तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

क्या यह टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाने वाले 'कैप्टन कूल' माही के करियर का अंत है?

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम चयन के दौरान चयनकर्ताओं ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं मिली है। धोनी की जगह ऋषभ पंत को टीम में बतौर विकेटकीपर रखा गया है। रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई है। वहीं विराट कोहली को आराम दिया गया। धोनी को आराम देने की बजाए ऐसा लगता है टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट को कप्तान बनाया गया है जबकि धोनी को टीम में जगह नहीं दी गई है। शुक्रवार देर रात भारत बीसीसीआई ने विंडीज के खिलाफ टी20 और आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए टीम की घोषणा की। टीम चयन में सबकुछ सामान्य था लेकिन जब इस फेहरिस्त में धोनी का नाम नहीं था। लिस्ट को दो तीन बार पढ़ने के बाद भी धोनी का नाम नदारद दिखा और फिर जाकर विश्वास हुआ की धोनी का टीम से पत्ता कट चुका है। अब सवाल यह है कि क्या टीम इंडिया की झोली में बड़ी से बड़ी ट्रॉफी डालने वाले महेंद्र सिंह धोनी का करियर अब खत्म होने के कगार पर पहुंचे वाला है।

आंकड़ों में धोनी का करियर:

आंकड़ों में धोनी का करियर:

भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई मील के पत्थर बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने 2006 में क्रिकेट करियर का आगाज किया। भारतीय टीम ने अबतक 104 टी20 खेला है जिसमें से 93 मैचों में धोनी टीम का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 127 के स्ट्राइक रेट से 1487 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान धोनी ने 54 कैच लिए और 33 स्टम्पिंग की है।हाल के दिनों की बात करें तो बल्ले से धोनी निराश करते नजर आते हैं धोनी ने 2018 में 16 वनडे खेलते हुए 228 रन बनाए हैं। उनका औसत 28.13 का रहा है। जबकि उनका स्ट्राइक रेट 67.37 का रहा है। इंग्लैंड में धोनी ने तीन पारियों में सिर्फ 79 रन ही बनाने में सफल हुए थे। एशिया कप में धोनी ने मात्र 77 रन बनाए और इसके बावजूद भी उन्हें विंडीज के खिलाफ चुना गया जबकि दिनेश कार्तिक ने 77 रन बनाए और फिर भी टीम से बाहर रहे।

एसएसके प्रसाद से पंगा लेने का नतीजा:

एसएसके प्रसाद से पंगा लेने का नतीजा:

क्रिकेट के गलियारे में हलचल यह है कि धोनी को एमएसके प्रसाद से पंगा लेना भारी पड़ गया। दरअसल धोनी के चलते चयनकर्ताओं को शर्मसार होना पड़ा था जब महेंद्र सिंह धोनी ने झारखंड के लिए विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में खेलने से इनकार कर दिया था। जबकि मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने मैच से दो दिन पहले सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा कर चुके थे। इस घटना के बाद कहा जा रहा था कि चयनकर्ताओं और सीनियर खिलाड़ियों के बीच कोई संवाद नहीं होता। खिलाड़ी अपना कार्यक्रम खुद तय करते हैं। जबिक धोनी का कहना था कि उनके आने से टीम का संतुलन बिगड़ जाएगा और टीम पहले से ही उनके बिना अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

क्या बोले एमएसके प्रसाद:

क्या बोले एमएसके प्रसाद:

एसएसके प्रसाद ने धोनी को टीम से ड्राप किए जाने पर अपना पक्ष रखा है ने उन्होंने कहा कि धोनी के टीम से बाहर किए जाने का मतलब नहीं है कि उनका करियर खत्म हो गया है। उन्होंने आगे कहा, 'हम दूसरे विकेटकीपर की भूमिका के लिए अन्य विकेटकीपरों को देखना चाहते हैं।' मुख्य चयनकर्ता प्रसाद ने साफ कर दिया है कि धोनी को फिलहाल 'आराम' दिया गया है। लेकिन अब सवाल यही है कि क्या उन्हें दोनों टी20 सीरीज में एक में भी मौका नहीं दिया जा सकता था? धोनी को विश्व कप 2019 के लिए टीम का मुख्य विकेटकीपर बताया जा रहा था लेकिन क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में धोनी को टीम में जगह मिलेगी या नहीं, ये एक बड़ा सवाल है।

एशिया कप के बाद वनडे टीम से बाहर किए गए दिनेश कार्तिक को टी20 टीम में बरकरार रखा गया है। विंडीज के खिलाफ टीम इस प्रकार है।


रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, शादाब नदीम
ऑस्ट्रेलिया दौरे से धोनी की छुट्टी:
धोनी के प्रशंसकों के लिए निराशा भरी खबर यह है कि धोनी को विंडीज के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी जगह नहीं मिली। वहीं वाशिंगट सुंदर और शादाब नदीम को टीम में जगह दी गई है।

Pics: बेहद हॉट हैं आंद्रे रसेल की वाइफ जैसिम लोरा, तस्वीरें उड़ा देंगी आपके होश Pics: बेहद हॉट हैं आंद्रे रसेल की वाइफ जैसिम लोरा, तस्वीरें उड़ा देंगी आपके होश

आस्ट्रेलिया दौरे पर इन खिलाड़ियों के साथ जाएगी भारतीय टीम:

धवन बाहर, रोहित और पार्थिव की वापसी
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टेस्ट टीम में एक बार फिर शिखर धवन अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। लेकिन इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम से बाहर हुए रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा इंग्लैंड दौरे पर बतौर विकेटकीपर गए दिनेश कार्तिक को भी यहां मौका नहीं मिला है और उनकी जगह पार्थिव पटेल को चुना गया है।

Story first published: Saturday, October 27, 2018, 2:18 [IST]
Other articles published on Oct 27, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X