तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कोहली का मुरीद हुआ ये दिग्गज क्रिकेटर, बताया उनकी सफलता का राज

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विरार कोहली के खेल का हर कोई मुरीद है। गेंदबाज कोई भी, कोहली उसपर दवाब बनाना अच्छी तरह से जानते हैं। उन्हें आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ी बात है। कोहली में रनों की भूख है, यही भूख उन्हें लगातार बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए प्रेरित करती है। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान नासिर हुसैन भी कोहली में दिखती जीत की ललक और रनों की भूख से हैरान हैं। उन्होंने इसे कोहली की सफलता बताया है।

सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने बताया अपने फेवरेट ऑलराउंडर का नामसचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने बताया अपने फेवरेट ऑलराउंडर का नाम

नासिर ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल के कार्यक्रम 'क्रिकेट कनेक्ट' में कहा, ''मेरा मानना है कि उनके सफल होने में उनकी रन बनाने की भूख और जीतने की ललक काफी महत्वपूर्ण है। मैंने उन्हें फुटबॉल खेलते देखा है। भारतीय टीम जब प्रैक्टिस के दौरान फुटबॉल खेलती है, तब कोहली का खेल देखने लायक होता है। कोहली मैच से पहले फुटबॉल खेलकर प्रैक्टिस करते हैं, तो उन्हें देखकर लगता है जैसे वे क्रिकेट मैच की नहीं बल्कि फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल की तैयारी कर रहे हैं या फिर प्रीमियर लीग का आखिरी मुकाबला खेल रहे हों।''

IPL के लिए बेताब थे धोनी, टीम के साथी बोले- पिछले 10 साल में ऐसी ट्रेनिंग करते नहीं देखाIPL के लिए बेताब थे धोनी, टीम के साथी बोले- पिछले 10 साल में ऐसी ट्रेनिंग करते नहीं देखा

नासिर ने कहा, ''कोहली इसी ऊर्जा को क्रिकेट में भी लेकर जाते हैं, इसलिए वे रन चेज करने के मामले में शानदार हैं। उनका पूरा ध्यान मैच निकालने पर होता है, और आप भी उन्हें ऐसी स्थिति दे देते हैं, जहां से वे मैच आसानी से निकाल देते हैं। मैच जीतने की ललक उनसे ज्यादा किसी में नहीं है। सच कहूं तो मेरा मानना है कि कोहली निजी रिकॉर्ड्स पर ध्यान नहीं देते हैं। वे सिर्फ जीत और हार के आंकड़े पर ही ध्यान देते हैं।'' नासिर ने 1999 से 2004 तक इंग्लैंड का नेतृत्व भी किया है। बता दें कि कोहली ने 86 टेस्ट में 7240, 248 वनडे में 11867 और 82 टी-20 में 2794 रन बनाए हैं।

IPL इतिहास की सबसे कामयाब टीम क्यों है चेन्नई सुपर किंग्स, शेन वाटसन ने बताया कारणIPL इतिहास की सबसे कामयाब टीम क्यों है चेन्नई सुपर किंग्स, शेन वाटसन ने बताया कारण

Story first published: Monday, April 13, 2020, 12:39 [IST]
Other articles published on Apr 13, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X