तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

महेला जयवर्धने को श्रीलंका टीम से हुई नफरत, इस खिलाड़ी पर लगा राजनीति करने का आरोप

नई दिल्ली। महेला जयवर्धने(Mahela Jayawardene) ने अपने क्रिकेट करियर के दाैरान श्रीलंका क्रिकेट टीम(Sri Lanka Cricket Team) को अर्श तक ले जाने का काम किया। लेकिन माैजूदा समय में टीम की हालत ऐसी हो चुकी है कि नामी खिलाड़ियों के संन्यास लेते ही वह अर्श से फर्श तक पहुंच चुकी है। आईसीसी विश्व कप(ICC World Cup) भी आ गया लेकिन यह टीम अभी भी खुद को संभाल नहीं सकी। अन्य टीमों के रिटायर हुए खिलाड़ी दोबारा अपनी टीम के लिए काम करते हैं लेकिन जयावर्धने ने श्रीलंका टीम की फिलहाल को भी मदद करने में हामी नहीं भरी। जयवर्धने के अनुसार, टीम में राजनीति चल रही है जिस कारण उथप-पुथल मची हुई है।

किस्सा खेल का- जब 1996 वर्ल्ड कप में दर्शकों ने स्टेडियम में लगा दी आगकिस्सा खेल का- जब 1996 वर्ल्ड कप में दर्शकों ने स्टेडियम में लगा दी आग

टीम से हुआ मोहभंग

टीम से हुआ मोहभंग

महेला जयवर्धने को विश्व कप अभियान के लिए श्रीलंकाई टीम से जुड़ने से ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि देश में क्रिकेट की जो आज हालत है, उसके कारण इस खेल से उनका मोहभंग हो गया है। क्रिकइंफो वेबसाइट ने जयवर्धने के हवाले से लिखा, ‘मुझे निमंत्रण दिया गया था, लेकिन इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण मेरे पास और कई अन्य काम हैं। मुझसे जिस भूमिका की उम्मीद की गई थी, मैं उसे समझ नहीं पाया हूं। अब मुझे इसमें शामिल करने का कोई मतलब नहीं है। टीम चुन ली गई है और अब सबकुछ हो चुका है। अब मेरे लिए इसमें कोई जगह नहीं है।'

इस खिलाड़ी पर लगा राजनीति लाने का आरोप

इस खिलाड़ी पर लगा राजनीति लाने का आरोप

जयवर्धने ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, चमारा कपूगेडरा और दिमुथ करुणारत्ने को कप्तान बनाया गया। उन्होंने कहा, ‘मैंने और कुमार (संगकारा) ने केवल यही सलाह दी थी कि एंजेलो को क्रिकेट में राजनीति नहीं लानी चाहिए थी। उन्हें एक मजबूत कप्तान बनने की जरूरत थी लेकिन उन्होंने क्रिकेट को राजनीति से जोड़ दिया। उन्होंने अन्य लोगों को यह अधिकार दे दिया कि वे निर्णय लें।'

दिनेश कार्तिक बोले- अच्छा हूं या बुरा, पर लोग मेरी बातें करते रहते हैं

जयवर्धने के दिए सुझाव पर नहीं हुआ अमल

जयवर्धने के दिए सुझाव पर नहीं हुआ अमल

41 साल के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘टीम प्रबंधन के साथ अपने छोटे से योगदान से मैं अब भी खुश हूं, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के साथ कुछ नहीं करूंगा। कुछ चीजें हैं, जिसे मैंने खुद को बताया है। मैं उनमें से नहीं हूं, जो किसी के लिए भी काम करना शुरू कर दूं, खासकर तब जब मुझे पता है कि मेरे लिए वह सही जगह नहीं है।' जयवर्धने ने इससे पहले श्रीलंका की घरेलू क्रिकेट में सुधार को लेकर अपनी योजना पेश की थी, लेकिन यह विफल रहा था। इसके अलावा उन्होंने लगातार कप्तान बदले जाने को लेकर भी अपनी निराशा जाहिर की और कहा कि ये सभी राजनीति के शिकार हुए हैं।

Story first published: Monday, May 27, 2019, 9:55 [IST]
Other articles published on May 27, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X