तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

बेरुत धमाके से सहमा खेल जगत, कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने जताया शोक

Beirut explosion: Virat Kohli to Sania Mirza reacted after massive explosions | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। लेबनान की राजधानी बेरूत के बंदरगाह पर हुए 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट में हुए धमाके से काफी बड़ी मात्रा में तबाही देखने को मिली है। हालत यह है कि बेहद खूबसूरत दिखने वाला यह शहर फिलहाल खंडहर में तब्दील हो गया है, गलियों में धुआं ही धुंआ देखने को मिल रहा है तो कई इमारतें जर्जर हो गई हैं। इस विस्फोट की वजह से अब तक 78 लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है तो वहीं पर 4000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इसकी संख्या में अभी लगातार वृद्धि जारी है।

और पढ़ें: IPL से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बताया- एक कप्तान के लिये क्या है सबसे मुश्किल काम

वहीं बेरुत में हुई इस दुर्घटना पर खेल जगत से जुड़ी हस्तियों ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दुख जाहिर किया है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से लेकर पहलवान बजरंग पूनिया तक शामिल हैं। आइये एक नजर डालते हैं कि किसने क्या कहा।

और पढे़ं: IPL 2020 में कोरोना से बचाने के लिये BCCI का प्लान तैयार, राहुल द्रविड़ को मिला खास जिम्मा

सदमे में हैं पहलवान पुनिया

2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान भारत के लिये कुश्ती में पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया ने इस घटना पर शोक जताते हुए लिखा कि वह इस दुर्घटना से बेहद दुखी हैं। इस घटना की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं, ऐसे में हम सबको वहां के लोगों के लिये प्रार्थना करनी चाहिये।

दिल तोड़ने वाली हैं तस्वीरें

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस घटना पर शोक जताते हुये लिखा कि यह तस्वीरें दिल तोड़ने वाली हैं। इस धमाके के बाद मैं सहमा हुआ हूं। लेबनान के लोगों के साथ मेरी संवेदनायें और प्रार्थना हैं।

सानिया मिर्जा ने भी जताया दुख

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी इस मौके पर सोशल मीडिया का सहारा लेकर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर बेरुत के साथ टूटे हुए दिल का इमोजी शेयर किया है।

जान का नुकसान बेहद दुखदायी

वहीं भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने भी इस घटना पर दुख जताया है और लिखा है कि जान का नुकसान हमेशा सबसे दुखदायी होता है। मेरी गहरी संवेदनायें लोगों के साथ, लेबनान और वहां के लोगों के लिये मेरी प्रार्थना।

Story first published: Thursday, August 6, 2020, 15:21 [IST]
Other articles published on Aug 6, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X