले सबसे तेज स्पिनर बन गए। उन्होंने भारत के लिए सबसे कम पारियों में यह कारनामा दोहराया था।

जडेजा और कुलचा में चुनना में हमेशा मुश्किल- यादव

जडेजा और कुलचा में चुनना में हमेशा मुश्किल- यादव

अब हालांकि स्थिति अलग है और कुलदीप यादव टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह भी नहीं बना पाते हैं। हाल ही में यजुवेंद्र चहल ने इस बात पर रोशनी डाली थी कि रविंद्र जडेजा की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में वापसी के चलते कुलदीप यादव और चहल की जोड़ी अब टीम में जगह नहीं बना पाती है क्योंकि संयोजन उस हिसाब से नहीं फिट बैठता है। चहल की इस बात से कुलदीप यादव ने इत्तेफाक जताया है। वेबसाइट क्रिकट्रैकर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "हां, टीम संयोजन काफी महत्वपूर्ण है और मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि जडेजा बल्लेबाजी में काफी गहराई लेकर आते हैं। वह गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देते हैं। इसलिए मुझे इसलिए जडेजा और हममें से किसी को चुनना बहुत ही मुश्किल होता है।"

इस खिलाड़ी की वजह से नहीं मिलती टीम में कुलचा को जगह, युजवेंद्र चहल ने लिया नाम

कुलदीप ने कहा, मुझे अधिक मैच खेलने चाहिए थे

कुलदीप ने कहा, मुझे अधिक मैच खेलने चाहिए थे

पिछले 2 सालों में अपनी खराब परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर यह महसूस करते हैं कि उनको और अधिक मैच खेलने चाहिए थे क्योंकि इसी के चलते ही आपकी लय और आत्मविश्वास दोनों बना रहता है। जब आप लगातार खेलते हो तो आप हमेशा ऊंचे विश्वास के साथ खेलते हो लेकिन पिछले दो साल थोड़े दिक्कत भरे रहे हैं। कुलदीप आगे कहते हैं, "मुझे टीम के संयोजन के चलते मौका नहीं मिला और कई बार आपको अपने स्थान का बलिदान देना पड़ता है। हालांकि कुछ मैच मेरे पक्ष में नहीं गए लेकिन आपको हमेशा मेहनत करनी होगी और अपनी लय को बरकरार रखना होगा क्योंकि आपका टाइम कभी भी आएगा।"

'कोहली और शास्त्री दोनों करते हैं सपोर्ट'

'कोहली और शास्त्री दोनों करते हैं सपोर्ट'

हालांकि वे मानते हैं कि टीम मैनेजमेंट उनके लिए काफी सपोर्ट भरा रहा है। चाहे वे विराट कोहली हो या फिर रवि शास्त्री, वे लगातार कुलदीप यादव के सपोर्ट में रहते हैं। कुलदीप युवाओं के लिए बताते हैं कि इस तरह के तनाव और दबाव से उबरने के लिए आपको अपने बचपन के कोच से बात करनी चाहिए। इसके अलावा लगातार कठिन मेहनत करनी चाहिए। चीजों के बारे में शिकायत करने की जगह सकारात्मक रहना जरूरी है।

कुलदीप यादव श्रीलंका के खिलाफ आने वाले टूर के लिए तैयारियां कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के चलते वे बाहर तो जाकर प्रैक्टिस नहीं कर पाते लेकिन घर में ही उन्होंने जिम बनाया हुआ है जहां पर वे कड़ी मेहनत करते हैं और थोड़ी बहुत सैडो बॉलिंग भी कर लेते हैं।

Story first published: Thursday, May 27, 2021, 16:03 [IST]
Other articles published on May 27, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X