तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'किसी को तो जवाब देना होगा', संगकारा ने मांगा 258 लोगों की माैत का हिसाब

नई दिल्ली। श्रीलंका को फिर वो दिन याद आ गया जब उनका देश बम धमाकों से सहम उठा था। यहां हर साल मनाया जाने वाला ईस्टर त्योहार इस बार लोगों के लिए एक बुरे सपने जैसा बना है। पिछले साल ईस्टर संडे पर श्रीलंका में बम धमाकों में 258 लोगों की माैच हुई थी जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस घटना को याद कर आज भी श्रीलंकाई लोग कांप उठते हैं। दिग्‍गज क्रिकेटर कुमार संगकारा ने सालभर बाद ईस्‍टर के मौके पर उस दिन को याद करते हुए पीड़ित लोगों को इंसाफ दिलाने की बात कही है।

कोहली का मुरीद हुआ ये दिग्गज क्रिकेटर, बताया उनकी सफलता का राजकोहली का मुरीद हुआ ये दिग्गज क्रिकेटर, बताया उनकी सफलता का राज

संगकारा ने खुशी के इस त्‍योहार पर ट्वीट करके कहा कि वह उन परिवारों के दर्द में साथ हैं, जिन्‍होंने अपनो को खोया। संगकारा ने ट्वीट किया, ''हम सब पर एक साल दुख की बात है कि हम खोए हुए परिवारों के दर्द को साझा करते हैं। हम आपके साथ हैं और आपके लिए खड़े हैं। हमें याद है। इतने सारे सवाल अभी भी अनुत्तरित हैं, मगर किसी को तो जवाब देना होगा।''

सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने बताया अपने फेवरेट ऑलराउंडर का नामसचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने बताया अपने फेवरेट ऑलराउंडर का नाम

पिछले साल 21 अप्रैल को श्रीलंका में उस समय इस कायराना हरकत को अंजाम दिया गया, जब लोग ईस्‍टर संडे मना रहे थे। कई जगहों पर हुए विस्‍फोट ने कई चर्च और होटल को बर्बाद कर दिया। इस हमले में 258 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी, जबकि 500 से अधिक लोग घायल हो गए थे। एक स्थानीय आतंकवादी समूह जिसे नेशनल तौहीद जमात कहा जाता है, ने विनाशकारी हमलों की जिम्मेदारी ली थी। हमले के बाद इस देश में चार महीने तक आपातकाल रहा था।

IPL के लिए बेताब थे धोनी, टीम के साथी बोले- पिछले 10 साल में ऐसी ट्रेनिंग करते नहीं देखाIPL के लिए बेताब थे धोनी, टीम के साथी बोले- पिछले 10 साल में ऐसी ट्रेनिंग करते नहीं देखा

अप्रैल से अगस्त तक चार महीने की अवधि के लिए द्वीप राष्ट्र को आपातकाल की स्थिति में रखा गया था। श्रीलंकाई पुलिस ने तब कहा था कि अप्रैल में द्वीप देश में ईस्टर संडे बम विस्फोट के सिलसिले में 293 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था।

IPL 2020 कराना है तो फिर से तैयार करना होगा क्रिकेट कैलेंडर, पूर्व भारतीय कप्तान ने गिनाये कारणIPL 2020 कराना है तो फिर से तैयार करना होगा क्रिकेट कैलेंडर, पूर्व भारतीय कप्तान ने गिनाये कारण

पिछले साल जहां विस्‍फोट के कारण ईस्‍टर संडे की खुशी मातम में बदल गई थी, वहीं इस बार कोरोना वायरस के कारण लोग पहले की तरह इसका जश्‍न नहीं मना पाए।

वसीम जाफर ने चुनी मुंबईकर्स की दमदार इलेवन, रोहित-गावस्कर को मिली ओपनिंगवसीम जाफर ने चुनी मुंबईकर्स की दमदार इलेवन, रोहित-गावस्कर को मिली ओपनिंग

Story first published: Monday, April 13, 2020, 14:03 [IST]
Other articles published on Apr 13, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X