तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा T20: न्यूजीलैंड ने भारत को 40 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शाम 7 बजे से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा।

राजकोट। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट मैदान पर खेला गया। जहां न्यूजीलैंड ने भारत को 40 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। मैच में कॉलिन मुनरो ने तूफानी शतक जमाया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। वहीं धोनी न49 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि दिल्ली में खेला गया पहला मैच भारतीय टीम ने 53 रनों के बड़े अंतराल से जीता था। भारतीय टीम ने आशीष नेहरा को उनके आखिरी मैच में जीत से विदाई दी थी।

यहां पढ़ें भारत बनाम न्यूजीलैंड 2nd T20 मैच का Live Cricket Score-

10:26PM- न्यूजीलैंड ने भारत को 40 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

10:24PM- एमएस धोनी 49 रन बनाकर आउट, हार से चंद कदम दूर भारत

10:12PM- भारत को लगा छठा झटका, अक्षर पटेल 5 रन बनाकर आउट

10:09PM- आधी भारतीय टीम पवेलियन लौटी, विराट कोहली 65 रन बनाकर आउट। 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 125/5

10:00PM- भारत के हाथ से खेल निकलता हुआ। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 112/4, कोहली-धोनी क्रीज पर।

9:48PM- कोहली ने लगाई शानदार फिफ्टी, भारत का स्कोर 100 के करीब। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 87/4

9:38PM- ताश के पत्तों की तरह बिखरी भारतीय पारी, 1 रन बनाकर पांड्या बोल्ड, 9.1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 67/4

9:35PM- भारत को लगा तीसरा झटका, श्रेयस अय्यर 23 रन बनाकर मुनरो का शिकार। 8.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 65/3

9:22PM- पावर प्ले के 6 ओवर में भारत ने दो विकेट खोकर 40 रन बनाए। हालांकि कोहली और श्रेयस अय्यर अच्छे टच में नजर आ रहे हैं लेकिन रन गति धीमी है।

9:05PM- दूसरे ओवर में भारत को लगा पहला झटका, धवन 1 रन बनाकर आउट। ट्रेंट बोल्ट ने किया बोल्ड। कोहली की जगह अय्यर आए बल्लेबाजी के लिए।

9:02PM- जीत के लिए 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड। बल्लेबाजी के लिए आए रोहित शर्मा शिखर धवन।

8:28PM- न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए दिया 197 रनों का लक्ष्य। कीवी टीम ने मुनरो के शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 196 रन बनाए।

8:22PM- कॉलिन मुनरो ने जड़ा तूफानी शतक, बड़े स्कोर की तरफ न्यूजीलैंड। मुनरो ने 54 गेंदों में 7 ठक्कों व 6 चौकों की मदद से शतक जड़ा। ये उनका दूसरा टी20 शतक है।

8:03PM- मोहम्मद सिराज ने झटका करियर का पहला विकेट, केन विलियमसन को किया आउट। बनाए 12 रन। 15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 147/2, बल्लेबाजी के लिए आए हैं टॉम ब्रूस

7:52PM- 12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 108/1, नए बल्लेबाज कप्तान केन विलियमसन आए हैं।

7:46PM- लगातार छक्के जड़कर मुनरो ने लगाई तूफानी फिफ्टी, न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार। अक्षर पटेल द्वारा कराए गए 11वें ओर में मुनरो ने 21 रन बटोरे। हालांकि अगले ही ओवर (12वें) की पहली गेंद पर चहल ने दिलाई भारत को पहली सफलता। गुप्टिल को 45 रन पर किया आउट, न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार।

7:36PM- 9 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 72/0, मोहम्मद शिराज अपने डेब्यू मैच में खासा महंगे साबित हो रहे हैं। दो ओवर में 26 रन लुटा चुके हैं।

7:22PM- 5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 41/0, चहल के पहले ही ओवर में गुप्टिल ने लगातार छक्का, चौका और छक्का जड़ दिए।

7:12PM- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड, गुप्टिल-मुनरो की तेज शुरुआत। 3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 21/3, मोहम्मद शिराज के टी20 करियर की पहली ही गेंद पर मुनरो पर ने चौका जड़ा।

6:33PM- न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम में दो बदलाव हुए हैं। टॉम लाथम की जगह ग्लेन फिलिप्स को व टिम साउदी की जगह एडम मिल्ने को टीम में शामिल किया गया है। वहीं भारतीय टीम में आशीष नेहरा की जगह आज मोहम्मद शिराज अपना टी20 डेब्यू करेंगे।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्रूस, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), हेनरी निकोलस, कॉलिन डे ग्रैंडहाम, मिशेल सैंटनेर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज


पहले मैच में भारतीय सलामी जोड़ी ने रिकॉर्ड पार्टनरशिप करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने तूफानी अंदाज में 80-80 रन बनाए थे। अब ये दोनों बल्लेबाज एक बार फिर से फिरोज शाह कोटला के अपने प्रदर्शन को दोहराने के लिए बेताब हैं।

यहां पढ़ें मैच प्रीव्यूः-
वनडे सीरीज जीतने के बाद टी20 सीरीज जीतने की बारी
बता दें कि वनडे सीरीज में 2-1 से न्यूजीलैंड को मात देने के बाद भारतीय टीम टी20 सीरीज में भी जीत दर्ज करना चाहेंगी। पहला वनडे 6 विकेट से हारने के बाद भारत ने दूसरा व तीसरा वनडे शानदार तरीके से जीता था। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं ले रही है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि उसे पहले ही वनडे मैच में मुंह की खानी पड़ी थी। अब अगर भारतीय टीम राजकोट टी20 जीत लेती है तो वह पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई टी20 सीरीज जीतेगी।

तो फिर से होगी रनों की बरसात, राजकोट स्टेडियम बल्लेबाजों की है पसंद
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में रनों की बारिश होनी तय है। इस स्टेडियम में एक मुकाबला खेला गया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 201 रन बनाए थे और टीम इंडिया ने उसे दो बॉल पहले ही जीत लिया था। बता दें कि सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में दुनिया के किसी भी स्टेडियम से ज्यादा रन रेट से रन बने हैं। राजकोट में रन रेट 10.15 है। ऐसे में एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाजों का गरजना तय है। खासतौर पर रोहित शर्मा और शिखर धवन का। धवन को कहा जाता है कि वह वनडे में तो रन बनाते हैं लेकिन टी20 में उनके आंकड़े उतने अच्छे नहीं है। लेकिन पहले मैच में उन्होंने सभी का मुंह बंद करते हुए जता दिया कि गब्बर का बल्ला क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में रन उगल सकता है।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:21 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X