तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020: हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले पंजाब के दिग्गज खिलाड़ी के पिता की हुई मौत

IPL 2020
Photo Credit: BCCI/IPL

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया के सबसे शानदार क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक माना जाता है और इसे ऐसा इसलिये कहा जाता है क्योंकि इसमें खेलने वाले खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के जरिये इसे महान बनाते हैं। शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के एक दिग्गज खिलाड़ी ने भी कुछ ऐसा किया जिसने बता दिया कि आखिरकार क्यों इस टूर्नामेंट में इतना कुछ देखने को मिलता है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेले गये इस मैच में पंजाब की टीम को टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने आना पड़ा। इस दौरान पंजाब की टीम के लिये केएल राहुल के साथ मनदीप सिंह बल्लेबाजी करने उतरे।

मनदीप सिंह ने 17 रनों की छोटी पारी खेली और संदीप शर्मा की गेंद पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गये। मनदीप शर्मा भले ही अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाये लेकिन इसके बावजूद उन्होंने जो किया उसने दुनिया भर के फैन्स का दिल जीत लिया।

और पढ़ें: IPL 2020: जानें क्यों नितिश राणा ने अर्धशतक लगाने के बाद लहराई अपने ससुर के नाम की जर्सी

दरअसल मनदीप सिंह शनिवार को अपने पिता की मौत के तुरंद बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और उनकी इस मेंटल स्ट्रेंथ के लिये लोग उन्हें सलाम कर रहे हैं। मनदीप सिंह के पिता हरदेव सिंह की शुक्रवार को मृत्यु हो गई और यह खबर सुनने के बाद मनदीप ने टीम का साथ नहीं छोड़ा और भारत लौटने की बजाय हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे।

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मनदीप के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिये सभी खिलाड़ियों ने काले रंग के आर्म्स बैंड पहन कर खेलने उतरी और मैच जीतने के बाद पूरी टीम ने इस जीत को मनदीप के पिता को समर्पित किया।

और पढ़ें: IPL 2020: संदीप शर्मा ने पंजाब के खिलाफ लगाया विकेटों का शतक, नाम किये कई बड़े रिकॉर्ड

गौरतलब है कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरना पड़ा, जहां पर सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी के सामने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ढेर हो गई और 7 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन ही बना पाई। वहीं रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर्स में 114 रन पर ढेर हो गई और पंजाब की टीम ने इस मैच को 12 रन से जीत लिया।

Story first published: Sunday, October 25, 2020, 4:59 [IST]
Other articles published on Oct 25, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X