तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

महेंद्र सिंह धोनी बोले- मुझे भी गुस्सा आता है, पर मैं कंट्रोल करना जानता हूं

MS Dhoni was broken after the defeat in the WC, says I control my emotions better |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। 'कैप्टन कूल' मतलब महेंद्र सिंह धोनी। भारतीय क्रिकेट टीम में जितना भी योगदान विकेटकीपर धोनी ने दिया वो कभी ना भूला पाने समान है। शांत स्वभाव के कारण धोनी एक महान खिलाड़ी बने। विकेट के पीछे शांति से रहकर कैसे विरोधी टीम को चारों खाने चित्त किया जा सकता है, यह धोनी के अलावा शायद ही कोई कप्तान अच्छे से जानता हो। लेकिन ऐसा नहीं है कि धोनी को कभी हार का गम या फिर गुस्सा ना आया हो। बस फर्क इतना है कि धोनी उसे छुपाना जानते हैं जबकि अन्य खिलाड़ी नहीं। धोनी ने अपने इस स्वभाव को लेकर कहा कि गुस्सा उन्हें भी आता है लेकिन वो कंट्रोल करना जानते हैं।

भावनाओं को काबू में रखता हूं

भावनाओं को काबू में रखता हूं

38 साल के धोनी ने कहा, 'मैं भी आम इंसान हूं लेकिन मैं किसी अन्य व्यक्ति की तुलना में अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से काबू में रखता हूं।' धोनी ने विपरीत परिस्थितियों से पार पाने के संबंध में कहा, 'हर किसी की तरह मुझे भी निराशा होती है। कई बार मुझे भी गुस्सा आता है। लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि इनमें से कोई भी भावना रचनात्मक नहीं है।' भारत को इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद धोनी टीम से बाहर हैं। उनके संन्यास की अकटलें भी लगातार लगाई जा रही हैं, लेकिन धोनी ने अबतक इसपर अंतिम फैसला नहीं लिया है।

ऐसे करते हैं काबू

ऐसे करते हैं काबू

इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि समस्याओं का जाल बुनने के बजाय उनका समाधान ढूंढना उनके लिए कारगर साबित रहा है। उन्होंने कहा, 'इन भावनाओं की तुलना में अभी क्या करना चाहिए यह अधिक महत्वपूर्ण है। अगली क्या चीज है जिसकी मैं योजना बना सकता हूं? वह अगला व्यक्ति कौन है जिसका मैं उपयोग कर सकता हूं? एक बार जब मैं यह सोचने लगता हूं तो फिर मैं अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से काबू कर लेता हूं।'

अंतिम परिणाम से महत्वपूर्ण प्रक्रिया है

अंतिम परिणाम से महत्वपूर्ण प्रक्रिया है

धोनी ने फिर से कहा कि अंतिम परिणाम से महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। अपनी कप्तानी के दौरान वह हमेशा इस बात पर जोर देते रहे थे। उन्होंने कहा, 'अगर वह टेस्ट मैच है तो आपके पास दो पारियां होती है और आपको अपनी अगली रणनीति तैयार करने के लिए थोड़ा अधिक समय मिलता है। टी20 में सब कुछ तुरत फुरत होता है तो इसमें अलग तरह की सोच की जरूरत होती है।' उन्होंने आगे कहा कि वह एक खिलाड़ी हो सकता है जिसने गलती की या वह पूरी टीम हो सकती है। यह भी हो सकता है कि प्रारूप चाहे कोई भी हो हमने अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल नहीं किया हो।

Story first published: Thursday, October 17, 2019, 13:40 [IST]
Other articles published on Oct 17, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X