तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

KXIP vs RCB: केएल राहुल ने ठोंका ताबड़तोड़ शतक, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2020
Photo Credit: BCCI/IPL
IPL 2020, RCB vs KXIP: KL Rahul beats Sachin Tendulkar's record in the IPL| Oneindia Sports

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग आईपीएल का 13वां सीजन जारी है और लीग के छठे मैच में आज किंग्स इलेवन पंजाब की टीम दुबई के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच खेलने उतरी। आरसीबी की टीम ने आज के मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजी के लिये किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को बुलाया। दुबई में खेले जा रहे इस मैच के दौरान पंजाब की टीम ने शानदार शुरुआत की और आईपीएल करियर में दूसरा शतक लगाया।

और पढ़ें: पीसीबी से परेशान होकर 25 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने लिया संन्यास

इस शतक के साथ ही केएल राहुल ने आईपीएल के इतिहास में सचिन तेंदुलकर के 8 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। केएल राहुल ने आरसीबी के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए 69 गेंदों में 132 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 206 रनों के स्कोर तक ले गये।

और पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर कोच लैंगर ने भारत को दी चेतावनी, कहा- आसान समझने की भूल न करें

केएल राहुल ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

केएल राहुल ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

केएल राहुल ने पंजाब के लिये शानदार शुरुआत की और आज के मैच में 2 रन बनाते के साथ ही आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लिया है। इसके साथ ही केएल राहुल ने सचिन तेंदुलकर के 8 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया और आईपीएल में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने यह कारनामा अपनी 60वीं पारी के दौरान किया जबकि सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए अपनी 63वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था। वहीं ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 48 पारियों में इस आंकड़े को पार किया था।

केएल राहुल ने पूरे किये 2100 रन

केएल राहुल ने पूरे किये 2100 रन

इस मैच के दौरान केएल राहुल ने 62 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्के की मदद से अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाया और आईपीएल में अपने 2100 रन पूरे कर लिये हैं। आज की पारी के बाद केएल राहुल के आईपीएल में 2130 रन हो गये हैं। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हो गये हैं।

वह आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में पांचवे नंबर पर पहुंच गये हैं। आईपीएल में 2 शतक लगाने वाले खिलाड़ियोंं में केएल राहुल के साथ इस स्थान पर मुरली विजय, संजू सैमसन, अजिंक्य रहाणे, ब्रैंडन मैकलम और वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल है।

सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में क्रिस गेल का नाम आता है जो कि 6 शतक के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं। वहीं कप्तान विराट कोहली 5 शतक के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। वहीं डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन 4 शतक के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं। वहीं एबी डिविलियर्स 3 शतक के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं।

केएल राहुल ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड

केएल राहुल ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड

अपनी इस पारी के दौरान केएल राहुल ने बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। उन्होंने डेविड वॉर्नर की ओर से पिछले साल बतौर कप्तान 126 रन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पंजाब के लिये नाबाद 132 रन बनाये और यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

उल्लेखनीय है कि केएल राहुल को उनकी पारी के दौरान 2 बार जीवनदान भी मिला। कप्तान विराट कोहली ने पहले 83 रन के स्कोर पर और फिर 89 के स्कोर पर दूसरा कैच छोड़ा जिसके बाद राहुल ने 49 रन और बनाये।

Story first published: Friday, September 25, 2020, 18:32 [IST]
Other articles published on Sep 25, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X